गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास

एडीएम सिटी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
उदयपुर।
संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास बुधवार को गांधी ग्राउंड में हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, नेवी के कर्नल राजेंद्र कुमार, ले.कर्नल प्रेमशंकर श्रीमाली सहित अन्य अधिकारियों एवं स्कूली अध्यापक-अध्यापिकाओं ने मौजूद रहकर व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया।
मुख्य समारोह को लेकर की गई तैयारियों का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास किया गया। एडीएम द्विवेदी ने अतिथि आगमन, ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट की सलामी, शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का कार्यक्रमों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस, एनसीसी, आरएसी (हाडी रानी) होमगार्ड, एनसीसी के सीनियर व जूनियर कैडेट्स, स्काउट गाइड की टुकड़ियों द्वारा परेड, छात्र-छात्राओं का व्यायाम प्रदर्शन, विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं सामूहिक राष्ट्रगान आदि का पूर्वाभ्यास किया।
केबिनेट मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस समारोह शनिवार 26 जनवरी को जिले भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउण्ड प्रांगण में आयोजित होगा। इसमें जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। परेड के पश्चात राज्यपाल के संदेश का पठन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र वितरित किए जाएंगे। समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां होंगी। इन झांकियों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा।

Related posts:

कलक्टर ने किया सेटेलाइट अस्पताल हिरण मगरी का निरीक्षण

देश के युवा महाराणा प्रताप के हाथी रामप्रसाद से सर्वस्व न्योछावर करने की जीवंत प्रेरणा लें : डॉ. लक्...

TTK Prestige announces the launch of the Prestige Xclusive Flagship Store at Udaipur

पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाए

डॉ. पृथ्वीराज चौहान स्टार 2020 सर्टिफिकेट से सम्मानित

साई तिरूपति विवि के रजिस्ट्रार देवेन्द्रकुमार जैन को पीएच.डी.

सहायक प्रशासनिक अधिकारी बुनकर की सेवानिवृत्ति पर विदाई

नागौरी व लढा को जयप्रकाश नारायण स्मृति में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय अवार्ड देकर पूर्व राष्ट्रपति कर...

Vedanta Udaipur World Music Festival and Hindustan Zinc Limited together launch the Vedanta Talent H...

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. निशांत अश्वनी ने MRCP (Neurology) UK परीक्षा में सफलता पाकर न्यूरोलॉजी में ...

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने देवास के खातेगांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया

गीतांजली में दम्पत्ति ने लिया देहदान संकल्प