गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास

एडीएम सिटी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
उदयपुर।
संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास बुधवार को गांधी ग्राउंड में हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, नेवी के कर्नल राजेंद्र कुमार, ले.कर्नल प्रेमशंकर श्रीमाली सहित अन्य अधिकारियों एवं स्कूली अध्यापक-अध्यापिकाओं ने मौजूद रहकर व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया।
मुख्य समारोह को लेकर की गई तैयारियों का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास किया गया। एडीएम द्विवेदी ने अतिथि आगमन, ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट की सलामी, शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का कार्यक्रमों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस, एनसीसी, आरएसी (हाडी रानी) होमगार्ड, एनसीसी के सीनियर व जूनियर कैडेट्स, स्काउट गाइड की टुकड़ियों द्वारा परेड, छात्र-छात्राओं का व्यायाम प्रदर्शन, विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं सामूहिक राष्ट्रगान आदि का पूर्वाभ्यास किया।
केबिनेट मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस समारोह शनिवार 26 जनवरी को जिले भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउण्ड प्रांगण में आयोजित होगा। इसमें जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। परेड के पश्चात राज्यपाल के संदेश का पठन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र वितरित किए जाएंगे। समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां होंगी। इन झांकियों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा।

Related posts:

मुनि सुरेशकुमार ने श्रावक समाज से मांगी आत्महत्या नहीं करने के संकल्प की भेंट
ज्ञानशाला का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
पिम्स हॉस्पिटल में थोरेकोस्कॉपी तकनीक द्वारा छाती में भरे तरल पदार्थ व गाँठ का सफल उपचार
इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा
उदयपुर में 10वां अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह
दिव्यांगों संग धूमधाम से मनाया सावन उत्सव
डाइनआउट उदयपुर के डाइनर्स की खुशियों को बढ़ाएगा, कंपनी ने झीलों के शहर में अपने संचालन का दायरा बढ़...
स्वास्थ्य सेवाएँ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए : ओम बिरला
एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेंट शिविर में 71 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन
SUNDELI, a young B2B brand has tied up with NAVITAS Solar as their sole distributor in Rajasthan
राजस्थान दिवस पर प्रदेश को दुनिया के तीसरे एवं देश का दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
रैडिको खेतान की ओर से बड़ा लॉंच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *