गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास

एडीएम सिटी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
उदयपुर।
संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास बुधवार को गांधी ग्राउंड में हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, नेवी के कर्नल राजेंद्र कुमार, ले.कर्नल प्रेमशंकर श्रीमाली सहित अन्य अधिकारियों एवं स्कूली अध्यापक-अध्यापिकाओं ने मौजूद रहकर व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया।
मुख्य समारोह को लेकर की गई तैयारियों का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास किया गया। एडीएम द्विवेदी ने अतिथि आगमन, ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट की सलामी, शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का कार्यक्रमों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस, एनसीसी, आरएसी (हाडी रानी) होमगार्ड, एनसीसी के सीनियर व जूनियर कैडेट्स, स्काउट गाइड की टुकड़ियों द्वारा परेड, छात्र-छात्राओं का व्यायाम प्रदर्शन, विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं सामूहिक राष्ट्रगान आदि का पूर्वाभ्यास किया।
केबिनेट मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस समारोह शनिवार 26 जनवरी को जिले भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहर के चेतक सर्कल स्थित गांधी ग्राउण्ड प्रांगण में आयोजित होगा। इसमें जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। परेड के पश्चात राज्यपाल के संदेश का पठन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र वितरित किए जाएंगे। समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां होंगी। इन झांकियों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा।

Related posts:

जिंक की समाधान परियोजना के तहत् लंपी रोग से पशुधन बचाने में किया सहयोग

Intellect launches eMACH.ai-composed Intellect Digital Core for Cooperative Banks 

चार मित्रों की 15 साल की दोस्ती और अनुभव ने ‘फूड अड्डा’ से दी देश को नये स्वाद की सौगात

जीआर क्रिकेट एकेडमी ने टाइटंस क्लब को 69 रन से हराया

तंबाकू निषेध कार्यशाला आयोजित

उदयपुर जिले में निर्विरोध चुनाव जीतने का युग समाप्त

5 साल से कम उम्र के बच्चों में फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 7 गुना ज्यादा रहता है

JK TYRE DEVELOPS PCR TYRE WITH80% SUSTAINABLE, RECYCLED & RENEWABLE MATERIAL

हिन्दुस्तान जिंक के ‘ऊंची उड़ान’ कार्यक्रम ने दिये पर, सपनों ने भरी उड़ान

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में इस वर्ष लाभान्वित हो रहे 1400 से अधिक विद्यार्थी

श्रीजी प्रभु को आरोगाया सवा लाख आम का भोग

दिव्यांगजन स्वावलम्बन यात्रा का किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *