फ्लिपकार्ट की आगामी त्‍योहारी सीज़न के मद्देनजर, अपनी सप्‍लाई चेन को मजबूत बनाने की तैयारी

उदयपुर : भारत के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने त्‍योहारी सीज़न के दौरान लाखों उपभोक्‍ताओं की बढ़ती जरूरतों के मद्देनज़र देशभर में अपनी सप्‍लाई चेन को मजबूत बनाने के साथ-साथ इसमें विस्‍तार किया है। फ्लिपकार्ट के इस कदम सेऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के साथ-साथ लाखों एमएसएमईविक्रेताओंकारीगरों एवं किराना स्‍टोर्स को बाजारों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस मकसद सेफ्लिपकार्ट ने देशभर में असमछत्‍तीसगढ़गुजरातहरियाणाकर्नाटकमहाराष्‍ट्रओडिशापंजाबराजस्‍थानतमिलनाडुतेलंगाना तथा पश्चिम बंगाल में 36 नए बड़े फुलि‍फलमेंट एवं सोर्टेशन सेंटर स्‍थापित किए हैं।

इसके अलावाफ्लिपकार्ट ने देशभर में 1,000 से अधिक नए डिलीवरी हब्‍स स्‍थापित कर अपनी लास्‍ट-माइल पहुंच को भी मजबूती दी है। आगामी बिग बिलियन डेज़ के दौरान बड़े पैमाने पर होने वाली बिक्री और मांग के मद्देनज़रक्षमताबढ़ाने के अलावा स्‍टोरजसोर्टिंगपैकेजिंगमानव संसाधनप्रशिक्षण तथा डिलीवरी जैसे क्षेत्रों पर निवेश करना जरूरी है जो त्‍योहारी सीज़न के दौरानरोज़गार के अतिरिक्‍त अवसरों को भी पैदा करेगा। फ्लिपकार्ट ने अपने लास्‍ट माइल डिलीवरी पार्टनरशिपके तहत् किराना स्‍टोर्स के साथ अपनी भागीदारी को भी मजबूत बनाया है और साथ ही उन्‍हें टैक्‍नोलॉजी आधारित डिजिटल इकोसिस्‍टम का हिस्‍सा बनाया है। इस सालफ्लिपकार्ट ने 1,15,000 से अधिक लोगों के लिए त्‍योहारी सीज़न की मांग के चलते रोज़गार के नए अस्‍थायी अवसर भी जुटाए हैं जिनमें से 15% महिलाओं और नि:शक्‍त जनों के लिए हैं।

कल्‍याण कृष्‍णमूर्ति, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा, ”ई-कॉमर्स ने बहुत लोगों को समर्थ बनाया है और साथ ही, यह विक्रेताओं तथा उपभोक्‍ताओं के लिए मूल्‍य एवं पहुंच का लाभ जुटाने वाला साबित हुआ है। इसके सप्‍लाई चेन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तथा टैक्‍नोलॉजी आधारित डिजिटल इकोसिस्‍टम ने रोज़गार के लाखों नए अवसरों के जरिए  ढेरों संभावनाएं पैदा की हैं और पारंपरिक वेयरहाउसिंग के स्‍थान पर अधिक भरोसेमंद और टैक्‍नोलॉजी से लैस भंडारण सुविधाएं जुटायी हैं और इस पूरी प्रक्रिया में स्‍थानीय विक्रेताओं, एमएसएमई, किराना स्‍टोर्स, किसानों एवं कम सुविधाप्राप्‍त समुदायों को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बाजारों से जोड़ा है। फ्लिपकार्ट आज भारत में अनेक नई संभावनाओं को पैदा करने के लिहाज से महत्‍वपूर्ण मोड़ पर है जहां यह उद्योग एवं अर्थव्‍यवस्‍था को उत्‍प्रेरित करते हुए देश के सुदूरतम हिस्‍सों के विक्रेताओं, कारीगरों एवं बुनकरों तक को मदद पहुंचा रहा है। हम इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर जुटाने, रोज़गार पैदा करने और उद्यमिता के अनुकूल इकोसिस्‍टम तैयार करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण रूप से प्रभाव डाल रहे हैं।”

मौजूदा फेस्टिव सीज़न के मद्देनजर सप्‍लाई चेन को ज्‍यादा मजबूत बनाने की जरूरत है ताकि देशभर में शिपमेंट्स की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जा सके और साथ हीदेशभर के लाखों विक्रेताओं को भी अभूतपूर्व उपभोक्‍ता अनुभव प्रदान करने में मदद मिल सके। सप्‍लाई चेन का विस्‍तार करने में फ्लिपकार्ट के प्रयासों से एक ओर विक्रेताओं को लाभ पहुंचेगा वहीं देशभर में रोजगार के अनेक नए प्रत्‍यक्ष एवं परोक्ष अवसर भी पैदा होंगे। 

Related posts:

जालसाजों ने आपके बैंक खाते से पैसे चुराने के नए तरीके खोज लिए हैं : मनीष अग्रवाल

SEA-Solidaridad and Vodafone set up Farmers’ Training Centre at Bundi to support Mustard Farmers

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन 2025 तक 3500 स्कूलों में  स्मार्ट क्लासेस स्थापित करेगा

सैन्य बलों के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी तरह का पहला कार्ड, ‘शौर्य’ प्रस्तुत किया

HDFC Bank integrates with Government of India’s National Agriculture Market (e-NAM) to reach over 1....

स्मार्ट वॉच से बीपी देखें पर सटीकता के लिए डॉक्टर जरूरी : डॉ. खंडेलवाल

Lenovo Announces ‘Back to College’ Offers: Big Savings on Notebooks and Desktops

World Water Day Celebration

ICICI Bank reduces home loan interest rate to 6.70%

अमेजऩ ने आत्मनिर्भर भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी

ऊर्जा संरक्षण के लिए मार्ग प्रशस्त कर रही है आईएचसीएल

हिंदुस्तान जिंक के इन-हाउस इनोवेशन को यूएस पेटेंट से मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *