नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों की नि:शुल्क जांच

उदयपुर। शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे निजी विद्यालयों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार ने जन सामान्य के स्वास्थ्य की देखभाल व बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए गत दिनों संभाग के बड़े मेडिकल कॉलेज पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (पिम्स हॉस्पिटल) उमरड़ा के साथ एक वर्ष के लिए अनुबंध किया था। इसके अंतर्गत द्वितीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर वार्ड 41 पुरोहितों की मादड़ी स्थित सनशाइन सेकेंडरी स्कूल में लगाया गया। शिविर में 400 से अधिक लोगों ने विभिन्न बीमारियों की जांच करवाई जिन्हें पिम्स हॉस्पिटल के स्त्री रोग विभाग की डॉ. चारुलता, बालरोग विभाग के डॉ. राहुल खत्री, आँख नाक गला विभाग के डॉ. नबील, दंत चिकित्सक डॉ. साईं, मानसिक रोग विभाग की डॉ. दिव्या, जनरल मेडिसिन विभाग के डॉ. उदित, अस्थि रोग विभाग की डॉ. करीना, व बाल चिकित्सक डॉ. सत्यमूर्ति ने परामर्श दिया।
स्कूल शिक्षा परिवार के संभागीय महामंत्री भवानीप्रताप सिंह झाला ने बताया कि पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा के साथ हुए अनुबंध के अंतर्गत द्वितीय चिकित्सा शिविर पिम्स का शुभारंभ मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष अशोकसिंह मेतवाला, क्षेत्रीय पार्षद कमलेश मेहता, स्कूल शिक्षा परिवार के संभाग प्रभारी सीपी रावल, उदयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमेन विजेंद्रसिंह सारंगदेवत, राजस्थान इंटक के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश व्यास, स्कूल शिक्षा परिवार के संभागीय अध्यक्ष गिरीश जोशी, विद्यालय प्रधानाध्यापिका संध्या सारंगदेवत, स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा, दिलीप आमेटा, शिविर संयोजक अनुभव गौड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
श्रीमती संध्या सारंगदेवोत ने बताया कि शिविर में नि:शुल्क पारिवारिक आभा आईडी सुविधा कार्ड भी उपलब्ध कराये गए। आभा कार्ड सरकार द्वारा चलाई योजना है जिसमें सभी रोगियों का डिजिटल डाटा स्थाई रूप से सुरक्षित रहता है। स्कूल के बच्चों और उनके परिजनों के शतायु कार्ड भी बनाए गए। शिविर में स्कूल शिक्षा परिवार के कुराबड़ प्रभारी पुष्पेंद्र सुथार के साथ जय भट्ट, महेश सुहिल, नरपतसिंह चौहान आदि उपस्थित थे। संचालन श्रीमती सुनीता राणावत व मीना राव ने किया।

Related posts:

पांच दिवसीय वर्सेटाइल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू

देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता

हिंदुस्तान जिंक ने मात्र 1 वर्ष में 0.8 मिलियन गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत की

एचडीएफसी बैंक ने लॉकडाऊन के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर ट्रीट्स प्रस्तुत कीं

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन शुरू

Hindustan Zinc signs MoU to enhance cooperation in Telemedicine

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन की 55वीं वर्षगांठ पर सिटी पैलेस में मनाया ‘मेवाड़ धरोहर उत्सव’

अनाथ बच्चों को मदद पहुंचाई

नारायण सेवा ने राममंदिर निर्माण में 11 लाख भेंट किए

केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का उदयपुर दौरा

आयड़ सौंदर्यीकरण और बर्ड पार्क विकास की तलाशी संभावनाएं

बिना अवकाश के सुविवि में चल रहे नि:शुल्क योग अभ्यास शिविर के 1000 दिन पूरे हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *