उदयपुर। गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा कोन्वोकेशन – 2023 का आयोजन मंगलवार 11 जुलाई को स्व. नर्मदादेवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया जायेगा। कोन्वोकेशन – 2023 के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, विशिष्ट अतिथि एम्स नई दिल्ली के पदम्श्री डॉ. रणदीप गुलेरिया, गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन व गीतांजली यूनिवर्सिटी के चांसलर जे.पी अग्रवाल की उपस्थिति में स्नातकों, स्नातकोत्तरों व डॉक्टरेट विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व डिग्री प्रदान की जाएगी। यह जानकारी रजिस्ट्रार मयूर रावल ने प्रेसवार्ता में दी। प्रेसवार्ता में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. एफ. एस मेहता, डीन डॉ. डी.सी. कुमावत व पी.जी डीन डॉ संगीता गुप्ता की उपस्थित थे। मयूर रावल ने बताया कि कोन्वोकेशन में मानद उपाधि से एमेरिटस प्रोफेसर को उनके चिकित्सा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा।
डॉ. एफ.एस. मेहता ने बताया कि गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी अग्रवाल का सपना था कि उदयपुर में ऐसी अत्याधुनिक सेवाएं शुरू की जाएँ जिससे कि लोगों को बाहर ना जाना पड़े। साथ ही नये डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, नर्सेज, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपी को शिक्षा व सुविधाएँ दोनों प्रदान कर सकें। इसी सोच के साथ गीतांजली हॉस्पिटल 2006 व गीतांजली यूनिवर्सिटी 2008 की शुरुआत की गयी। एम.बी.बी.एस 250 सीटों का कीर्तिमान होने का श्रेय यहां की मजबूत फैकल्टी को जाता है। 2014 से पोस्ट ग्रेजुएट की सीटें, 152 सीटें एम.डी.एम.एस, 17 डी.एम एम.सी.एच जोकि सुपर स्पेशलिटी कोर्सेज भी शुरू हो चुके हैं। गीतांजली यूनिवर्सिटी में फार्मेसी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, नर्सिंग स्कूल, फिजियोथेरेपी स्कूल व डेंटल कॉलेज प्रमुख हैं। यहाँ से शिक्षा लेने के पश्चात् विद्यार्थी देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. मेहता ने बताया कि अभी तक गीतांजली यूनिवर्सिटी में लगभग 8000 विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं जिसमें से 4000 विद्यार्थी अपनी डिग्री प्राप्त कर चुके हैं।
अंकित अग्रवाल ने कहा कि जिस गीतांजली यूनिवर्सिटी को आज हम देख रहे हैं इसका पूरा श्रेय गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल व पूरी टीम को जाता है। उन्होंने बताया कि इस भव्य कोन्वोकेशन के लिए सभी विद्यार्थी व सम्पूर्ण गीतांजली परिवार उत्साहित है। अग्रवाल ने गीतांजली हॉस्पिटल की 2024 में जयपुर में शुरुआत होने की जानकारी भी साझा करते बताया कि जयपुर का कैंपस लगभग 30 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ होगा जिसमें हाई-एंड सुपर स्पेशलिटी की सुविधाएँ मौजूद रहेंगी। आने वाले अगले 5 सालों में उदयपुर व जयपुर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट व स्टेट ऑफ़ दी आर्ट रोबोटिक सर्जरी सेंटर भी विकसित करेंगे।