उदयपुर। पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एवं अस्पताल, देबारी द्वारा अन्तर्राजीय डेन्टल क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन 27 से 31 मार्च तक हुआ। इसमें गुजरात राज्य से 5 एवं राजस्थान से 7 टीमों ने भाग लिया। सभी मैच करणपुर एवं गीतांजली क्रिकेट मैदान में हुए।
टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच पेसिफिक डेन्टल कॉलेज देबारी, उदयपुर एवं राजस्थान डेन्टल कॉलेज, जयपुर की टीम के बीच हुआ। इसमें पेसिफिक डेन्टल कॉलेज देबारी, उदयपुर टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच डॉ. सुनील सुथार बने। टूर्नामेन्ट के बेस्ट बेट्समेन के रूप में डॉ. शरवील, बेस्ट बॉलर डॉ. सुनील, बेस्ट फिल्डर डॉ. विश्वास चौधरी एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट डॉ. अरशद चुने गये। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि गीतांजली डेन्टल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. निखिल वर्मा पेसिफिक डेन्टल कॉलेज, देबारी के प्रिसिंपल डॉ. ए. भगवानदास राय थे। संचालन डॉ. कैलाश असावा, डॉ. कमलेश गर्ग, डॉ. हेमन्त माथुर, राकेश गुप्ता एवं प्रणव खमेसरा द्वारा किया गया।