राजस्थान दिवस पर प्रदेश को दुनिया के तीसरे एवं देश का दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की सौगात

राजस्थान क्रिकेट संघ और वेदांता, हिन्दुस्तान जिंक के मध्य हुए एमओयू पर हस्ताक्षर
पहले चरण में जयपुर के चैंप में अनिल अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार दर्शको की क्षमता सहित होंगे 11 पिच
अन्तर्राष्ट्रीय, आईपीएल और राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं की मेजबानी में राजस्थान बनेगा सिरमौर
उदयपुर।
राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रदेश को एक बड़ी सौगात देते हुए चैप जिला जयपुर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम हेतु राजस्थान क्रिकेट संघ और वेदांता की हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के बीच ऐतिहासिक एमओयू हुआ है। इस एमओयू के तहत वेदांता की हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड राजस्थान क्रिकेट संघ को 300 करोड़ रूपये देगा एवं अब यह स्टेडियम ‘अनिल अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर’ के नाम से जाना जायेगा।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित आरसीए एकेड़मी पर आयोजित हुए भव्य समारोह में इस ऐतिहासिक एमओयू पर राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव भवानीशंकर सामोता एवं हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने हस्ताक्षर किये।
राजस्थान क्रिकेट संघ के मुख्य संरक्षक एवं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि इस स्टेडियम के बनने से उनका बरसों पुराना सपना साकार होगा एवं राजस्थान को विश्वस्तरीय क्रिकेट सुविधाएं मिलने की शुरूआत होगी है। इस अवसर पर उन्होंने हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वेदांता का सहयोग ना केवल पहले चरण में अपितु स्टेडियम निर्माण के द्वितीय चरण के साथ-साथ राजस्थान में क्रिकेेट व अन्य खेलो को बढ़ावा देने के लिए भी जारी रहेगा। उन्होने कहा कि आज का दिन राजस्थान में खेलों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा जिससे राज्य की खेल प्रतिभाओं को तराशने में मदद मिलेगी।
राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि नये स्टेडियम के निर्माण से अन्तर्राष्ट्रीय सुविधाओं के साथ एक बेहतरीन स्टेडियम उपलब्ध हो सकेगा। उन्होने हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड़ द्वारा स्टेडियम निर्माण हेतु 300 करोड़ रूपये की सहायता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्टेडियम निर्माण के पहले चरण में 40,000 दर्शकों के बैठने की सुविधा प्राप्त होगी जिसे बाद में बढाकर 75,000 किया जायेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया एवं कहा कि राज्य सरकार द्वारा 100 एकड़ भूमि रियायती दरों पर आरसीए को आवंटित की गयी है जिस पर इस भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्रीजी की ‘फिट राजस्थान-हिट राजस्थान’ की सोच रही है जिसके चलते इस वर्ष का राज्य बजट भी खेल एवं युवाओं को समर्पित किया गया है। वैभव गहलोत ने बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी एवं बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भी उनके योगदान के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड़ की चेयरपर्सन एवं नॉन एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर वेदांता लिमिटेड प्रिया अग्रवाल हैबर ने कहा कि भारत में क्रिकेट एक खेल से अधिक है और चैंप में क्रिकेट स्टेडियम हर उस खिलाड़ी को अवसर देगा जो क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करने की इच्छाशक्ति रखता है। उनका कहना था कि वेदांता समूह, देश को एक वैश्विक खेल महाशक्ति में परिवर्तित करने और खेलो के क्षेत्र में बुनियादी स्तर की प्रतिभाओं को उनके समग्र विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्तान जिंक़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर राजस्थान में क्रिकेट के वृहद् विकास हेतु एक ऐतिहासिक शुरूआत की गयी है जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। हिन्दुस्तान जिंक़ राज्य में खेलों के विकास के साथ-साथ ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम सीएसआर के तहत राजस्थान के कई गांवों को लाभान्वित कर रहे हैं।
वेदांता लिमिटेड़ की डायरेक्टर ग्रुप कम्युनिकेशन ऋतु झिंगोन ने कहा कि आज से 5 वर्ष पूर्व नवरात्रों में ही वेदांता समूह द्वारा नन्दघर योजना की शुरूआत की गयी थी। इस योजना के तहत उनकी कम्पनी गरीब व जरूरमंद बच्चों व महिलाओं को यथासंभव सहयोग प्रदान कर रही है। राज्य में आंगनबाड़ी मॉडल पर नन्दघर विकसित कर बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स के चीफ कोच कुमार संघाकारा अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में संघाकारा कहा कि कोरोना कॉल के बाद हम अपने होम ग्राउण्ड सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में दुबारा खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसकों को आश्वस्त करते संघाकारा ने कहा कि मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स जीत के परचम फहरायेगी। उनका कहना था कि राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा बनाये जा रहे नये अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से राजस्थान के खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा साबित करने के पर्याप्त अवसर सुलभ होंगे एवं प्रशिक्षण आदि के लिए एक अच्छा मंच भी मुहैया होगा।
इस अवसर पर प्रिया अग्रवाल हैबर ने एमोयू पर हस्ताक्षर होने के बाद 300 करोड़ रूपये के चैक का प्रतीक आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को भेंट किया। राजस्थान क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में शक्तिसिंह राठौड (उपाध्यक्ष आरसीए), राजेश भड़ाना (संयुक्त सचिव आरसीए), फारूख अहमद (कार्यकारी सदस्य आरसीए), महेन्द्र शर्मा, पूर्व सचिव आरसीए एवं राजस्थनान क्रिकेट संघ के सलाहकार जी.एस.सन्धु भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विभन्न जिला क्रिकेट संघों के सचिव, राजस्थान रायल्स की टीम, राजस्थान के पूर्व एवं वर्तमान खिलाड़ी, कोच, एम्पायर्स, स्कोरर्स, फिजियो, ट्रेनर्स आदि भी मौजूद थे।
राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा बनाये जा रहे इस भव्य स्टेडियम मुख्य विशेषताए निम्न प्रकार हैं –
बीसीसीआई और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार एक विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर
-विश्व में सबसे बड़ा क्रिकेट खेल का मैदान।
-75,000 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में से एक। (भारत में दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा)
-100 एकड़ (4,04,685 वर्गमीटर) के सबसे बड़े खेल क्षेत्र में विस्तारित है।

  • दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाइवे से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
  • पर्याप्त गतिविधि स्थान प्रदान करता है।
  • अभ्यास पिचों के अलावा 11 मैच स्तरीय पिचें।
  • दो छोटे पेवेलियन क्षेत्रों के साथ दो अलग-अलग अभ्यास मैदान।
  • खिलाडिय़ों के लिए चार ड्रेसिंग रूम ताकि एक के बाद एक मैच एक ही दिन खेले जा सकें।
  • दर्शकों और सेवाओं के सुचारू आवागमन के लिए स्टेडियम की परिधि में विभिन्न स्तरों पर दो पोडियम कॉन्कोर्स।
  • वृहद पैदल प्रवेश – सुगम प्रवेश और निकासी के लिए रैंप और सीढिय़ाँ।
  • पर्याप्त पार्किंग।
  • 38 वीआईपी कॉर्पोरेट सूट।
  • 36 वीवीआईपी कॉर्पोरेट सूट।
  • एक प्रेसिडेंशियल सुइट।
  • 4 आरसीए सूट।
  • 2000 प्रीमियम कॉर्पोरेट सीटें।
  • 1900 वर्गमीटर का वीआईपी समारोह भोज और भोजन स्थान।
  • ब्रॉडकास्टर्स और कमेंटेटर्स के लिए 415 सीटों की क्षमता।
  • मीडिया के लिए 340 बैठने की क्षमता।
  • दिव्यांगों के लिए ग्रीन गाइड के अनुसार 280 व्हीलचेयर सीटें।
  • आवासीय सुविधाओं के साथ विश्व स्तरीय क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी। इसमें 5 पिचों के साथ दो अभ्यास मैदान होंगे। इसके अलावा आउटडोर नेट प्रैक्टिस के लिए 20 इनडोर पिचें होंगी। खिलाडिय़ों के लिए एक छोटा पवेलियन और जिम भी बनाया जाएगा।
  • फाइव-स्टार होटल एंड कन्वेंशन सेंटर।
  • इंडोर स्पोट्र्स सुविधाओं और स्पोट्र्स आउटलेट के साथ क्लब हाउस।

Related posts:

दिव्यांग बच्चों के हस्तशिल्प की बिक्री

गरीब की  बुनियादी जरूरतें पूरी कर भारत को मजबूत बनाएं - खराड़ी

देश के तीन राज्यों के नंदघरों में वेदांता का डिजिटल ई-लर्निंग मॉड्यूल प्रारंभ

हिंदुस्तान जिंक द्वारा ईवी ट्रकों के उपयोग हेतु इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज प्रा.लि. के साथ साझेदारी

नारायण सेवा द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में दिव्यांग बना रहे नित नए रिकॉर्ड

Hindustan Zinc’s Shiksha Sambal Summer Camp concludes

जयपुर में राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल वेटरनरी इकाइयों का लोकार्पण

ट्रेजर टाउन में दीप यज्ञ का आयोजन

HDFC Bank and Indian Dental Association signs a MoU

JK TYRE DEVELOPS PCR TYRE WITH80% SUSTAINABLE, RECYCLED & RENEWABLE MATERIAL

सांसद मीणा ने महिला सम्मान एवं सुकन्या समृद्धि खाताधारकों को सौंपी पासबुक

आदि महोत्सव में कपड़े के थैले वितरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *