एमपीयूएटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मिश्र देंगे 42 स्वर्ण पदक

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह बुधवार दोपहर 12.00 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र 42 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। साथ ही 864 स्नातक, 21 स्नातकोत्तर व 74 विद्या-वाचस्पति छात्र-छात्राओं को दीक्षा व उपाधियां प्रदान की जाएगी।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीतकुमार कर्नाटक ने बताया कि समारोह में डॉ. आर. सी. अग्रवाल उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली दीक्षांत उद्बोधन देंगे। कुलपति कर्नाटक ने बताया कि इस वर्ष का कुलाधिपति स्वर्ण पदक सुश्री दीक्षा शर्मा एमएससी कृषि (सस्य विज्ञान) को प्रदान किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय मिलेट् वर्ष 2023 के संदर्भ में तैयार दस्तावेज ‘श्री अन्न कॉफी टेबल बुक’ होगी व राज्यपाल इसका विमोचन करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट् वर्ष के मद्देनजर विश्वविद्यालय में उल्लेखनीय कार्य हुए है। निदेशक अनुसंधान की ओर से मिनी मिलेट् वाटिका विकसित की गई। यही नही विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी मिलेट् वाटिका लगाई गई, ताकि आम किसानों को इस बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके और मोटे अनाज की खेती के प्रति रुचि ले सके श्री अन्न उगाने व उसके महत्व के बारे में बताया गया।
दीक्षांत समारोह मेें स्पेशल ड्रेस कोड :
डॉ. कर्नाटक ने बताया कि दीक्षांत समारोह मे एकरूपता व सादगी के मद्देनजर ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। समारोह में छात्रों को सफेद कुर्ता-पायजामा, पेंट-शर्ट या धोती-कुर्ता पहनकर आना होगा। छात्राओं को सफेद साड़ी में लाल बार्डर व लाल ब्लाउज या सफेद सलवार सूट में लाल चुन्नी दुपट्टा व काले जूते पहनकर आना होगा।
पूर्वाभ्यास, हर बिन्दू की समीक्षा :
डॉ. कर्नाटक ने बताया कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पूर्णरूपेण त्रुटिरहित, सादगीपूर्ण व गरिमामय रूप से आयोजित हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल के मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें राज्यपाल के आगमन से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की बानगी को मूर्त रूप दिया गया और हर कमी को रेखांकित किया गया।
एमपीयूएटी की प्रबंधन मडल की 62वीं बैठक में लिये महत्वपूर्ण निर्णय :
एमपीयूएटी की प्रबंधन मडल की 62वीं बैठक कुलपति सचिवालय में आयोजित कि गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने की तथा प्रबंधन मंडल के सभी सदस्य व अतिरिक्त जिला कलेक्टर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान डेयरी महाविद्यालय मेें प्रताप फ्रेश का अनुबंध बढ़ा दिया गया, राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 60 पेमेंट सीटे बढ़ा दी गई व पीएचडी स्कोर्लस को अध्यापन को अनुमति मिली, अकादमिक वर्ष 2023-24 से ब्रिगेडियर अनिल अदलखा अवॉर्ड देने की अनुमति दी गई। इसी प्रकार 2024 के बाद विश्वविद्यालय में स्पोन्सर्ड गोल्ड मेडल देने हेतु 3 लाख रूपये की राशि देनी होगी आदि महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

Related posts:

-वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्युजिक फेस्टिवल का दूसरा दिन-

आयुष्मान खुराना फिर बने नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स के ब्रांड ऐम्बैसेडर

पिता ने बेटी का नहीं किया परित्याग, फिर भी कूटरचित दस्तावेजों से मां ने बदल दिया सरनेम

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित

India Set to Reap Record Mustard Crop in 2023-24- 120.90 lakh tonnes

ZINC FOOTBALL ACADEMY CLINCHES VICTORY AT THEIR FORTRESS IN ZAWAR, DOMINATES FIRST HOME MATCH OF RAJ...

Asian Food Pop Up at Mementos by ITC HotelsEkaaya Udaipur, a hit among patrons over the weekend!

Zinc : Securing a Robust and Sustainable Future for the Indian Mining Industry

जिंक फुटबॉल अकादमी ने अपने गढ़ ज़ावर में जीत हासिल की, राजस्थान लीग 2023-24 के पहले घरेलू मैच में दब...

श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सदस्य परिमल नथवानी ने किये श्रीजी प्रभु के दर्शन

प्रशांत अग्रवाल ‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

दिव्यांगजन मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का 38वां बैच सम्पन्न