एमपीयूएटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मिश्र देंगे 42 स्वर्ण पदक

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह बुधवार दोपहर 12.00 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र 42 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। साथ ही 864 स्नातक, 21 स्नातकोत्तर व 74 विद्या-वाचस्पति छात्र-छात्राओं को दीक्षा व उपाधियां प्रदान की जाएगी।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीतकुमार कर्नाटक ने बताया कि समारोह में डॉ. आर. सी. अग्रवाल उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली दीक्षांत उद्बोधन देंगे। कुलपति कर्नाटक ने बताया कि इस वर्ष का कुलाधिपति स्वर्ण पदक सुश्री दीक्षा शर्मा एमएससी कृषि (सस्य विज्ञान) को प्रदान किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय मिलेट् वर्ष 2023 के संदर्भ में तैयार दस्तावेज ‘श्री अन्न कॉफी टेबल बुक’ होगी व राज्यपाल इसका विमोचन करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट् वर्ष के मद्देनजर विश्वविद्यालय में उल्लेखनीय कार्य हुए है। निदेशक अनुसंधान की ओर से मिनी मिलेट् वाटिका विकसित की गई। यही नही विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी मिलेट् वाटिका लगाई गई, ताकि आम किसानों को इस बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके और मोटे अनाज की खेती के प्रति रुचि ले सके श्री अन्न उगाने व उसके महत्व के बारे में बताया गया।
दीक्षांत समारोह मेें स्पेशल ड्रेस कोड :
डॉ. कर्नाटक ने बताया कि दीक्षांत समारोह मे एकरूपता व सादगी के मद्देनजर ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। समारोह में छात्रों को सफेद कुर्ता-पायजामा, पेंट-शर्ट या धोती-कुर्ता पहनकर आना होगा। छात्राओं को सफेद साड़ी में लाल बार्डर व लाल ब्लाउज या सफेद सलवार सूट में लाल चुन्नी दुपट्टा व काले जूते पहनकर आना होगा।
पूर्वाभ्यास, हर बिन्दू की समीक्षा :
डॉ. कर्नाटक ने बताया कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पूर्णरूपेण त्रुटिरहित, सादगीपूर्ण व गरिमामय रूप से आयोजित हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल के मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें राज्यपाल के आगमन से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की बानगी को मूर्त रूप दिया गया और हर कमी को रेखांकित किया गया।
एमपीयूएटी की प्रबंधन मडल की 62वीं बैठक में लिये महत्वपूर्ण निर्णय :
एमपीयूएटी की प्रबंधन मडल की 62वीं बैठक कुलपति सचिवालय में आयोजित कि गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने की तथा प्रबंधन मंडल के सभी सदस्य व अतिरिक्त जिला कलेक्टर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान डेयरी महाविद्यालय मेें प्रताप फ्रेश का अनुबंध बढ़ा दिया गया, राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 60 पेमेंट सीटे बढ़ा दी गई व पीएचडी स्कोर्लस को अध्यापन को अनुमति मिली, अकादमिक वर्ष 2023-24 से ब्रिगेडियर अनिल अदलखा अवॉर्ड देने की अनुमति दी गई। इसी प्रकार 2024 के बाद विश्वविद्यालय में स्पोन्सर्ड गोल्ड मेडल देने हेतु 3 लाख रूपये की राशि देनी होगी आदि महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

Related posts:

Karan Rathore Assumes Role as Chairman of Services Export Promotion Council (SEPC)
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 126वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशाल वाहन रैली एवं आमसभा रविवार को
डॉ मेधा माथुर IAPSMCON  में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित  
एरियल पुरुषों से करता है कपड़े धोने की अपील
आदिवासीजन सहायता शिविर आयोजित
फ्लिपकार्ट मार्केटप्‍लेस का 'व्‍यापार का त्‍योहार' कार्यक्रम आयोजित
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित शीतकालीन शैक्षिक शिविरों में 1600 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित
प्रभारी मंत्री जाट ने दी चार वर्षीय विकास कार्यों की जानकारी
ऊर्जा संरक्षण दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक ने मनाया नो व्हीकल डे
सोने के बढ़ते दामों के बीच मेलोरा ने राहत दी, अक्षय तृतीया रेंज लॉन्‍च की
Amazon expands its Pantry service to over 300 cities in India
कानोड़ मित्र मंडल का पारिवारिक स्नेहमिलन 2023 आयोजन द लोटस काउंटी क्लब एंड रिजॉर्ट में संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *