एमपीयूएटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मिश्र देंगे 42 स्वर्ण पदक

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह बुधवार दोपहर 12.00 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र 42 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। साथ ही 864 स्नातक, 21 स्नातकोत्तर व 74 विद्या-वाचस्पति छात्र-छात्राओं को दीक्षा व उपाधियां प्रदान की जाएगी।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीतकुमार कर्नाटक ने बताया कि समारोह में डॉ. आर. सी. अग्रवाल उप महानिदेशक (कृषि शिक्षा) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली दीक्षांत उद्बोधन देंगे। कुलपति कर्नाटक ने बताया कि इस वर्ष का कुलाधिपति स्वर्ण पदक सुश्री दीक्षा शर्मा एमएससी कृषि (सस्य विज्ञान) को प्रदान किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय मिलेट् वर्ष 2023 के संदर्भ में तैयार दस्तावेज ‘श्री अन्न कॉफी टेबल बुक’ होगी व राज्यपाल इसका विमोचन करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट् वर्ष के मद्देनजर विश्वविद्यालय में उल्लेखनीय कार्य हुए है। निदेशक अनुसंधान की ओर से मिनी मिलेट् वाटिका विकसित की गई। यही नही विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी मिलेट् वाटिका लगाई गई, ताकि आम किसानों को इस बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके और मोटे अनाज की खेती के प्रति रुचि ले सके श्री अन्न उगाने व उसके महत्व के बारे में बताया गया।
दीक्षांत समारोह मेें स्पेशल ड्रेस कोड :
डॉ. कर्नाटक ने बताया कि दीक्षांत समारोह मे एकरूपता व सादगी के मद्देनजर ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। समारोह में छात्रों को सफेद कुर्ता-पायजामा, पेंट-शर्ट या धोती-कुर्ता पहनकर आना होगा। छात्राओं को सफेद साड़ी में लाल बार्डर व लाल ब्लाउज या सफेद सलवार सूट में लाल चुन्नी दुपट्टा व काले जूते पहनकर आना होगा।
पूर्वाभ्यास, हर बिन्दू की समीक्षा :
डॉ. कर्नाटक ने बताया कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पूर्णरूपेण त्रुटिरहित, सादगीपूर्ण व गरिमामय रूप से आयोजित हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल के मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें राज्यपाल के आगमन से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की बानगी को मूर्त रूप दिया गया और हर कमी को रेखांकित किया गया।
एमपीयूएटी की प्रबंधन मडल की 62वीं बैठक में लिये महत्वपूर्ण निर्णय :
एमपीयूएटी की प्रबंधन मडल की 62वीं बैठक कुलपति सचिवालय में आयोजित कि गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने की तथा प्रबंधन मंडल के सभी सदस्य व अतिरिक्त जिला कलेक्टर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान डेयरी महाविद्यालय मेें प्रताप फ्रेश का अनुबंध बढ़ा दिया गया, राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 60 पेमेंट सीटे बढ़ा दी गई व पीएचडी स्कोर्लस को अध्यापन को अनुमति मिली, अकादमिक वर्ष 2023-24 से ब्रिगेडियर अनिल अदलखा अवॉर्ड देने की अनुमति दी गई। इसी प्रकार 2024 के बाद विश्वविद्यालय में स्पोन्सर्ड गोल्ड मेडल देने हेतु 3 लाख रूपये की राशि देनी होगी आदि महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

Related posts:

भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए श्रेष्ठ समय

कानोड़ मित्र मंडल का पारिवारिक स्नेहमिलन कल

HDFC Bank launches 'e-KisaanDhan’ App for farmers in rural India

इंदिरा आईवीएफ ने किया अंतर्राष्ट्रीय प्रजनन बाजार में प्रवेश

डॉ जोशी एवं चांदना का भव्य स्वागत

ICICI Bank introduces use of satellite data to power credit assessment of farmers

मैले-कुचले वनवासी बच्चों को नहला कर दिया स्वच्छता का संदेश

ज्ञान अर्जित के लिए दिमाग रूपी पात्र को खाली करना जरूरी : डॉ. गुप्ता

एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन से राजस्थान में 35.43 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिला

Hindustan Zinc’s Mines becomes the1stGreenCo Certified Mines

कुराबड़ पंचायत समिति को सलूंबर में शामिल करने की संभावना पर जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा

तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अभिनव सामायिक का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *