4 मई को होगा सेंट पॉल्स स्कूल उदयपुर का ग्रैंड एलुमनाई मीट- होम कमिंग 2024

एलुमनाई मीट के पोस्टर व वेबसाइट www.spuaa.comका अनावरण

उदयपुर। एक छोटा कदम एक महान यात्रा की ओर ले जाता है और सेंट पॉल्स स्कूल उदयपुर की यात्रा ऐसी ही रही है। स्कूल के प्रिंसिपल फादर जॉर्ज केके ने बताया कि सेंट पॉल्स स्कूल उदयपुर ने अपनी उत्कृष्टता के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया। 16 जुलाई 1953 को सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना 2 फ्रांसीसी पादरी फादर एडगर व फादर विक्टर और ब्रदर रेजियर ने की थी। तब से स्कूल ने कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा और तेजी से प्रगति की है। आज सेंट पॉल स्कूल उदयपुर भारत के सबसे सम्मानित शिक्षण संस्थानों में अपनेआप को स्थापित कर चुका है। स्कूल ऐसी शिक्षा में विश्वास करता है जो छात्रों को उद्देश्यपूर्ण जीवन के लिए तैयार करता है। नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा और चरित्र निर्माण के स्तंभों पर सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बना है। दो छात्रों से शुरू हुए इस स्कूल में वर्तमान में 3000 से अधिक छात्र पढ़ते हैं।  
स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक सोहनलाल जैन ने बताया कि इस संस्थान के गलियारों से पढक़र निकलने वाले छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया है और अपनी उपलब्धियों से उदयपुर शहर और देश को गौरवान्वित किया है। स्कूल में समय-समय पर पूर्व छात्रों के लिए अलग-अलग बैचों की एलुमनी समारोह आयोजित होती रहती है पर बकायदा कोई एलुमनी एसोसिएशन नहीं बनी हुई थी। इस कमी को दूर करने के लिए सेंट पॉल स्कूल उदयपुर के प्लेटिनम जुबली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों ने स्कूल के पूर्व छात्र 1989 में पास आउट हुए डॉ. आनंद गुप्ता को सेंट पॉल स्कूल उदयपुर एलुमनी एसोसिएशन कमेटी का अध्यक्ष बनाया, जिससे कि पूर्व छात्रों की ताकत को स्कूल के साथ जोडक़र रखा जा सके और जो बच्चे यहां पढ़ रहे है उन्हें और बेहतर मार्गदर्शन मिल सके जिससे वे नई बुलंदियों को प्राप्त कर सके। इस कमेटी का संरक्षक स्कूल के वरिष्ठ छात्र रहे अजय सिंह कुशवाहा को बनाया गया है।  
कमेटी अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता ने बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि एलुमनी एसोसिएशन 1953 से 2023 तक के सालों में सेंट पॉल स्कूल से पास हुए सभी विद्यार्थियों का विवरण इक_ा कर सभी को जोडऩे की संभावना में आगे बढ़े। डॉ गुप्ता ने यह भी बताया कि इसी कड़ी में आगामी 4 मई 2024 को स्कूल के भूपालपुरा स्थित प्रांगण में एक एलुमनी मीट का आयोजन होने जा रहा है जिसका नाम है ग्रेड एलुमनी मीट 2024, जिसे सफल बनाने में उनका साथ स्कूल के पूर्व छात्र नितिन माथुर, सौरभ सिरोया, हिमांशु  गुप्ता, एन के जैकब, लीगल एडवाइजर अविनाश कोठरी, आईटी एक्सपर्ट करण गर्ग और अरुणाभ मित्तर आदि दे रहे हैं।
कमेटी सचिव सौरभ सिरोया ने बताया कि फादर जॉर्ज के के, अजय सिंह कुशवाहा- संरक्षक, सोहनलाल जैन, सी पी तलेसरा, विनयदीप सिंह-वरिष्ठ सलहाकार, डॉ आनंद गुप्ता – अध्यक्ष,  नितिन माथुर- उपाध्यक्ष, सौरभ सिरोया – सचिव, दीपक शर्मा- संयुक्त सचिव, मनीष गोधावत-कोषाध्यक्ष व एग्जीक्यूटिव मेंबर्स रवि सिंघल, एन के जैकब, जयंत गुप्ता, अविनाश कोठरी, सुलभ धर्मावत, एलुमनी एसोसिएशन के सदस्य हैं।
इस दौरान एलुमनाई मीट-होम कमिंग 2024 के पोस्टर व वेबसाइट  www.spuaa.com     का अनावरण हुआ। वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य देश विदेश में निर्वासित स्कूल के पूर्व छात्रों को एक दूसरे से जोडक़र रखना है और एक ऐसा डेटाबेस उपलप्ब्ध कराना है जिससे ज़रूरत के समय अथवा अनजान गंतव्य में यह वेबसाइट एक सहारा प्रदान कर सके। पोस्टर व वेबसाइट को बनाने में स्कूल के पूर्व छात्र करण गर्ग की मुख्य सहभागिता रही ।
उपाध्यक्ष नितिन माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए एक विशेष इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन होगा जिसमें पूर्व छात्र रहे मोटिवेशनल स्पीकर्स छात्रों को जीवन में सफल होने के मंत्र देंगे। एक सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा जिसमें स्कूल से सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों व निस्वार्थ भाव से छात्रों के हित में सेवार्थ शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही विद्यालय के छात्रों द्वारा सम्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। अन्य विविध गतिविधियां भी होंगी जिसमें पूर्व छात्रों के लिए विद्यालय दौरा, वर्तमान और पूर्व छात्रों में ओपन सेशन, फोटोग्राफी सेशन और खेल कूद प्रतियोगिताएँ जिसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल प्रमुख है। इस ग्रैंड एलुमनी मीट में 500 से ज़्यादा पूर्व छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है।

Related posts:

विक्रमादित्य रैकेटलॉन विश्व चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Prompt Group unveils innovative Solar MilkoChill for bridging the gap in chilling infrastructure for...

उदयपुर के नए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पदभार संभाला

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ बस से मायरा की रस्म अदा करने बहन के घर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए पूर्व राजा-महा...

सीए दिवस की पूर्व संध्या पर 200 से अधिक सीए के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सीए सेल की कार्यकारिणी क...

हिंदुस्तान जिंक ने ग्रीन लॉजिस्टिक्स के लिए ईवी ट्रकों के उपयोग हेतु इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज के सा...

HDFC Bank Parivartan Announces StartUp Grants for 30 Incubators

पत्रकारों के भूखंड आवंटन के लिए यूआईटी द्वारा ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न

हिंदुस्तान जिंक ने लॉजिस्टिक्स के लिए एलएनजी-चालित ट्रकों की तैनाती के संबंध में ग्रीनलाइन के साथ की...

कावड़ निर्माता मांगीलाल मिस्त्री नहीं रहे

Nissan India Rolls Out ‘Red Weekends’

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने देवास के राजोदा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया