ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन

उदयपुर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला उदयपुर द्वारा ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन केंद्र के निर्देशानुसार रविवार को स्थानीय महिला अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र में दोपहर 2 से 4 के बीच किया गया। मुनि सिद्धप्रज्ञजी के मंगल पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। लिफाफा सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने तीनों स्थानीय संस्थाओं के अध्यक्ष-मंत्री, प्रशिक्षिकाओं एवं ज्ञानार्थियो की उपस्थिति में खोला।
ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक प्रतिभा इंटोदिया द्वारा SSB – 1 के तीन ग्रुप, SSB -2 के तीन ग्रुप, SSB -3 के दो ग्रुप, SSB – 4 का एक ग्रुप एवं SSB – 5 के दो ग्रुप बनाकर किया गया।
शिशु संस्कार भाग 1 में कुल 28 ज्ञानार्थी ने परीक्षा दी जिसमे से एक बच्चे ने राजनगर ज्ञानशाला में परीक्षा दी एवं एक ज्ञानार्थी की परीक्षा अमेरिका से ऑनलाइन ली गई। शिशु संस्कार भाग 2 में 19 बच्चो ने परीक्षा दी, जिसमे से एक ज्ञानार्थी ने गंगापुर ज्ञानशाला में परीक्षा दी। शिशु संस्कार भाग 3 में 11 बच्चो की परीक्षा ली गई। शिशु संस्कार भाग 4 में 8 बच्चो की परीक्षा ली गई। शिशु संस्कार बोध भाग 5 में 11 बच्चो की परीक्षा ली गई एवं साउथ दिल्ली के एक बच्चे की परीक्षा ली गई। 26 प्रशिक्षिकाओं ने 78 ज्ञानार्थीयो की परीक्षा नियत समय अवधि में पूर्ण की।
इस अवसर पर सभा मंत्री विनोद कच्छरा, ते.यु.प. अध्यक्ष विक्रम पगारिया, मंत्री भूपेश खमेसरा, म.मं. अध्यक्षा सीमा बाबेल, मंत्री ज्योति कच्छारा, नियोजक मंडल के यु.प. सदस्य अजीत छाजेड़, ज्ञानशाला संयोजिका सुनीता बैंगानी, एरिया प्रभारी पुष्पा नांद्रेचा, आशा सुराणा, बसंत कंठालिया, मैनेजमेंट प्रभारी चंद्रा खोखावत अन्य प्रशिक्षिकाएं सुनीता नंदावत, सुशीला पोरवाल, मीना सिंघवी, मीना नांद्रेचा, मंजू फतावत, प्रेक्षा जैन, तारा कच्छारा, डिंपल सिंघवी, ममता पोरवाल, सीमा मांडोत, टीना आच्छा, कंचान मादावाला, गीता चोर्डीया, कविता बडाला, चंद्रा पोखरणा, कांता सिंघवी, कमला कंठालिया, लाड कंठालिया उपस्थित रहे।
सभी अभिभावकों, प्रशिक्षिकाओं एवं बच्चो के सांझे प्रयत्नों ने ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा के आयोजन को सफल बनाया।

Related posts:

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा 250 तामिरदारों को भोजन वितरित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों के लिये कृषि सेवा केंद्र का शुभारंभ

एसपी एवं एएसपी का नारायण सेवा ने किया स्वागत

राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ सहारण के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण

चिक ईजी ने उदयपुर के बाजार में उतारे दमकते हेयर कलर

उदयपुर में आज 157 संक्रमित आये, मृतकों की संख्या अब घटने लगी

40 बच्चों को स्कूल जाने के लिए मदद देगा नारायण सेवा

श्रीमाली समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्रपाल टीम बनी चैम्पियन

HDFC Bank's Mega Car Loan Fair on 11-12th October

Sensitizing Deaf and Mute Children: Hindustan Zinc Jeevan Tarang Program Conducts Road Safety Awaren...

INDIA TO HARVEST RECORD MUSTARD CROP IN 2022-23

Zinc Football Youth Tournament kicks-off in grand style, DAV HZL Zawar Mines (Boys) and Lucky Footba...