ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन

उदयपुर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला उदयपुर द्वारा ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन केंद्र के निर्देशानुसार रविवार को स्थानीय महिला अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र में दोपहर 2 से 4 के बीच किया गया। मुनि सिद्धप्रज्ञजी के मंगल पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। लिफाफा सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने तीनों स्थानीय संस्थाओं के अध्यक्ष-मंत्री, प्रशिक्षिकाओं एवं ज्ञानार्थियो की उपस्थिति में खोला।
ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक प्रतिभा इंटोदिया द्वारा SSB – 1 के तीन ग्रुप, SSB -2 के तीन ग्रुप, SSB -3 के दो ग्रुप, SSB – 4 का एक ग्रुप एवं SSB – 5 के दो ग्रुप बनाकर किया गया।
शिशु संस्कार भाग 1 में कुल 28 ज्ञानार्थी ने परीक्षा दी जिसमे से एक बच्चे ने राजनगर ज्ञानशाला में परीक्षा दी एवं एक ज्ञानार्थी की परीक्षा अमेरिका से ऑनलाइन ली गई। शिशु संस्कार भाग 2 में 19 बच्चो ने परीक्षा दी, जिसमे से एक ज्ञानार्थी ने गंगापुर ज्ञानशाला में परीक्षा दी। शिशु संस्कार भाग 3 में 11 बच्चो की परीक्षा ली गई। शिशु संस्कार भाग 4 में 8 बच्चो की परीक्षा ली गई। शिशु संस्कार बोध भाग 5 में 11 बच्चो की परीक्षा ली गई एवं साउथ दिल्ली के एक बच्चे की परीक्षा ली गई। 26 प्रशिक्षिकाओं ने 78 ज्ञानार्थीयो की परीक्षा नियत समय अवधि में पूर्ण की।
इस अवसर पर सभा मंत्री विनोद कच्छरा, ते.यु.प. अध्यक्ष विक्रम पगारिया, मंत्री भूपेश खमेसरा, म.मं. अध्यक्षा सीमा बाबेल, मंत्री ज्योति कच्छारा, नियोजक मंडल के यु.प. सदस्य अजीत छाजेड़, ज्ञानशाला संयोजिका सुनीता बैंगानी, एरिया प्रभारी पुष्पा नांद्रेचा, आशा सुराणा, बसंत कंठालिया, मैनेजमेंट प्रभारी चंद्रा खोखावत अन्य प्रशिक्षिकाएं सुनीता नंदावत, सुशीला पोरवाल, मीना सिंघवी, मीना नांद्रेचा, मंजू फतावत, प्रेक्षा जैन, तारा कच्छारा, डिंपल सिंघवी, ममता पोरवाल, सीमा मांडोत, टीना आच्छा, कंचान मादावाला, गीता चोर्डीया, कविता बडाला, चंद्रा पोखरणा, कांता सिंघवी, कमला कंठालिया, लाड कंठालिया उपस्थित रहे।
सभी अभिभावकों, प्रशिक्षिकाओं एवं बच्चो के सांझे प्रयत्नों ने ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा के आयोजन को सफल बनाया।

Related posts:

उदयपुर में कोरोना का तेज़ी से घटता ग्राफ़, मई माह के सबसे कम रोगी चिन्हित, आज 135 रोगी संक्रमित आये

JioMart and SMART Stores announce the celebration of the biggest Indian festival with the ‘Bestival ...

फ्लिपकार्ट ने टियर 2 और 3 के सेलर्स से किया संवाद

हीरो मोटोकॉर्प ने न्यू एनरिच्ड एचएफ डीलक्स सीरीज का अनावरण किया

HDFC Bank and TD Bank Group sign an agreement tosimplify banking experience for Indian students in C...

VODAFONE IDEA’S LOCKDOWN SUPERSTARS ARE GOING THE EXTRA MILE TO KEEP RAJASTHAN CONNECTED DURING THE ...

शीतला माताजी को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग

नारायण सेवा में स्वतंत्रता दिवस

जेके टायर ने भारत में आंशिक रूप से अपने परिचालन शुरू किए

हिन्दुस्तान ज़िंक ने सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की क्षमता बढ़ाकर 55 एमएलडी की

अजय मुर्डिया की चौथी फिल्म तेरा यार हूं मैं की स्पेशल स्क्रीनिंग 9 को

HDFC Bank opens branch at Kavaratti Island, Lakshadweep