एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद 4 लाख से अधिक कार्ड जारी किए

उदयपुर।  एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद से अब तक 4 लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने के नए रिकॉर्ड की घोषणा की है। बैंक द्वारा ये रिकॉर्ड 21 सितंबर को ही बना लिया गया था और उसके बाद भी बैंक ने लगातार इस सेक्टर में आक्रामक तौर पर ग्रोथ को दर्ज किया है। बैंक क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में कई सारे मजबूत उत्पादों और साझेदारियों के साथ अपने क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो को नए सिरे से मजबूत बना रहा है और इसमें नए को-क्रेडिट काड्र्स को लॉन्च कर रहा है। बैंक ने 3 कार्ड फिर से री-लॉन्च करने की भी घोषणा की। एचडीएफसी बैंक के मिलेनिया, मनीबैक+ और फ्रीडम कार्डों को कई नए फीचर्स और लाभों को जोडक़र, ग्राहकों के हाथों में अधिक शक्ति प्रदान करने के लिए नए सिरे से तैयार किया गया है। बैंक द्वारा कई नए कार्ड प्रोडक्ट्स को क्रिएट और को-क्रिएटिंग प्रत्येक ग्राहक वर्ग को आगे बढ़ाने की बैंक की रणनीति का हिस्सा है; फिर चाहे वे कार्ड शहरी क्षेत्रों के लिए हो या ग्रामीण क्षेत्रों के लिए।
पराग राव, ग्रुप हेड-पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग एंड आईटी, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि कार्ड स्पेस में एक लीडर के रूप में, हमने वादा किया था, हम एक धमाके के साथ वापस आएंगे। अब हम न केवल नए ग्राहकों को प्राप्त करने के लिए, बल्कि अपने मौजूदा कार्डों पर ऑफर्स को बढ़ाने के लिए भी जोर दे रहे हैं। कहा कि री-इन्वेंट करने, क्रिएट और को-क्रिएट करने की हमारी रणनीति ग्राहकों के खरीद व्यवहार, उनके द्वारा खर्च की जाने वाली श्रेणियों और खर्च के पैटर्न के विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है। हमने अपनी रणनीति तैयार करने और उसे तेज करने में जो महीने बिताए हैं, वे अब फल दे रहे हैं। हम त्योहारों के मौसम में अपने ग्राहकों के लिए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पेशकश और अनुभव पेश करने के लिए तैयार हैं। कई नए कार्ड वेरिएंट्स ग्राहकों के लिए अक्टूबर’ 21 में उपलब्ध होंगे। मौजूदा फ्रीडम और मिलेनिया कार्ड धारक भी नए लाभों का आनंद ले सकेंगे और इसके बारे में बैंक द्वारा सूचित किया जाएगा।
दैनिक खर्च और बड़ी खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्ड, फ्रीडम कार्ड मुख्य रूप से उन युवाओं के लिए लक्षित है जो अपना करियर शुरू कर रहे हैं। यह उस सेगमेंट को भी पूरा करेगा, जिसे क्रेडिट की अधिक आवश्यकता है, जिससे वे अपने बड़े खर्चों के लिए बहुत ही किफायती लेकिन अत्यधिक फायदेमंद तरीके से क्रेडिट का उपयोग कर सकें। इसके अन्य लाभ में रिवॉर्डिंग अफोर्डेबिलिटी-मर्चेंट लोकेशंस पर ईएमआई खर्च पर 5 गुणा कैशपॉइंट्स एवं कार्ड जारी करने की तारीख से पहले 90 दिनों के लिए सिर्फ 0.99 प्रतिशत की ब्याज दर शामिल है। मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड – प्रतिदिन के खर्च के लिए सर्वाधिक लाभकारी कार्ड मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए लक्षित है, जो अपने दैनिक खर्च पर मूल्य चाहते हैं। ये उपभोक्ता सावधानी के साथ खर्च करने वाले होते हैं इसलिए एचडीएफसी बैंक उनके द्वारा खर्च किए गए प्रत्येक रुपये के लिए पूरा मूल्य प्रदान कर रहा है। इसके मुख्य लाभ में 5 प्रमुख मर्चेंट्स पर 10 गुणा कैशप्वाइंट्स- अमेजन, बिगबास्केट, फ्लिपकार्ट, रिलायंस स्मार्ट सुपरस्टोर और स्विगी एवं मर्चेंट लोकेशंस पर ईएमआई खर्च पर 5 गुणा कैशप्वाइंट्स शामिल है। बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड मिलेनिया कार्ड समृद्ध, तकनीक की समझ रखने वाले उपभोक्ता पर लक्षित है। यह 25 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए है। कार्ड का नया अवतार उन सभी क्षेत्रों को कवर करेगा जिनको लेकर मिलेनियल्स खरीदारी, भोजन, मनोरंजन और यात्रा जैसे खर्च करते हैं। इसके मुख्य लाभ में 10 प्रमुख मर्चेंट्स पर 5 प्रतिशत कैशबैक-अमेजन, बुकमॉयशो, कल्ट.फिट, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, सोनी लिव, स्विगी, टाटा क्लिक, उबर और जोमैटो एवं ईएमआई खर्च और वॉलेट लोड (ईंधन को छोडक़र) सहित अन्य खर्चों पर 1 प्रतिशत कैशबैक शामिल है।

Related posts:

Swarrnim Startup and Innovation University confers an Honourary degree of Doctorate in Literature up...

आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर करने की मांग, तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे करदाता

विपदाओं के संकर्षण से ही दैदीप्यमान होता है भक्त का व्यक्तित्व: साध्वी वैष्णवी भारती

टाटा मोटर्स ने उदयपुर में पांचवें सारथी आराम केंद्र का उद्घाटन किया

Urban Square Mall (Phase-I) is all set to open for shoppers in Dec. 2022

ITI Asset Management Company launches Large & Mid Cap Fund

ICICI Bank introduces use of satellite data to power credit assessment of farmers

आयुष्मान आरोग्य मंदिर के 12 वे बेच का आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

Ather Energy strengthens its presence in Rajasthan, opens its first retail outlet  in Udaipur

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर 8वां विश्व कीर्तिमान बनाया

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम

सांसद रावत ने लोकसभा में संस्कृत में शपथ ली