फेस्टिव ट्रीट्स 1000+ऑफर के साथ लॉन्च

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने अपने वार्षिक वित्तीय सेवाएं धमाका फेस्टिव ट्रीट्स को लॉन्च किया। फेस्टिव ट्रीट्स में ग्राहको को सभी बैंकिंग उत्पादों पर ऋण से लेकर बैंक खातों तक, प्रमुख ब्रांड्स और कंपनियों से 1000 से अधिक ऑफर और 2,000 से अधिक हाइपर लोकल ऑफर्स प्रदान किये जायेंगे। इस राष्ट्रीय अभियान को पराग राव, कंट्री हेड, पेमेंट बिजऩेस, मर्चेंट एक्वायरिंग सर्विसेज एंड मार्केटिंग, एचडीएफसी बैंक द्वारा डिजिटली लॉन्च किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज करवाई।
पराग राव ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस वर्ष सभी डील्स और ऑफर्स को शाखाओं, पार्टनर स्टोर्स और डीलरशिप्स पर काउंटर के अलावा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को घरों से डिजिटल रूप से भी लाभ उठाने का मौका भी दिया गया है। बैंक को उम्मीद है कि त्योहारों के मौके पर मोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरीज में गारमेंट्स, ज्वैलरी और डाइनिंग-इन आदि में काफी अच्छा प्रदर्शन होगा। इस दौरान ग्राहकों को रिटेल के साथ-साथ बिजनेस कस्टमर्स के लिए ऋणों पर प्रोसेसिंग शुल्क, कम की गई ईएमआई, कैशबैक, गिफ्ट वाउचर और अधिक लाभों के साथ वित्तीय समाधानों की पूरी सीरीज में ढेरों ऑफर्स उपलब्ध होंगे। एचडीएफसी बैंक ने इन-स्टोर और ऑन-लाइन खरीद, दोनों पर छूट, कैशबैक और एक्स्ट्रा रिवॉर्ड प्वाइंट्स प्रदान करने के लिए रिटेल ब्रांड्स के साथ करार किया है। ऑनलाइन सेक्टर की बड़ी कंपनियों जैसे अमेजन, टाटाक्लिक, मिंत्रा, पेपरफ्राई, स्विगी और ग्रोफर्स भी इस दौरान स्पेशल डील्र्स की पेशकश करेंगी। जैसे प्रमुख रिटेल और कंज्यूमर ब्रांड्स जिनमें लाइफस्टाइल, बाटा, मोंटे कार्लो, विजय सेल्स, कोहिनूर, जीआरटी, ओरा जैसे बड़े नाम शामिल हैं, विभिन्न उत्पादों और सेवाओं पर 5 से 15 प्रतिशत तक कैशबैक की भी पेशकश करेंगे। अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 53 प्रतिशत शाखाओं के साथ बैंक इस फेस्टिव ऑफर योजना को देश के सबसे दूरस्थ कोनों तक ले जाने की योजना बना रहा है। इसने क्षेत्रीय स्तर पर 2000 से अधिक ऑफर के लिए हाइपरलोकल स्टोर्स और किराना स्टोर्स के साथ करार किया है। फेस्टिव ट्रीट्स कैंपेन के दौरान नए लॉन्च किए गए उत्पादों सहित सभी एप्पल उत्पादों पर, एचडीएफसी बैंक के ग्राहक 7000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। एक दुकानदार 22.5 प्रतिशत तक कैशबैक का लाभ उठा सकता है और अपनी खरीदारी को सैमसंग, एलजी, सोनी, गोदरेज और पैनासोनिक जैसे प्रमुख ब्रांडों पर नो एक्स्ट्रा कॉस्ट ईएमआई में बदल सकता है। बैंक ऑटोमोबाइल्स ऋण, व्यक्तिगत ऋण और व्यवसाय विकास ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दे रहा है और इसके साथ ही दोपहिया ऋण पर शून्य प्रोसेसिंग शुल्क की ऑफर भी दे रहा है।

Related posts:

जावर के अंतिम गांव तक पहुंच रही है हिन्दुस्तान जिंक की मोबाइल हेल्थ वैन

हिंदुस्तान जिंक ने कार्यस्थल सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपनी तरह का पहला एआई सोल्यूशन लागू किया

राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना रहा है लीड

हर्षित व्यास, ओयो होटल्स एन्ड होम्स में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर - फ्रैंचाइज बिजऩेस बनाये गए

HINDUSTAN ZINC VACCINATES 20000+ EMPLOYEES, FAMILY MEMBERS AND BUSINESS PARTNERS AGAINST COVID

Motilal Oswal Foundation Rolls Out ₹100 Cr Rural Transformation Drive to Empower 1 Lakh Young Lives ...

ज़मीन के 180 मीटर नीचे सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता - हिन्दुस्तान ज़िंक ने भारत का पहला अंडरग्राउंड फर्स्ट...

इन्दिरा आईवीएफ ने किया राजस्थान को गौरवान्वित : डॉ. रघु शर्मा

जयपुर में पहले इंटरनेशनल जैम ज्वैलरी शो का शुभारंभ

भिवाड़ी के कुशाग्र फिजिक्स वाला के ऑनलाइन अध्ययन से बने सीए इंटर टॉपर

फ्लिपकार्ट ने किया त्योंहारी सीज़न का आगाज़

सौर ऊर्जा का उपयोग लागत प्रभावी : गडकरी