हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से

उदयपुर। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद एवं मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘हिन्दी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 6 एवं 7 अक्टूबर को सुखाडिय़ा विवि के स्वामी विवेकानंद सभागर में आयोजित की जा रही है।
आयोजन सचिव डॉ. नीता त्रिवेदी ने बताया कि संगोष्ठी में हिन्दी साहित्य और समाज का सिनेमा तथा अन्य दृश्य-अदृश्य माध्यमों यथा- ओटीटी प्लेटफॉर्म, टीवी धारावाहिक, विज्ञापन, वेबसीरिज, पत्रकारिता, प्रिंट मीडिया, शॉर्ट मूवीज, क्षेत्रीय सिनेमा आदि से अन्तर्संबंध पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक विचार-विमर्श किया जाएगा।
डॉ. नीता त्रिवेदी ने बताया कि संगोष्ठी में सिने जगत से अखिलेन्द्र मिश्र, राहुल रवैल, दिलीप सेन, मृत्युंजय कुमार सिंह, सत्य व्यास, आदित्य ओम, चिन्मय भट्ट, कपिल पालीवाल, सोमेन्द्र हर्ष, तेजस पूनिया, कुणाल मेहता, जिगर नागदा विभिन्न सत्रों में उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी 6 अक्टूबर प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगी। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि टेलीविजन, रंगमंच तथा सिनेमा क्षेत्र के नामचीन अखिलेन्द्र मिश्र होंगे। मुख्य वक्ता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के प्रो. पुनीत बिसारिया होंगे। डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि संगोष्ठी के अन्तर्गत 6 अक्टूबर को शाम 7 से 8 बजे तक सिनेमा जगत तथा वेबसीरिज के कला एवं सांस्कृतिक पक्ष के साथ साहित्यिक चर्चा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध निर्देशक एवं लेखक राहुल रवैल फिल्म अभिनेता राज कपूर पर लिखी अपनी पुस्तक ‘राज कपूर : बॉलीवुड के सबसे बड़े शो मैन’ पर विस्तृत चर्चा करेंगे। पटकथा लेखक सत्य व्यास मीना कुमारी के जीवन पर लिखी गई अपनी पुस्तक ‘मीना मेरे आगे’ पर बात करेंगे। फिल्म समीक्षक तेजस पूनियां सिनेमा पर लिखी पुस्तकों पर चर्चा करेंगे।

Related posts:

पीआईएमएस हॉस्पिटल, उमरड़ा में कोक्लियर इम्प्लान्ट का सफल ऑपरेशन

हिंदुस्तान जिंक की दो खदाने देश की पहली ग्रीनको प्रमाणित खदान

तीसरी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप-2022 में हरियाणा और यूपी फाइनल में

ZINC FOOTBALL ACADEMY TO RESUME TRAINING THIS WEEK

जिंक द्वारा विश्व मधूमेह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

दीवाली पर दवात के साथ बही पूजन

Udaipur is getting ready for iStart-Ideathon on 5th Aug 2023

250 मरीजों को फल एवं बिस्कीट वितरित

Hindustan Zinc organizes cattle health camps in Rajasthan under SAMADHAN project

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने तनाव प्रबंधन का पाठ पढ़ाकर 8वां विश्व कीर्तिमान बनाया

महाराणा भूपालसिंह की 139वीं जयन्ती मनाई

डाइनआउट उदयपुर के डाइनर्स की खुशियों को बढ़ाएगा, कंपनी ने झीलों के शहर में अपने संचालन का दायरा बढ़...