हिन्दुस्तान ज़िंक ने अब तक देश के ख़ज़ाने में 1.7 लाख करोड़ का योगदान दिया : अनिल अग्रवाल

हिन्दुस्तान ज़िंक ने भारत का चांदी उत्पादन 15 गुना बढ़ाया
जयपुर :
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि 23 साल पहले भारत की ग्रोथ का एक नया दौर शुरू हुआ था। ज़िंक जैसे क्रिटिकल मेटल की डिमांड हाई थी, पर प्रोडक्शन बहुत कम। उस समय भारत, ज़िंक इम्पोर्ट करता था, और उस पर 40% की भारी ड्यूटी लगती थी। सौभाग्यवश, 2002 में सरकार ने एक बोल्ड स्टेप लिया, हिन्दुस्तान ज़िंक को प्राइवेटाइज़ किया और वेदांता को मौक़ा दिया।


बस एक ही साल में, बिना किसी रिट्रेंचमेंट के, टेक्नोलॉजी और एक्सपर्ट्स की मदद से, प्रॉफिट 113.58% बढ़ गया। आज, मुझे गर्व है यह कहने में, कि ‘हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड’ भारत की ही नहीं, संसार की लार्जेस्ट इंटीग्रेटेड ज़िंक प्रोड्यूसर है। भारत में सिल्वर का भी प्रोडक्शन बहुत कम था, पर हमारे इंजीनियर्स और एक्सपर्ट्स ने अनुसंधान कर, सिल्वर का प्रोडक्शन भारत में 15 गुना बढ़ाया। राजस्थान में लाखों लोगों को रोज़गार मिला और 1000 से अधिक एलाइड इंडस्ट्रीज़ खड़ी हो गईं !
आज तक,हिन्दुस्तान ज़िंक ने देश के ख़ज़ाने में लगभग 1.7 लाख करोड़ रूपयों का योगदान दिया है। आर्थिक और सामाजिक समृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण में सुधार हुआ, और राजस्थान जैसा सनशाइन स्टेट और भी चमक उठा ! अब तक का ये सफ़र बहुत ही अमेज़िंक रहा है ! और, ये तो बस शुरुआत है।
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड, वेदांता समूह की कंपनी है, विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत ज़िंक उत्पादक और वैश्विक स्तर पर चांदी की तीसरी सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है। भारत में प्राथमिक ज़िंक बाजार में 75% की प्रमुख हिस्सेदारी के साथ, कंपनी दुनिया भर के 40 से अधिक देशों में अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है।
अपनी उद्योग-अग्रणी प्रथाओं के लिए पहचाने जाने वाले, हिन्दुस्तान ज़िंक एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2024 द्वारा लगातार दूसरे वर्ष मेटल और माइनिंग सेक्टर में विश्व की सबसे सस्टेनेबल कंपनी है। यह मान्यता संचालन, नवाचार और पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) मानकों में कंपनी की उत्कृष्टता को दर्शाती है।
स्थायी उत्पादन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, कंपनी ने इकोजेन-एशिया का पहला कम कार्बन वाला “ग्रीन” ज़िंक ब्रांड पेश किया है। रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग कर उत्पादित, इकोजेन में प्रति टन ज़िंक में 1 टन से भी कम सीओ 2 के बराबर कार्बन फुटप्रिंट है, जो वैश्विक औसत से लगभग 75% कम है। हिन्दुस्तान एक प्रमाणित 2.41 गुना वाटर पॉजिटिव कंपनी भी है और 2050 या उससे पहले नेट जीरो एमिशन्स प्राप्त करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। इसका सामाजिक प्रभाव भी उतना ही सराहनीय है, जिसने लक्षित सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से 1.9 मिलियन लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से लाभान्वित किया है, जिससे इसे भारत की शीर्ष 10 सीएसआर कंपनियों में स्थान मिला है। एक अग्रणी एनर्जी ट्रांसिशन मेटल कंपनी के रूप में, हिन्दुस्तान ब जिंक सस्टेनेबल भविष्य के लिए आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कंपनी कार्यस्थल समावेशन में भी अग्रणी है, जिसने 25% से अधिक का जेंडर विविधता अनुपात प्राप्त किया है – जो भारत के माइन, मेटल और हेवी इंजीनियरिंग उद्योगों में सबसे अधिक है।

Related posts:

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पीआईएमएस सम्मानित

बच्चों के टीकाकरण में देरी न करें

हिन्दुस्तान जिंक में कार्यरत 62 प्रतिशत युवा, एनर्जी ट्राजिंशन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका में

एचडीएफसी बैंक ने विशेष भर्ती प्रोग्राम के तहत नई भर्तियों की शुरुआत की

प्रो. विजय श्रीमाली की सातवीं पुण्यतिथि पर 151 यूनिट रक्तदान

जावर क्षेत्र में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी तारा और कमला

योग क्रिया से शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है - डाॅ. कर्नाटक

प्रतिष्ठित 29वें भामाशाह सम्मान समारोह में हिन्दुस्तान जिंक को 6 पुरस्कार

स्वतंत्रता दिवस पर धमाका रिकॉर्डस के पहले गीत हम हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति

फिनो बैंक की राजस्थान के अंदरूनी इलाकों में विस्तार की योजना

Vedanta Udaipur Music Festival concludes its 6th edition as a fitting ode to Indian Folk Music

The Mustard Model Farm Project: Pioneering Self-Reliance in India's Oilseed Production