सीएसआर के शिक्षा संबल की पहल के तहत् विद्यार्थियों को किताबें पढ़ने के लिया प्रोत्साहित
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत जावर माइन्स में बुक फॉर फ्रेंड्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तीन स्कूलों – जीएसएसएस नेवतलाई, जीएसएसएस सिंघटवाड़ा और जीजीएसएसएस रामनगर के सौ से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में छात्रों में न केवल किताबें पढ़ने बल्कि अपने दोस्तों के साथ किताबें साझा करने और एक साथ सीखने के लिए प्रोत्साहित करके उनमें पढ़ने की आदत डालने के उद्देश्य से गतिविधियाँ शामिल थीं।
कार्यक्रम में आईबीयू सीईओ जावर माइन्स राम मुरारी, डीईओ सलूंबर कमलेश पटेल, और सीबीईओ, झल्लारा परितोष शर्मा उपस्थित थे। राम मुरारी ने व्यक्तिगत और व्यावसायिक मोर्चों पर सफल होने के लिए अच्छे संचार कौशल के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं कौशल विकास में पढ़ने की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस पहल के प्रति छात्रों का उत्साह शिक्षा संबल और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में हिन्दुस्तान जिंक के निरंतर प्रयासों का प्रतिबिंब है। कमलेश पटेल ने जावर माइंस क्षेत्र के आसपास के समुदाय के लिए शिक्षा संसाधनों में सुधार की दिशा में हिन्दुस्तान जिंक के प्रयासों की सराहना की, साथ ही बच्चों के शैक्षणिक और सामान्य विकास में सक्रिय पढ़ने के महत्व पर जोर दिया। छात्रों ने उनसे पढ़ने और पुस्तक से सीखने के अपने अनुभव साझा किए। इस कार्यक्रम में विद्या भवन सोसायटी के निदेशक सुभाष शर्मा के साथ विद्या भवन के अन्य वरिष्ठ संसाधन व्यक्ति, हिन्दुस्तान जिंक के वरिष्ठ प्रतिनिधि और राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी शामिल हुए।