जावर माइंस में ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल

जावर माइंस के आस पास 26 गांवों के लिए मोबाइल हेल्थ वैन की शुरूआत
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )
: स्वास्थ्य सेवा पहुंच में सुधार के लिए संचालित सामुदायिक पहल के रूप में, हिन्दुस्तान जिंक ने ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सहयोग से जावर माइंस के आसपास के 26 गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मोबाइल हेल्थ वैन की शुरूआत की। वैन को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को सीधे समुदायों तक पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और बुनियादी उपचार जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इस पहल का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की कमी को पूरा करना और यह सुनिश्चित करना है कि महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाएं उन लोगों तक आसानी से पहुंच सकें जिन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है, जिससे क्षेत्र में समग्र स्वास्थ्य जागरूकता में सुधार हो।
टिडी के सामुदायिक केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में उदयपुर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य एवं जावर बिजनेस यूनिट के आईबीयू-सीईओ राम मुरारी ने वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डॉ. आदित्य ने परियोजना की सराहना की तथा ग्रामीण वर्गों तक पहुंचने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सरकारी सेवाओं के बीच सहयोगात्मक प्रयास के महत्व पर बल दिया। उन्होंने समुदाय से बेहतर स्वास्थ्य परिणामों के लिए वैन की सेवाओं का पूरा उपयोग करने का आग्रह किया। राम मुरारी ने मोबाइल स्वास्थ्य वाहन के शुभारम्भ को सामुदायिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में हिन्दुस्तान जिंक के सतत प्रयासों में एक मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम में निधि यादव – बीसीएमओ, गिर्वा, अमृत मेघवाल, नायब तहसीलदार बारापाल, सरपंच टीडी बंशीलाल मीना, नेवातलाई सरपंच किशन लाल मीणा, लक्ष्मण मीणा सामाजिक कार्यकर्ता अमरपुरा भी उपस्थित थे।
मोबाइल स्वास्थ्य वैन का शुभारंभ दूरदराज के क्षेत्रों में ग्रामीण समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवा को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें मौसमी और सामान्य दोनों बीमारियों के लिए समय पर उपचार और दवाएं मिलें। वर्ष 2018 से, हिंदुस्तान जिंक विभिन्न सामुदायिक पहलों के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। इस पहल से भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के 110 गांवों तक पहुंचकर, कंपनी अनुमानित 1.62 लाख लोगों के जीवन को लाभान्वित करेगी । राजस्थान के भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और सलूूबंर सहित 7 स्थानों और 5 जिलों में व्यापक पहुंच के साथ यह पहल वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच और जागरूकता बढ़ाने के लिए कंपनी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related posts:

Hindustan Zinc celebrates Cyber Security Awareness Month with employees and local communities

नारायण सेवा में गणतंत्र दिवस मनाया

2-year-old undergoes living donor Liver Transplant at CIMS

कथा मर्मज्ञ पुंडरीक गोस्वामी ने सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को सुविवि के दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग

पीआईएमएस की ओर से दीपोत्सव की मंगल कामनाएं

Hindustan Zinc Revolutionizes Metal Logistics with Digitally Enabled Zinc Freight Bazaar

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया गारंटीड पेंशन प्लान

पिम्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्युटर साईन्स ने लांच किया बीसीए कोर्स

सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा जिंक सिटी उदयपुर में नितिन मुकेश नाईट 6 को

Hindustan Zinc Supplies Zinc for India’s Heaviest Transmission Steel Pole Structure

वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश गोयल की सेवाएं अब पिम्स में