राइजिंग राजस्थान 2024 में आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगी हिंदुस्तान जिंक की स्टाॅल

ग्लोबल एनर्जी ट्रान्जिशन में योगदान देने वाली कंपनी के आॅपरेशन और मेटल्स के बारे में मिलेगा लाईव अनुभव

जयपुर। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा प्रतिष्ठित राइजिंग राजस्थान समिट में स्थापित स्टाॅल लोगो के आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगी। 9 से 11 दिसंबर तक राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में हाॅल बी के स्टाॅल नंबर नो में ग्लोबल एनर्जी ट्रान्जिशन में योगदान देने वाली कंपनी के आॅपरेशन और मेटल्स के बारे में लाईव अनुभव मिल सकेगा।
स्टॉल पर मुख्य आकर्षणों में से एक इमर्सिव वर्चुअल रियलिटी , वीआर प्रशिक्षण अनुभव होगा, जो अंडरग्राउण्ड माइंस में मूविंग मशीनरी के आॅपरेशन की एक रोमांचक झलक का अनुभव देगा। स्टाॅल में माइनिंग के दौरान सुरक्षा और दक्षता के साथ अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी मिलेगी जो खनन में मैनुअल हस्तक्षेप को कम करती हैं और उद्योग के भविष्य को प्रदर्शित करती हैं। मुख्य आकर्षण के रूप में हिंदुस्तान जिंक की विश्व स्तरीय अडंरग्राउण्ड माइंस में कार्यरत महिला खनन इंजीनियरों द्वारा प्रशिक्षण सिमुलेशन का प्रदर्शन होगा।
इसके साथ ही राजस्थान में कंपनी के विकास और परिवर्तनकारी प्रभाव की प्रेरक यात्रा पर एक विशेष स्टोरीबुक प्रदर्शनी भी होगी। हिंदुस्तान जिंक अपने विविध उत्पाद पोर्टफोलियो का भी प्रदर्शन करेगा, जो ग्लोबल एनर्जी ट्रान्जिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और भारत के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण में योगदान दे रहा है। स्टाॅल में आधुनिक जीवन में महत्वपूर्ण अयस्कों की भी जानकारी प्राप्त करेगें, जिनमें उदयपुर जिले में स्थित दुनिया के सबसे पुराने और सबसे आकर्षक जिंक माइंस में से एक जावर के अयस्क भी शामिल हैं। भारत को महत्वपूर्ण ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने के लिए वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस द्वारा किए गए तकनीकी नवाचारों पर आधारित प्रदर्शन का भी आनंद लेंगे। जिंकी रोबोट फोटो खींचकर स्टाॅल के अवलोकन के पल को यादगार बनाएगा। स्टॉल में इंटरैक्टिव गेम्स और तकनीक से प्रेरित अनुभव भी होंगे, जो जानकारी और मनोरंजन दोनों के लिए डिजाइन किए गए हैं। हिंदुस्तान जिंक की खानों और स्मेल्टरर्स के वर्चुअल टूर से लेकर आधुनिक नवाचार को बढ़ावा देने वाले अयस्कों की खोज तक, हर वर्ग के लिए आकर्षक होगा। तकनीक के साथ हिंदुस्तान जिंक की प्रदर्शनी भारत की समृद्ध विरासत को भी प्रस्तुत करेगी। हिंदुस्तान जिंक के सामुदायिक विकास कार्यक्रमों से सखी महिलाओं द्वारा लाइव हस्तशिल्प निर्माण उनके शिल्प कौशल और राजस्थान की कलात्मकता को प्रदर्शित करेग। ये प्रयास महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण राजस्थान में सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इस दौरान वीआर आधारित फुटबॉल प्रशिक्षण सिमुलेशन का भी अनुभव मिलेगा, जिसमें हिंदुस्तान जिंक की अत्याधुनिक जिंक फुटबॉल अकादमी को दर्शाया जाएगा, जो 2018 से राजस्थान में युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को तराश रही है। स्टॉल पर नंदघर, आधुनिक आंगनवाड़ी का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जो वेदांता की प्रमुख सामुदायिक कल्याण पहल का हिस्सा है जिसका उद्देश्य शिक्षा और पोषण के माध्यम से बच्चों और कौशल के माध्यम से महिलाओं का समग्र विकास करना है।
समिट के दौरान हिंदुस्तान जिंक एक बड़ी घोषणा भी करेगा, जो जिंक उद्योग को फिर से परिभाषित करने और मेटल्स और मिनरल्स में प्रमुख कंपनी के रूप में राजस्थान की स्थिति को और अधिक मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण होगी। इस हेतु अधिक से अधिक जानकारी के लिए 9 सके 11 दिसंबर के बीच स्टॉल 9बी का अवलोकन अवश्य करें।

 

Related posts:

विघ्नहर्ता से आत्मबल की प्रार्थना

इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन और हिंदुस्तान जिंक लि. ने महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी के साथ मिलकर फसलों में...

आचार्य भिक्षु के 220वें चरमोत्सव पर 220 श्रावक श्राविका ने किए उपवास

इंटर जिंक़ बास्केट बॉल टूर्नामेंट में जावर की महिला और एसके माइन की पुरूष टीम विजेता

Hindustan Zinc Observes National Youth Day By Empowering Youth To Build Their Tomorrow

हिंदुस्तान जिंक ने उभरती जिंक बैटरी तकनीक में अनुसंधान को आगे बढ़ाया

पिम्स में ह्रदय की गंभीर बीमारी का सफल उपचार

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर जिला कार्यकारिणी घोषित

जिंक़ की समाधान परियोजना में पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

जाॅब फेेयर में जिंक कौशल केन्द्रों में प्रशिक्षित 200 से अधिक युवा लाभान्वित

दीपक के जीवन में उजाला

अशोक गहलोत का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत