हिताची ने एयर कंडीशनर बाजार के लिए बनाई महत्वाकांक्षी योजनाएं

उदयपुर। भारत के सबसे बड़े एयर-कंडीशनर ब्राण्ड ‘हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग’ के निर्माता जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ने उत्तरी भारत में अपने ब्राण्ड की मौजूदगी को सशक्त बनाने तथा राजस्थान के तेज़ी से बढ़ते रिहायशी एवं कमर्शियल एयर कंडीशनिंग बाज़ार मे अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए विस्तार योजनाओं की घोषणा की है।
जॉनसन कंट्रोल्स- हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लि. के चेयरमैन एवं एमडी गुरमीत सिंह ने सोमवार को होटल हावर्ड जॉनसन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि राजस्थान हमारे लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है और अकेले उदयपुर कमर्शियल एवं रिहायशी एयर कंडीशनिंग सेगमेन्ट में कारोबार में उल्लेखनीय योगदान देता है। मोहित कूलिंग सर्विसेज़ हमारे अच्छे चौनल पार्टनर हैं, जिनकी उदयपुर में सशक्त मौजूदगी है। उनके साथ हमारा गहरा रिश्ता है, हमें खुशी है कि हम लाईव वीआरएफ डेमो के साथ नया ऑफिस खोलकर उनके साथ एक नई यात्रा की शुरूआत करने जा रहे हैं।
हिताची के एक्सक्लुजि़व एक्सपर्ट लाउंज चौनल पार्टनर एवं मोहित कूलिंग सर्विसेज़ के मालिक अशोक जैन ने कहा कि हिताची के साथ हमारा लम्बा रिश्ता बेहद संतोषजनक रहा है। इसने हमें तेज़ी से विकसित होते रिहायशी एवं कमर्शियल कूलिंग एण्ड हीटिंग सेगमेन्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर दिया। हमें विश्वास है कि हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग के सहयोग से हम अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। उनके विविध उत्पादों की रेंज में कमर्शियल एसी और रेज़ीडेन्शियल एसी शामिल हैं, जो क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं।


गुरमीत सिंह ने कहा कि नई रणनीति और योजनाओं के साथ कंपनी जयपुर एवं उदयपुर के तेज़ी से विकसित होते बाज़ारों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए विकास के नए अध्याय की शुरूआत करने जा रही है। कंपनी ‘भारत में निर्मित’ एसी की नई प्रोडक्ट रेंज को बढ़ावा दे रही है और साथ ही स्वदेश में कम्पोनेन्ट्स के निर्माण द्वारा आत्मनिर्भर भारत मिशन में भी योगदान दे रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग का मार्केट शेयर बी2 सी में 14 फीसदी; पीएसी/सीएसटी में 25 फीसदी और वीआरएफ में 10 फीसदी है। हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग राजस्थान के प्रमुख एयर कंडीशनर ब्राण्ड्स में से एक है। बी2सी में कंपनी का मार्केट शेयर 14 फीसदी, पीएसी/सीएसटी में 25 फीसदी और वीआरएफ में 10 फीसदी है। उदयपुर क्षेत्र के प्रमुख शहरों में से एक है जहां बी2सी में कंपनी का माकेट शेयर 16 फीसदी, पीएसी/सीएसटी में 25 फीसदी और वीआरएफ में 20 फीसदी है। राजस्थान के कारोबार में उदयपुर का योगदान बी2सी में 15 फीसदी और बी2बी में 20 फीसदी है।
हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग ने अपनी तरह की अनूठी ‘हिताची लाईव डेमो’ अवधारणा भी पेश की है। ‘एयर एक्सपर्ट’ होने के नाते हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग लाईव डेमो के द्वारा लाईट कमर्शियल एयर कंडीशनिंग सेगमेन्ट में नए बेंचमार्क स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी ने उदयपुर में पहले आधुनिक ‘हिताची लाईव वीआरएफ डेमो विद एयर क्लाउड प्रो’ के लॉन्च के लिए मोहित कूलिंग सर्विसेज़ के साथ साझेदारी की है।
राजस्थान की भावी मांग को समझते हुए कंपनी क्षेत्र में रीटेल एवं कमर्शियल विस्तार पर ध्यान दे रही है तथा अगले 2-3 सालों में अपने मौजूदा स्टोर्स की संख्या को 400 से बढ़ाकर कर बी2सी के लिए 700 से अधिक तथा बी2बी के लिए 50 तक पहुंचाने की योजना बना रही है। चौनल पार्टनर्स के साथ कंपनी की क्षेत्र में सशक्त मौजूदगी है और कंपनी ने अगले 2-3 सालों में अपने चौनल पार्टनर्स की संख्या को भी 40 से बढ़ाकर 70 तक पहुंचाने की योजना बनाई है। कंपनी उन प्रीमियम उपभोक्ताओं, आर्कीटेक्ट्स, कन्सलटेन्ट्स एवं बिल्डरों के लिए बड़ी संख्या में उत्कृष्ट उत्पाद पेश करती है, जो रिहायशी एवं कमर्शियल स्पेस में आधुनिक एयर कंडीशनिंग समाधान चाहते हैं।
‘हम भारत सरकार के प्रति आभारी हैं जिन्होंने ‘भारत में निर्मित’ कम्पोनेन्ट्स को समर्थन देने के लिए पीएलआई योजना का लॉन्च किया है। हाल ही में सरकार ने व्हाईट्स गुड्स के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेन्टिव योजना के तहत प्रावधानिक रूप से 42 एयर-कंडीशनर एवं एलईडी निर्माताओं को चुना, जिनमें जॉनसन कंट्रोल्स हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लि. भी शामिल है। यह योजना वास्तव में बेहद प्रोत्साहक है। अभी यह सिर्फ कम्पोनेन्ट्स को कवर करती है, लेकिन वर्तमान में 70 फीसदी कम्पोनेन्ट्स भारत के बाहर से आयात किए जाते हैं। ऐसे में इससे उद्योग जगत को बड़ा फायदा मिलेगा, जो कम्पोनेन्ट इकोसिस्टम के लिए 5 साल में तकरीबन 5000 करोड़ की कमाई कर सकेगा। इसका अंतिम फायदा उपभोक्ता को मिलेगा।’
जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ऐसे इनोवेशन्स पेश करता है जो उपभोक्ताओं के जीवन को आरामदायक बनाकर उन्हें शानदार इन्डोर अनुभव प्रदान करते हैं। ब्राण्ड हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग के तहत कंपनी ऐसे आधुनिक एयर कंडीशनिंग प्रोडक्ट्स लेकर आती है जो हर व्यक्ति की ज़रूरतों को पूरा कर सकें। इसमें प्रीमियम लुक वाले, आधुनिक तकनीक से युक्त अडवान्स्ड रूम एसी; सैट फ्री मिनी (वीआरएफ सिस्टम), फ्लेक्सी स्प्लिट एसी और फ्लेक्सी डक्ट एसी (डक्टलैस) और प्रीमियम रेज़ीडेन्शियल एवं लाईट कमर्शियल स्पेस के लिए कसेट मॉडल; बेहद प्रभावी सैट फ्री (वीआरएफ सिस्टम), टाउशी/ ईको (डक्टेबल टाईप), बड़े कमर्शियल उपयोग के लिए चिलर्स शामिल हैं। कंपनी के पास हर किसी के लिए कुछ न कुछ है।
कंपनी ने विशाल स्थानीयकरण अभियान की शुरूआत भी की है और ‘भारत में निर्मित’ एसी को बढ़ावा दे रही है। हाल ही में कंपनी ने अगले तीन सालों में कम्पोनेन्ट्स के आयात को आधा करने और निर्यात को तीन गुना बढ़ाने की योजनाओं का ऐलान किया है। भारत में निर्मित एयर कंडीशनर्स को नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए कंपनी ने निर्यात कारोबार के लिए भौगोलिक सीमाओं का दायरा बढ़ाया है। पिछले दो सालों में कंपनी ने श्रीलंका, इंडोनशिया, बांग्लादेश, यूएई और नेपाल को निर्यात शुरू किया और इस साल भूटान, म्यांमार, मालदीव्स, ओमान, बहरीन, कातर, सउदी अरब, ईराक तथा अफ्रीका महाद्वीप के देशों जैसे केन्या एवं दिजबोउटी में निर्यात शुरू किया गया। निर्यात पर विशेष फोकस और बेहतर प्रोडक्ट्स के साथ कंपनी आने वाले समय में निर्यात को और अधिक बढ़ाएगी। गुजरात में स्थित आधुनिक ग्लोबल डेवलपमेन्ट सेंटर नए प्रोडक्ट्स के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जहां खासतौर पर दक्षिण-पूर्वी एशिया, मध्यपूर्व और यूरोप के लिए प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे हैं। कंपनी इन क्षेत्रों में बाज़ार की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों में रूम एसी की दृष्टि से मौजूद कमियों को दूर करने के लिए कंपनी ने अपनी रीटेल पहुंच को बढ़ाने की योजना बनाई है (10,000 से अधिक रीटेल स्टोर्स) और कई फाइनैंस योजनाएं एवं वारंटी ऑफर भी लेकर आई है।

Related posts:

Tata Steel leads 'vocal for local' mission; to source complete domestic zinc requirement from Hindus...

Hindustan Zinc wins prestigious S&P Global Platts Global Metal Award

Valvolinelaunches its 1st Suraksha Initiative for “Mechanics” across the NationPost Unlock of Market...

न्यू निसान मैग्नाइट को पैसेंजर सेफ्टी के मामले में जीएनसीएपी की तरफ से मिली 5-स्टार रेटिंग

Age is just a number: This 91-year-old who beat age, COVID and heart attack all together !

JK Organisation conducts Blood Donation Camps

वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. खण्डेलवाल की सेवाएं अब पारस जे. के. हॉस्पिटल में

सामान्य सिरदर्द भी हो सकता है किसी बीमारी का संकेत : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ

वित्तीय वर्ष 25 में वेदांता का मुनाफ़ा 172 फीसदी बढ़कर रु. 20,535 करोड़ पर पहुंचा

IndiaFirst Life launches Mahajeevan Plus Plan : A 3-In-1 Plan that offers Protection, Savings and Mo...

Max Life Insurance scales new heights with its Claims Paid Ratio atan all-time high of 99.22% in the...

स्पाइन सर्जरी कर दी मरीज को राहत