एचडीएफसी बैंक को 18.4 प्रतिशत का मुनाफा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने सितंबर तिमाही में अपने मुनाफे में 18.4 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18.4 फीसदी बढ़त के साथ 7513.11 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 6345 करोड़ रुपए था।
दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 16.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15,776.4 करोड़ रुपए रही है। दूसरी तिमाही में बैंक के असेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 1.08 फीसदी घटा है, जबकि बैंक के नेट एनपीए में 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
दूसरी तिमाही में बैंक का सीएएसए रेशियो करीब 42 फीसदी रहा है, जो कि पिछले साल की सितंबर तिमाही में 39.3 फीसदी था। इसी साल की जून तिमाही में ये 4.1 फीसदी था। दूसरी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 37 फीसदी बढक़र 3703 करोड़ रुपए रही है। बैंक ने अपने बयान में कहा है कि मौजूदा तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में कुछ सुधार देखने को मिला है, लेकिन इकोनॉमी में लगातार बने दबाव की वजह से लोन वितरणएथर्ड पार्टी प्रोडक्ट की बिक्री क्रेडिट और डेबिट कार्ड से होने वाली खरीद और लोन की वापसी की गतिविधियों पर असर पड़ा है। बैंक ने यह भी कहा है कि इकोनॉमी में छाई मंदी को देखते हुए आगे ग्राहकों के डिफाल्ट बढ़ सकते हैं, जिससे आगे चलकर बैंक को और प्रोविजनिंग करनी पड़ सकती है।

Related posts:

जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा फिमी की सस्टेनेबल माइनिंग इनिषियेटिव कमेटी के चेयरमैन नियुक्त
वेदांता बडे पैमाने पर पीपीई के उत्पादन में सक्षम
स्कोडा स्लाविया का भारतीय बाज़ार में आगमन
जिंक को ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में 5 वां स्थान
पारस जेके अस्पताल में आधुनिक तकनीक से मस्तिष्क की नसों में जमे खून के थक्के को निकालकर महिला का किया...
JK Tyre & Industries ropes in Narain Karthikeyan as Brand Ambassador
'हर घर केडीएम' अभियान शुरू
Amazon plans training workshop in Udaipur to help MSMEs export their products to 180 countries using...
HDFC Bank named ‘Best Bank in India’ at Euromoney Awards 2022
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी स्मेल्टर के आस पास 30 गावों में किया जा रहा सैनेटाइजेशन
जिंक इन्कलुजन व सोशल इम्पेक्ट पर बेस्ट एचआर प्रैक्टिसेज के लिए सीआईआई नेशनल एचआर सर्किल कम्पटिशन 202...
LG LAUNCHES BEST SHOP IN UDAIPUR TO INTRODUCE ITS CUSTOMERS TO A NEW LEVEL OF BRAND EXPERINCE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *