एचडीएफसी बैंक को 18.4 प्रतिशत का मुनाफा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने सितंबर तिमाही में अपने मुनाफे में 18.4 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18.4 फीसदी बढ़त के साथ 7513.11 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 6345 करोड़ रुपए था।
दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 16.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15,776.4 करोड़ रुपए रही है। दूसरी तिमाही में बैंक के असेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 1.08 फीसदी घटा है, जबकि बैंक के नेट एनपीए में 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
दूसरी तिमाही में बैंक का सीएएसए रेशियो करीब 42 फीसदी रहा है, जो कि पिछले साल की सितंबर तिमाही में 39.3 फीसदी था। इसी साल की जून तिमाही में ये 4.1 फीसदी था। दूसरी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 37 फीसदी बढक़र 3703 करोड़ रुपए रही है। बैंक ने अपने बयान में कहा है कि मौजूदा तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में कुछ सुधार देखने को मिला है, लेकिन इकोनॉमी में लगातार बने दबाव की वजह से लोन वितरणएथर्ड पार्टी प्रोडक्ट की बिक्री क्रेडिट और डेबिट कार्ड से होने वाली खरीद और लोन की वापसी की गतिविधियों पर असर पड़ा है। बैंक ने यह भी कहा है कि इकोनॉमी में छाई मंदी को देखते हुए आगे ग्राहकों के डिफाल्ट बढ़ सकते हैं, जिससे आगे चलकर बैंक को और प्रोविजनिंग करनी पड़ सकती है।

Related posts:

MSMEs and Consumers from Tier 2 & Beyond drive festivities for India

नेटफ्लिक्स अब हिंदी में भी उपलब्ध

ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन

2nd Batch of 26 underprivilegedstudents supported by Hindustan Zinc register 100% results in Class 1...

एचडीएफसी बैंक ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए माइक्रो-क्रेडिट सुविधा शुरू की

अमेजऩ ने आत्मनिर्भर भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी

चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने आगे आया हिन्दुस्तान जिंक

HDFC Bank launches Parivartan Skill Academy in Jaipur

एचडीएफसी बैंक द्वारा सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम्स का उद्घाटन

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTER AND NINE MONTHS ENDED DECEMBER 31, 2021

RAJASTHAN FOOTBALL HAS IMMENSE TALENT TO MAKE A POSITIVE IMPACT ON INDIAN FOOTBALL, SAY INDIA’S TOP ...