एचडीएफसी बैंक को 18.4 प्रतिशत का मुनाफा

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने सितंबर तिमाही में अपने मुनाफे में 18.4 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18.4 फीसदी बढ़त के साथ 7513.11 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 6345 करोड़ रुपए था।
दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 16.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15,776.4 करोड़ रुपए रही है। दूसरी तिमाही में बैंक के असेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 1.08 फीसदी घटा है, जबकि बैंक के नेट एनपीए में 0.17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
दूसरी तिमाही में बैंक का सीएएसए रेशियो करीब 42 फीसदी रहा है, जो कि पिछले साल की सितंबर तिमाही में 39.3 फीसदी था। इसी साल की जून तिमाही में ये 4.1 फीसदी था। दूसरी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 37 फीसदी बढक़र 3703 करोड़ रुपए रही है। बैंक ने अपने बयान में कहा है कि मौजूदा तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में कुछ सुधार देखने को मिला है, लेकिन इकोनॉमी में लगातार बने दबाव की वजह से लोन वितरणएथर्ड पार्टी प्रोडक्ट की बिक्री क्रेडिट और डेबिट कार्ड से होने वाली खरीद और लोन की वापसी की गतिविधियों पर असर पड़ा है। बैंक ने यह भी कहा है कि इकोनॉमी में छाई मंदी को देखते हुए आगे ग्राहकों के डिफाल्ट बढ़ सकते हैं, जिससे आगे चलकर बैंक को और प्रोविजनिंग करनी पड़ सकती है।

Related posts:

2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल लॉन्च

जिंक ने नेवातलाई के युथ खिलाडिय़ों को दिया स्पोट्र्स किट

E-commerce bridges India with Bharat this festive season

जेके टायर का राजस्व 39 प्रतिशत बढ़कर 3650 करोड़ रूपये हुआ

JK Group Companies Conduct Extensive Blood Donation Drive Across India

पारस जे. के. हॉस्पिटल उदयपुर की अनोखी पहल

हिमालया लिप केयर का फ्लैगशिप अभियान ‘मुस्कान’ आरंभ

हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में एमईएआई राजस्थान चैप्टर ने मनाया भारतीय खनन दिवस

निसान इंडिया की नई बी-एसयूवी का नाम ‘निसान मैग्नाइट’

एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान में 250 शाखाओं को पार किया

इंदिरा आईवीएफ ने वाराणसी में मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल शुभारंभ किया  

Tata Steel leads 'vocal for local' mission; to source complete domestic zinc requirement from Hindus...