जिंक ने सीडीपी के माध्यम से पर्यावरणीय पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को दोहराया

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक ने विष्व के प्रमुख पर्यावरणीय प्रभाव को दर्षाने वाले मंच सीडीपी के माध्यम से पर्यावरण प्रभाव के प्रति पारदर्शिता से अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। जिं़क ने सीडीपी के माध्यम से वर्ष 2011 से 2020 के अंत तक को दर्शाते हुए जलवायु परिवर्तन, जल प्रबंधन और वन क्षेत्र से संबंधित प्रश्नावली को पूरा किया है।
सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण जिंक के लिए प्रमुखता में है और कंपनी का लक्ष्य इसके लिए श्रेष्ठ तकनीक को अपनाना और लागू करना है। भारत में ग्रीन माइनिंग के अग्रणी उद्योग के रूप में जिंक कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और स्थायी परिचालन के बढ़ते उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है। वर्ष 2020 में 515 निवेशकों ने यूएस 106 ट्रिलियन के साथ संपत्ति और 150 से अधिक बड़े खरीदारों ने यूएस 4 ट्रिलियन से अधिक खर्च के साथ हजारों कंपनियों से सीडीपी के माध्यम से अपने पर्यावरण डेटा प्रदर्शित करने का अनुरोध किया। अपने जलवायु परिवर्तन, वन क्षेत्र और जल सुरक्षा प्रश्नावली के पूरा होने के माध्यम से प्रदर्शित करने के लिए सीडीपी के वार्षिक अनुरोध को पूरा करके जिंक एक संपन्न, स्थायी भविष्य की दिशा में प्रगति को सुनिष्चित करने के लिए पारदर्शिता और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को दर्शाता है।
हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि स्टेनिबिलिटी जिंक की बुनियाद है। हम व्यापारिक संचालन और उत्पादन के साथ ही पर्यावण सरंक्षण के लिए श्रेष्ठ तकनीक को अपनाते है। सीडीपी के माध्यम से हमारे पर्यावरणीय प्रभाव को दर्शाना कंपनी की प्रगति और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और हम दीर्घकालिक सतत विकास के अपने प्रयासों के साथ जारी रखेंगे।
सीडीपी कॉरपोरेशन एंड सप्लाई चेन के ग्लोबल डायरेक्टर,डेक्सटर गाल्विन ने कहा कि एक स्थायी अर्थव्यवस्था में परिवर्तन के लिए निजी क्षेत्र की बहुत बड़ी भूमिका है, और कंपनियों के लिए पहला आवश्यक कदम उनके वर्तमान पर्यावरणीय प्रभावों के आसपास पारदर्शी होना है। हिंदुस्तान जिंक उन कंपनियों का एक महत्वपूर्ण समूह है जो सालाना सीडीपी के माध्यम से अपने हितधारकों को अपने पर्यावरण डेटा को दर्शा रहे हैं। दर्शाने की प्रक्रिया उन्हें पारदर्शिता के माध्यम से विश्वास का निर्माण करने, जोखिमों और अवसरों को प्रकट करने, उनकी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को बढ़ावा देने और उनके पर्यावरणीय लक्ष्यों के प्रति प्रगति को ट्रैक करने में सहायता कर रही है। उनका मानना है कि हिन्दुस्तान जिं़क इससे स्थिरता यात्रा पर आगे बढ़ता रहेगा।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 4 लाख से अधिक घरों को बिजली देने के बराबर जीएजी उत्सर्जन की बचत

विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन

Hindustan Zinc empowers farmers in wake of COVID-19 pandemic, through flagship “Samadhan” project

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मैच शनिवार को

Mission Mustard – 2025

Hindustan Zinc organizes summer camp under its Shiksha Sambal Initiative

Hindustan Zinc’s Third Consecutive Win at 53rdAll India Mine Rescue Competition

सिटी पैलेस म्युजियम को देखकर अभिभूत हुआ अमेरिका का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल दल

SeaCoast Shipping Initiates JV Process with Africa based company for Bulk Cargo Shipment

कौशल विकास योजना में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ के 85 हजार 54 युवा लाभान्वित

गुलाबचंद कटारिया द्वारा निधि पुनमिया का सम्मान

गांवों में रैगिंग के विरोध में बढ़ा आक्रोश