देबारी फायर सेफ्टी की तत्परता से टली बड़ी घटना

सुरक्षा में तत्परता के लिए देबारी फायर सेफ्टी टीम का प्रषासन ने की सराहना

उदयपुर। किसी भी आपदा और आपातकालीन परिस्थिति में हिन्दुस्तान जिंक की फायर सेफ्टी टीम उससे निपटने के लिए सक्षम है जिसे अपने संयंत्र और माइंस ही नहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में भी साबित करके दिखाया है। इसके लिए प्रषासन और जिंक प्रबंधन ने इस जाबांज टीम की तारीफ एवं पुरस्कृत कर समय समय पर हौंसला अफजाई की है।

जिंक स्मेल्टर देबारी, फायर सेफ्टी टीम ने पीएचईडी (पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट) उदयपुर में क्लोरिन के बड़े रिसाव पर तत्परता से नियंत्रण कर लिया। शुक्रवार दोपहर पीएचइडी भवन में टोनर वाल्व से एक विषाल क्लोरिन गैस का रिसाव हो गया था। लगभग 12.30 बजे देबारी प्रबन्धन को क्लोरीन गैस के बारे में पीएचइडी अधिकारियों ने सहायता के लिए सूचित किया तुरंत ही लोकेषन सुरक्षा हेड ने बचाव टीम को क्लोरीन किट, 5 बैग कॉस्टिक सोडा, रासायनिक सूट, एससीबीए सेट सहित मौके पर पहुंचने और आस-पास के समुदाय की मदद करने का निर्देष दिया। देबारी फायर एण्ड रेस्क्यू टीम ने तत्परता से गैस रिसाव पर काबू कर लिया। पुलिस, स्थानीय प्रषासन और पीएचइडी अधिकारियों ने समुदाय की सेवा एवं बड़ी घटना पर समय पर तत्परता से सफल प्रयास के लिए हिन्दुस्तान जिंक प्रबन्धन की सराहना की। देबारी फायर रेस्क्यू टीम में प्रखर पारीक (इंजीनियर), नरेन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, अजय सिंह, नरेन्द्र मेघवाल और गौरव बैरागी सम्मिलित है।
जिंक की पहले भी रिको एरिया कलड़वास में पेंट फैक्ट्री में लगी आग को काबू पाने पर जिला प्रषासन ने सराहना की थी। इन्होंने स्थानिय प्रषासनिक अग्नि सुरक्षा कार्मिकों और लोगो की मदद से न सिर्फ त्वरित गति से विषाल फैलती आग पर काबू पाया बल्कि आस-पास के स्थानों पर फैलने से भी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इस प्रषंसनीय कार्य की पुलिस प्रषासन एवं फैक्ट्री प्रबंधन ने भी सराहना की। इसी प्रकार जिंक अपने कार्य क्षेत्र के आस पास किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में जानमाल की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है। जिंक द्वारा अपने संयंत्र और खनन क्षेत्र के परिचालन के निकटस्थ खास कर गर्मियों में खेतों में लगने वाली आग पर काबू पाने में प्रषासन के साथ प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

Related posts:

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का 7वां संस्करण 7 से 9 फरवरी तक

जिंक को बेस्ट ऑवरऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर श्रेणी में सीएमओ एशिया का बेस्ट सीएसआर प्रेक्टिस अवार्ड

माउंटेन ड्यू ने ऋतिक रोशन के साथ नया कैंपेन लांच किया

हिन्दुस्तान जिंक को क्वालिटी सर्कल फोरम इंडिया द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु 26 पुरस्कार

श्रीमाली समाज मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का भव्य आयोजन 26-27 अगस्त को

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने एशिया के सबसे बड़े सीएसआर मंच पर रखे विचार

नारायण सेवा और डीसीसीआई  द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट का आगाज

Medimix onboards Katrina Kaif as brand ambassador

महाराणा फतहसिंह की 175वीं जयन्ती

प्रो. पीसी व्यास स्मृति व्याख्यान समारोह 25 को

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में बच्ची के गुर्दे की सफल सर्जरी

डिजिटल डिक्सटेरी आवार्ड कैटेगरी के तहत स्किलसॉफ्ट पर्सपेक्टिव 2021 इंडिया अवार्ड्स में सम्माजनक उपलब...