इंडियाफस्र्ट लाईफ लांग गारंटीड इंकम प्लान लॉन्च

उदयपुर। इंडियाफस्र्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लि. (इंडियाफस्र्ट लाईफ) ने इंडियाफस्र्ट लाईफ लांग गारंटीड इंकम प्लान लॉन्च की घोषणा की। यह विशिष्ट प्लान वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने और परिवार को जीवन की अनिश्चितताओं से सुरक्षा देने के लिए गारंटीड आय प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। सरल और गारंटीड समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से यह ग्राहक केंद्रित सुरक्षा प्लान स्थिर रिटर्न देता है, ताकि जोखिम को कम से कम कर वित्तीय उद्देश्य पूरे हो सकें।
रुषभ गांधी, डिप्टी सीईओ, इंडियाफस्र्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लि. ने कहा कि ऐसा उत्पाद खरीदना सदैव बहुत रोमांचक होता है, जो आजीवन की गारंटी देता हो। इस प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए और हमारे ‘कस्टमरफस्र्ट’ सिद्धांत के साथ, हम इंडिया फस्र्ट लाईफ लांग गारंटीड इंकम प्लान प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह एश्योर्ड व्यक्ति को 99 वर्ष की आयु तक टैक्स-फ्री आय की गारंटी देता है। यह मल्टी-जनरेशन प्लान 59 वर्ष के लंबे समय तक गारंटीड रिटर्न देता है, ताकि आप अपनी व अपने प्रियजनों की देखभाल कर सकें।
पुरुषोत्तम, चीफ जनरल मैनेजर-रिटेल लायबिलिटीज़, वैल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस, मार्केटिंग, एनआरआई बिजऩेस एवं कैपिटल मार्केट डिवीजऩ, बैंक ऑफ बड़ोदा ने कहा कि इंडियाफस्र्ट लाईफ प्रमाणित उत्पाद पेश करने में सबसे अग्रणी है और लाईफ लाग गारंटीड इंकम प्लान ऐसा उत्पाद है, जो आजीवन एवं उसके बाद भी टैक्स-फ्री गारंटीड नियमित आय प्रदान करता है। यह प्लान अनेक सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करता है, जो दीर्घकाल तक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती हैं। इंकम बेनेफिट अवधि के अंत में गारंटीड आजीवन आय एवं पूरे प्रीमियम की वापसी के भरोसे के साथ, इंडियाफस्र्ट लाईफ लाँग गारंटीड इंकम प्लान दो राईडर विकल्पों-इंडियाफस्र्ट टर्म राईडर और लाईफवेवर प्रीमियम राईडर के साथ प्रोटेक्शन कवरेज बढ़ा देता है। यह प्लान प्रीमियम का भुगतान चूक जाने के बाद भी निरंतर लाईफ कवर सुनिश्चित करता है। इंडियाफस्र्ट लाईफ 42 जरूरत पर आधारित प्रस्तुतियों (उत्पाद व राईडर) की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। कंपनी देश में 98 फीसदी पिनकोड्स में ग्राहकों को सेवाएं देती है।

Related posts:

जिंक फुटबॉल टीम की उपलब्धि से सभी गौरवान्वित : सुनील दुग्गल

Motilal Oswal Home Finance Ltd (MOHFL) expands operations in Rajasthan with a new branch in Shahpura

हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना के तहत् महिला सशक्तिकरण की पहल

जेके सीमेंट वॉलमैक्स के साथ दोबारा लॉन्च

हिन्दुस्तान जिंक, दरीबा स्मेल्टर को जल प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए सीआईआई राष्ट्रीय पुरस्कार

Shalby Limited announces strategic clinical trial agreement with Monogram Technologies

जिंक स्मेल्टर देबारी को मिला आईसीसी एन्वायरमेंट एक्सीलेंस अवार्ड : 2020

एचडीएफसी बैंक के एक्सप्रेस कार लोन को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में ‘श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ लेंडिंग समाधान’...

जिंक स्मेल्टर देबारी में 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह आयोजित

जेके टायर की आय 31 प्रतिशत बढी, वित्तीय वर्ष 22 में 12000 करोड़ के पार

उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान

रिकॉर्ड उत्पादन और कम लागत के दम पर वेदांता का मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़कर ₹5,000 करोड़ हुआ