उदयपुर में देश के पहले अर्बन95 चाइल्ड प्रायोरिटी ज़ोन का उद्घाटन 

महापौर ने किया चाइल्ड प्रायोरिटी ज़ोन के प्रथम चरण का शुभारम्भ

उदयपुर : अशोक नगर स्थित हनुमान पार्क क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बर्नार्ड वेन लीयर फाउंडेशनके साझे में संचालित अर्बन95 प्रोग्राम के अंतर्गत विकसित किये जा रहे चाइल्ड प्रायोरिटी ज़ोन के पहले चरण का उद्घाटन महापौर गोविन्दसिंह टांक ने किया। इस दौरान उपमहापौर पारस सिंघवी, बर्नार्ड वेन लीयर फाउंडेशन की इंडिया रिप्रेजेन्टेटीव रुश्दा मजीद, अधिशाषी अभियंता शशिबालासहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर ने इसे शहर के विकास में एक अभिनव कदम बताते हुए कहा कि इस प्रकार के चाइल्ड प्रायोरिटी ज़ोन विकसित करने से अभिभावक अपने बच्चों के साथ घर से बाहर निकलेंगे और पार्क में समय बिताएंगे। इस से जहाँ बच्चों का मोबाइल और टीवी पर बीतने वाला समय कम होगा, वहीँ बच्चे अपने हमउम्र बच्चों के साथ बाहरी परिवेश में अधिक वक्त बिता पाएंगे। उपमहापौर ने इसे निगम की तरफ से शहर के बच्चों के विकास के लिए एक अहम् पड़ाव बताया। उन्होंने कहा कि अशोक नगर के चाइल्ड प्रायोरिटी ज़ोन के विकास से यहाँ के अभिभावकों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और वे बच्चों को अधिक समय दे पायेंगे। इस प्रयोग के सफल होने की स्थिति में इसे शहर के अन्य हिस्सों में विस्तृत करने का प्रस्ताव भी उपमहापौर ने रखा।

सुश्री मजीद ने कहा कि अर्बन95 के प्रमुख उद्देश्यों में से एक 0 से 5 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करना है, जिसमें खेल के माध्यम से, बचपन की सेवाओं तक पहुंच, प्रकृति, पार्क और खेल के मैदान और पड़ोस के पैमाने शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सीपीजेड के तहत, न केवल पार्क में बल्कि आसपास की गलियों और क्षेत्रों में भी विभिन्न नवाचार किए जाएंगे ताकि माता-पिता को छोटे बच्चों को बाहर लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें अपने अधिकतम विकास के लिए खेलने और अपने परिवेश का अनुभव करने की अनुमति मिल सके। पार्क में फुटपाथ, फुटपाथ और साइड की दीवारों पर बच्चों के अनुकूल पेंटिंग, साइकिल स्टैंड, रेत के गड्ढे, झूले और एक पैदल मार्ग होगा।

इस मौके पर महापौर और उपमहापौर ने बच्चों के हाथों फीता काट कर चाइल्ड प्रायोरिटी ज़ोन के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर निगम, इकली साउथ एशिया, इकोरस इंडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

पहले चरण में हुए ये काम: चाइल्ड प्रायोरिटी ज़ोन विकास के पहले चरण में सड़क पर ट्रेफिक को नियंत्रित करने के लिए रम्बल स्ट्रीप, जेब्रा क्रासिंग, यातायात दिशा-निर्देशक, सूचना बोर्ड आदि लगाये गए है। हनुमान पार्क के प्रथम गेट पर साइकिल स्टेंड बनाया गया है। पार्क की दीवारों पर बच्चों और अभिभावकों के लिए विभिन्न चित्रकारी की गयी है। सड़क के दोनों किनारों पर बच्चों को लुभाने और नया सीखने को प्रेरित करने के उद्देश्य से रंग बिरंगी पेंटिंग की गयी है। हरियाली को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाये गए हैं। पार्क में जल्दी ही छोटे बच्चों के लिए विशेष प्ले एरिया विकसित किया जा रहा है। इस से मिले रुझानों के आधार पर द्वितीय चरण के अंतर्गत पूरे क्षेत्र का विकास किया जाना प्रस्तावित है।

चाइल्ड प्रायोरिटी ज़ोन 600 मीटर परिधि का एक क्षेत्र है, जो प्रदूषण प्रदान करने के लिए ढांचागत विकास पर ध्यान केंद्रित करता है- और छोटे बच्चों और उनके माता-पिता को स्कूल, आंगनवाड़ी, अस्पतालों, आदि जैसे स्थानों पर जाने के दौरान किसी भी तरह की चुनौती से बचने के लिए यातायात मुक्त ग्रीन वॉकवे प्रदान करता है।

क्या है चाइल्ड प्रायोरिटी ज़ोन: चाइल्ड प्रायोरिटी ज़ोन 600 मीटर की परिधि का एक क्षेत्र हैं, जहाँ छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों को प्रदूषण और ट्रेफिक मुक्त हरित पैदल चलने का मार्ग उपलब्ध के लिए ढांचागत विकास पर ध्यान केन्द्रित किया गया है, ताकि घर से पार्क, स्कूल, आंगनवाड़ी, अस्पताल आदि स्थानों पर जाते हुए वे किसी प्रकार की चुनौती महसूस न करें।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक द्वारा उदयपुर में ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन

Nexus Celebration Mall welcomes Marine World

एमबी हॉस्पिटल की कायाकल्प के लिए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट फिर दिखे एक्शन मोड में

स्वस्थ, स्वच्छ और पोषित समाज के लिए राजीविका की भूमिका महत्वपूर्ण

जियोमार्ट और स्मार्ट स्टोर्स ने 'बेस्टिवल सेल' के साथ देश के सबसे बड़े त्योहार के जश्न की शुरुआत की

कावड़ निर्माता मांगीलाल मिस्त्री नहीं रहे

The Biggest Music Extravaganza ‘Vedanta Udaipur World Music Festival 2020’ Starts with Splendid Perf...

विकसित राजस्थान के साथ साकार होगा विकसित भारत का संकल्प

Noble cause of #RunForZeroHunger reaches #ZincCity for the upcoming edition of Vedanta Pink City Hal...

गीतांजली में दम्पत्ति ने लिया देहदान संकल्प

Nissan releases second glimpse of its all-New, technology-rich and Stylish SUV in 2020

Urine bag operation in PIMS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *