इंदिरा आईवीएफ में आईवीएफ प्रोसीजर को अत्यधिक सटीक बनाने हेतु ‘एआई’ उपकरण ‘लाइफ व्हिस्परर’ का उपयोग शामिल

उदयपुर। भारत की सबसे बड़ी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट चेन, इंदिरा आईवीएफ ने देशभर में मौजूद अपने 100 से अधिक क्लीनिकों में नवीनतम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल ‘लाइफ व्हिस्परर’ का उपयोग शुरू करने के लिए प्रेसजेन के साथ समझौता किया है। यह एआई उपकरण इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) में बेहतर तरीके से भ्रूण के चयन में सहायता करता है और इस प्रकार गर्भधारण के पूर्वानुमान के बारे में अधिक सटीक जानकारी देता है जिससे कि सफल गर्भाधान के लिए आवश्यक चक्रों की संख्या कम हो सके। यह न केवल गर्भधारण के लिए अधिक आश्वस्त करता है बल्कि रोगियों का खर्च बचाने में भी सहायक है क्योंकि उन्हें कई चक्रों से गुजरना नहीं पड़ता है।


लाइफ व्हिस्परर को शामिल करने से इंदिरा आईवीएफ अपने मरीजों को पारदर्शिता और आश्वासन प्रदान करने में एक कदम आगे बढ़ सकेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षण किया गया, लाइफ व्हिस्परर दो भ्रूण गुणवत्ता मेट्रिक्स का आकलन करने के लिए एआई का उपयोग करता है। पहले मेट्रिक्स, लाइफ व्हिस्परर वायबिलिटी के जरिए यह आकलन किया जाता है कि किसी भ्रूण से गर्भधारण की संभावना कितनी है और दूसरा मेट्रिक्स, लाइफ व्हिस्परर बिना इन्वेसिव तरीके से भ्रूण आनुवंशिक अखंडता का आकलन करता है। यह उपकरण व्यापक वैज्ञानिक प्रमाणों द्वारा समर्थित है जो रोगी भ्रूण की गुणवत्ता का विश्लेषण करता है जिसके पीछे इंदिरा आईवीएफ के भ्रूणविज्ञानियों का दशक भर का अनुभव लगा है।
इंदिरा आईवीएफ के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक, डॉ. नितिज मुर्डिया ने कहा कि प्रमुख रूप से प्रौद्योगिकी-आधारित कंपनी होने और रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य सेवा संगठन के रूप में, इंदिरा आईवीएफ हमेशा से अपने चार संस्थापक स्तंभों – किफ़ायत, आश्वासन, जागरूकता और सुलभता के प्रति वचनबद्ध है। लाइफ व्हिस्परर के साथ, हम अपने रोगियों को उनके भ्रूण के एआई परिणामों पर रिपोर्ट प्रदान करके आईवीएफ प्रक्रिया संबंधी अतिरिक्त पारदर्शिता और आत्मविश्वास प्रदान करने में सक्षम होंगे। भारत में रोगियों के लिए बेहतर आईवीएफ परिणाम प्रदान करने के उद्देश्य से, हमारा संगठन देश में गुणवत्तापूर्ण प्रजनन उपचार के मार्ग में हर अंतर को दूर करना जारी रखेगा।
इंदिरा आईवीएफ के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने कहा कि एक अग्रणी आईवीएफ चेन के रूप में, हमारा प्रयास हमेशा हमारे रोगियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करना है। हमें इस नई तकनीक को शामिल कर पाने की खुशी है जो निश्चित रूप से आईवीएफ प्रक्रियाओं की सफलता दर को बढ़ाएगी। गर्भाधान के लिए आवश्यक सर्वोत्तम भ्रूण पर वस्तुनिष्ठ निर्णय लेने में लाइफ व्हिस्परर भ्रूणविज्ञानियों के लिए सहायक होगा। यह सुनिश्चित करेगा कि कपल्स को शीघ्रतापूर्वक नया परिवार शुरू करने का सबसे बड़ा मौका मिले।
प्रेसजेन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. मिशेल पेरुगिनी ने कहा कि हम इंदिरा आईवीएफ के साथ काम करके बेहद खुश हैं, ताकि उन्हें उनकी आईवीएफ उपचार प्रक्रियाओं में तकनीकी रूप से सबसे उन्नत और अच्छी तरह से परीक्षण की गई एआई तकनीक को एकीकृत करने में मदद मिल सके। प्रजनन क्षमता में एआई के उपयोग को आगे बढ़ाने के लिए इंदिरा आईवीएफ और प्रेसजेन के बीच दीर्घकालिक साझेदारी है। लाइफ व्हिस्परर वर्तमान में दुनियाभर के 40 से अधिक देशों में बिक्री के लिए अधिकृत है, जिसमें भारत एक प्रमुख बाजार है। यह व्यापक वैज्ञानिक साक्ष्य, नैदानिक डेटा, और कई हालिया प्रकाशनों द्वारा समर्थित है, जिसमें नेचर साइंटिफिक रिपोट्र्स में दो, ह्युमैन रिप्रोडक्शन में दो, और रिप्रोडक्टिव बायोमेडिसिन ऑनलाइन (आरबीएमओ) में एक हालिया पेपर शामिल हैं, और यूरोपियन सोसाइटी ऑफ ह्यूमन रिप्रोडक्शन एंड एम्ब्रियोलॉजी (ईएसएचआरई) एवं अमेरिकन सोसाइटी फॉर रिप्रोडक्टिव मेडिसिन (एएसआरएम) द्वारा नियमित रूप से वैश्विक फर्टिलिटी सम्मेलनों में प्रस्तुत किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *