जेके समूह द्वारा जेके केयर्स प्रोग्राम की घोषणा

कोविड -19 महामारी से दुर्घटना के शिकार कर्मचारियों के परिवार को मिलेगा संबल
उदयपुर (Udaipur)।
जेके ग्रूप (JK Group), जिसमे जेके टायर्स (JK Tyre), जेके पेपर्स (JK Papers), जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Laxmi Cement), जेके फेनर (JK Fenner), जेके एग्री जेनेटिक्स (JK Agri Genetics), उमंग डेयरी (Umang Dairy), पीएसआरआई हॉस्पिटल (PSRI Hospital) इत्यादि कंपनियां शामिल है, ने जेके केयर्स (JK Cares) (कोविड असिस्टेंस रिलीफ एंड सपोर्ट) नामक अपनी एक व्यापक पहल की घोषणा की है। यह एक वृहद् कोविड-19 सहायता पैकेज है जो कि कोविड -19 से ग्रसित कर्मचारी (Staff) के आश्रित परिवार को राहत प्रदान करने के लिए संस्थान के सभी कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित किया है।
संस्थान के अध्यक्ष भरत हरि सिंघानिया (Bharat Hari Singhania) ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा और सलामती हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। केयरिंग फॉर पीपल के सिद्धांत के अंतर्गत हम अपने कर्मचारियों, जिन्होंने दुर्भाग्यवश जिन्दगी गंवा दी के परिवारों को व्यापक सहयोग देने के लिए पूरी तरह से कृतबद्ध है। हमारे किसी भी कर्मचारी की मृत्यु होने पर शोकाकुल परिवार को तीन पैमानों से कर्मचारी का मासिक वेतन जारी रखते हुए परिवार की वित्तीय मदद, बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए मदद व परिवार का मेडिकल इंश्योरेन्स प्रदान करेंगे। यह सभी सहायता परिवार को एक निश्चित कार्यकाल तक उपलब्ध कराई जाएगी। सहायता प्रयासों के तहत हम उन परिवारों को राहत प्रदान करने का लक्ष्य रखते है, जिनमे कोविड -19 की वजह से अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक की समयावधि में किसी भी कर्मचारी या कर्मचारियों की क्षति हुई हो, उन्हें कोविड -19 की दोनों लहरों के शिकार हुए परिवारों को सुरक्षा मिल सके ।
सिंघानिया ने कहा कि हालांकि किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता साथी कार्यकर्ता की क्षति को पूरा करने में सक्षम नहीं है लेकिन आशा है कि हमारी यह कोशिश परिवारों को अपना आत्मविश्वास और गरिमा प्रदान करेगी।

Related posts:

माइंडवार्स ने स्कूल जाने वाले  विद्यार्थियों केलिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन जीके ओलिम्पयाड लॉन्च किय...

Gujarat Port & Logistics Co. Ltd accepts proposal of Seacoast Shipping Services Limited for develo...

प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर लॉन्च

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढा

स्टार एचएफएल के शुद्ध लाभ में 474 प्रतिशत की वृद्धि

गुजरात में सबसे कम उम्र के 15 वर्षीय मरीज का हृदय प्रत्यारोपण सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल म...

हिन्दुस्तान जिंक ने आयोजित किया जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

HDFC Bank Integrates with Rajasthan Revenue Portal for Seamless Tax Payments

अखिल भारतीय महिला प्रीमियर लीग का आयोजन 14 से

आदित्य पुरी को यूरोमनी अवाड्र्स ऑफ एक्सिलेंस 2020 द्वारा लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया

HDFC Bank Group Announces Winners of HDFC Tech Innovators 2024