जेके समूह द्वारा जेके केयर्स प्रोग्राम की घोषणा

कोविड -19 महामारी से दुर्घटना के शिकार कर्मचारियों के परिवार को मिलेगा संबल
उदयपुर (Udaipur)।
जेके ग्रूप (JK Group), जिसमे जेके टायर्स (JK Tyre), जेके पेपर्स (JK Papers), जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Laxmi Cement), जेके फेनर (JK Fenner), जेके एग्री जेनेटिक्स (JK Agri Genetics), उमंग डेयरी (Umang Dairy), पीएसआरआई हॉस्पिटल (PSRI Hospital) इत्यादि कंपनियां शामिल है, ने जेके केयर्स (JK Cares) (कोविड असिस्टेंस रिलीफ एंड सपोर्ट) नामक अपनी एक व्यापक पहल की घोषणा की है। यह एक वृहद् कोविड-19 सहायता पैकेज है जो कि कोविड -19 से ग्रसित कर्मचारी (Staff) के आश्रित परिवार को राहत प्रदान करने के लिए संस्थान के सभी कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित किया है।
संस्थान के अध्यक्ष भरत हरि सिंघानिया (Bharat Hari Singhania) ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा और सलामती हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। केयरिंग फॉर पीपल के सिद्धांत के अंतर्गत हम अपने कर्मचारियों, जिन्होंने दुर्भाग्यवश जिन्दगी गंवा दी के परिवारों को व्यापक सहयोग देने के लिए पूरी तरह से कृतबद्ध है। हमारे किसी भी कर्मचारी की मृत्यु होने पर शोकाकुल परिवार को तीन पैमानों से कर्मचारी का मासिक वेतन जारी रखते हुए परिवार की वित्तीय मदद, बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए मदद व परिवार का मेडिकल इंश्योरेन्स प्रदान करेंगे। यह सभी सहायता परिवार को एक निश्चित कार्यकाल तक उपलब्ध कराई जाएगी। सहायता प्रयासों के तहत हम उन परिवारों को राहत प्रदान करने का लक्ष्य रखते है, जिनमे कोविड -19 की वजह से अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक की समयावधि में किसी भी कर्मचारी या कर्मचारियों की क्षति हुई हो, उन्हें कोविड -19 की दोनों लहरों के शिकार हुए परिवारों को सुरक्षा मिल सके ।
सिंघानिया ने कहा कि हालांकि किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता साथी कार्यकर्ता की क्षति को पूरा करने में सक्षम नहीं है लेकिन आशा है कि हमारी यह कोशिश परिवारों को अपना आत्मविश्वास और गरिमा प्रदान करेगी।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक को 4 श्रेणियों में 10 राष्ट्रीय पुरस्कार

‘आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर’ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च

बजाज फिन्सर्व एएमसी ने 'बजाज फिन्सर्व कंजम्पशन फंड' लॉन्च किया

राज सुराना जीतो उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष निर्वाचित

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा किसान मेले का आयोजन

Hindustan Zinc Creates History, Women take on Night Shifts in Mining Operations

Nexus Celebration Launches  ‘Nexus One’ Mobile App in Udaipur

Vedanta Chairman Anil Agarwal conferred with Philanthropy Award at the Asian Business Awards 2021

Motorola launches moto g85 5G

वेदांता करेगा राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश

Asha Mahila Milk Producer Organization wins Dairy Innovation Award for Innovation in Sustainable Pro...

एमएसएमई और टियर 2 तथा उनके बाद के क्षेत्र भारत में बना रहे हैं उत्सव का माहौल