जेके टायर ने ‘टोटल कन्ट्रोल हेण्ड सेनिटाइजर‘ का उत्पादन शुरू किया

कांकरोली स्थित संयन्त्र के लिये ‘‘टोटल कन्ट्रोल हैण्ड सेनिटाइजर’’ का निर्माण किया

उदयपुर। भारत की प्रमुख टायर निर्माता एवं रेडियल टेक्नोलॉजी की प्रमुख कम्पनी जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने ‘‘टोटल कन्ट्रोल हैण्ड सेनिटाइजर‘‘ ब्राण्ड के नाम से हैण्ड सेनिटाइजर का निमार्ण कर अपने वायदों को पूरा करते हुऐ राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है।
जेके टायर एण्ड इण्डिस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि ‘‘जेके टायर टोटल कन्ट्रोल हैंड सेनिटाइजर’’ महामारी का मुकाबला करने में सरकार के चल रहे राहत उपायों के लिए हमारा नवीनतम योगदान है। इस सेनिटाइजर को मानकों के अनुसार सख्ती से विकसित और उत्पादित किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हम निरंतर अपना प्रयास जारी रखेंगे।
जेके टायर ने इस सेनिटाइजर को अपने ग्लोबल टेक सेन्टर द रघुपति सिंघानिया सेन्टर ऑफ एक्सीलेंसी मैसूरू में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विकसित किया है तथा इसके लिए समस्त अनुमति एवं लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को आठ दिन के रिकॉर्ड समय में प्राप्त किया है। कम्पनी इस सेनेटाइजर का निर्माण जेके ग्राम कांकरोली राजस्थान स्थित अपने संयन्त्र पर करेगी।
इसके साथ ही अपने राहत प्रयासों के तहत कम्पनी इसका वितरण स्थानीय समुदायों के माध्यम से करेगी। यह सेनिटाइजर पूरे ईकोसिस्टम में उपलब्ध होगा, जैसे डीलर नेटवर्क और और चैनल पार्टनर्स ताकि उचित स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।

Related posts:

फ्लिपकार्ट की 2000 से ज्यादा फैशन स्टोर्स के साथ भागीदारी
हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021
जावर क्षेत्र में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी तारा और कमला
सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के साथ बी.टेक छात्रों को सशक्त करेगी ज़ेबिया अकादमी
सांची ग्रुप द्वारा वूमन अचीवर्स अवाड्र्स सम्मान 2022 का आयोजन
जिंक पार्क टाउनशीप गेट पर लगी एटीएम मशीन
Indira IVF organises first ever national ‘REPRO Quiz’
पेप्सी ने नया समर एंथम पेश किया
पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया हैड इंजरी अवेयरनेस दिवस
मारेंगो एशिया हेल्थकेयर द्वारा सीआईएमएस हॉस्पिटल में 450 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ मिश्रा अंतरराष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन के पहले भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
पल्स कैंडी का जायकेदार फ्लेवर अब आया पल्स शॉट्स में !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *