जेके टायर ने ‘टोटल कन्ट्रोल हेण्ड सेनिटाइजर‘ का उत्पादन शुरू किया

कांकरोली स्थित संयन्त्र के लिये ‘‘टोटल कन्ट्रोल हैण्ड सेनिटाइजर’’ का निर्माण किया

उदयपुर। भारत की प्रमुख टायर निर्माता एवं रेडियल टेक्नोलॉजी की प्रमुख कम्पनी जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने ‘‘टोटल कन्ट्रोल हैण्ड सेनिटाइजर‘‘ ब्राण्ड के नाम से हैण्ड सेनिटाइजर का निमार्ण कर अपने वायदों को पूरा करते हुऐ राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है।
जेके टायर एण्ड इण्डिस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि ‘‘जेके टायर टोटल कन्ट्रोल हैंड सेनिटाइजर’’ महामारी का मुकाबला करने में सरकार के चल रहे राहत उपायों के लिए हमारा नवीनतम योगदान है। इस सेनिटाइजर को मानकों के अनुसार सख्ती से विकसित और उत्पादित किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हम निरंतर अपना प्रयास जारी रखेंगे।
जेके टायर ने इस सेनिटाइजर को अपने ग्लोबल टेक सेन्टर द रघुपति सिंघानिया सेन्टर ऑफ एक्सीलेंसी मैसूरू में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विकसित किया है तथा इसके लिए समस्त अनुमति एवं लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को आठ दिन के रिकॉर्ड समय में प्राप्त किया है। कम्पनी इस सेनेटाइजर का निर्माण जेके ग्राम कांकरोली राजस्थान स्थित अपने संयन्त्र पर करेगी।
इसके साथ ही अपने राहत प्रयासों के तहत कम्पनी इसका वितरण स्थानीय समुदायों के माध्यम से करेगी। यह सेनिटाइजर पूरे ईकोसिस्टम में उपलब्ध होगा, जैसे डीलर नेटवर्क और और चैनल पार्टनर्स ताकि उचित स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।

Related posts:

ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी कर लौटाई मसराराम की आवाज

एचडीएफसी बैंक ने एशियामनी बेस्ट बैंक अवार्ड्स में 3 प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते

कोटक महिन्द्रा ग्रह्नप द्वारा ‘कोना कोना ख्वाब’ लोन उत्सव की घोषणा

आईटीसी होटल्स ने राजस्थान में किया अपनी मौजूदगी का विस्तार

एचडीएफसी बैंक ने महामारी के दौरान 1,000 से ज्यादा शाखाएं शुरू कीं

JK Tyre recorded net profits of Rs.57 crore in Q3FY25

अमेजऩ द्वारा 2.5 मिलियन एमएसएमई डिजिटलीकरण, 3 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट और 1 मिलियन रोजगार सृजन

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने किए 14 साल पूरे

एचडीएफसी बैंक कोविड-19 से राहत के लिए मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगा

Legrandorganizes India’s first Electrician Job Fair in Udaipur

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल कल्याणकारी कार्यो के लिये ‘एशियन बिजनेस अवार्ड्स 2021‘ से सम्मानित

महिला दुग्ध किसानों ने आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट 2022 में अपनी शक्ति दिखाई