जेके टायर ने हुंडई मोटर इंडिया के साथ अपनी ओईएम साझेदारी को और मजबूत किया

उदयपुर। हुंडई क्रेटा की सफल साझेदारी के बाद जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज लि. ने देश की अग्रणी एसयूवी कार निर्माताओं में से एक हुंडई मोटर इंडिया की नवीनतम एसयूवी हुंडई अल्काजऱ के लिये हाथ मिलाते हुऐ अपने संबंधों को और सशक्त बनाया है। भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल उच्च प्रदर्शन वाले टायर्स की तकनीकी विशेषज्ञता से प्रेरित जेके टायर ने एक बार फिर से अपने यूएक्स रॉयल हाई परफारमेन्स टायर के साथ हुंडई अल्काजऱ के लिये श्रेष्ठ तकनीकी बेहतरीन प्रदर्शन एवं सुगमता की पेशकश की है।
अपने 5-रिब एसिमेट्रिक डिजाइन, वेरिएबल ड्राफ्ट ग्रूव टेक्नोलॉजी, स्टेबल शोल्डर ट्रेड ब्लॉक्स,वाफेल ग्रूव एवं एरो विंग डिजाइन के साथ जेके टायर के यूएक्स रॉयल हाई परफॉरमेंस टायर हुंडई अल्काजर के लिये श्रेष्ठ है। उद्योग में अग्रणी होने के नाते जेके टायर उच्च तकनीकी युक्त उत्पादों की अटूट प्रतिबद्धता के लिये विख्यात है जो कि बेहतर गुणवत्ता के कारण भारतीय सडक़ो के लिये सबसे उपयुक्त है। द यूएक्स रॉयल हाई परफॉरमेंस टायर क्रिस्प हैंडलिंग एवं कम शोर साथ बेहतर आरामदायक सवारी की सुविधा प्रदान करने में सक्षम है।
वी. के. मिश्रा, तकनीकी निदेशक जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज ने कहा कि हुंडई के सबसे अधिक बिकने वाले क्रेटा मॉडल के लिये हमारी पहली सझेदारी काफी सफल रही और ग्राहकों में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई। अब हुंडई अल्काजऱ के लिये नया गठबंधन हमारे मजबूत संबंधों एवं हमारे ओईएम ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शता है। हमें विश्वास है कि इस साझेदारी के माध्यम से एक बार फिर हम अपने ग्राहकों को अपने टायरों की श्रेष्ठ गुणवत्ता एवं सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ राइडिंग का अनुभव प्रदान करेंगे।
हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि हुंडई अल्काजऱ हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं का प्रतीक है, जो उन्हें परिवार और दोस्तों के साथ एक खुशहाल जीवन और गुणवत्तापूर्ण समय के लिए यात्रा करने की क्षमता प्रदान करता है। जेके टायर के साथ हमारी साझेदारी, इस एसयूवी के प्रीमियम भागफल को बेहतर आराम, हैंडलिंग और ड्राइविंग डायनेमिक्स के साथ आगे बढ़ाना जारी रखेगी।

Related posts:

Max Life Insurance scales new heights with its Claims Paid Ratio atan all-time high of 99.22% in the...

HDFC Bank Launches ‘Anmol Salary Account’

हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ मिश्रा अंतरराष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन के पहले भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत

हिंदुस्तान जिंक ने मात्र 1 वर्ष में 0.8 मिलियन गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत की

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur

Flipkart and National Rural Livelihood Mission collaborate to empower Haryana’s rural women entrepre...

स्टार एचएफएल के शुद्ध लाभ में 474 प्रतिशत की वृद्धि

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

धरोहर संस्थान और केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच अनुबंध

Indira IVF becomes the first speciality chain to attain 1 lakh successful IVF stories in a decade

फतहसागर तक निकली रैली, बांटे नि:शुल्क पौधे

स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड 600 करोड़ रुपये जुटाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *