उदयपुर। भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख एवं ट्रक बस रेडियल सेगमेंट में मार्केट लीडर जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लि. ने पद्मश्री से सम्मानित एवं भारत के पहले फॉरमूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन को अपना ब्राण्ड एम्बेसेडर नियुक्त किया है। उद्योग में नवाचार और उत्कृष्टता अभियान को आगे बढ़ाने में कार्तिकेयन ब्राण्ड का चेहरा होंगे। अपने ब्राण्ड मूल्यों एवं रणनीति के अनुरूप जेके टायर ने नारायण कार्तिकेयन के रूप में विश्वास एवं उच्च प्रदर्शन का एक नया अवतार पाया है। अत्याधिक लोकप्रिय नारायण भारतीय मोटरस्पोट्र्स के प्रति लोगों के लिये एक उदाहरण अपने उत्पादों और सेवाओं में महानता, गुणवत्ता एवं तकनीकि ब्राण्ड की प्रतिबद्धता को दोहराता है।
डॉ. रघुपति सिंघानिया, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्री ने कहा कि देश में नारायण कार्तिकेयन के जेके टायर ब्राण्ड का प्रतिनिधित्व करने पर हमें प्रसन्नता है। नारायण भारत में मोटरस्पोट्र्स के एक बड़े समुदाय के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनकी उत्कृष्टता जेके टायर के विजन के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। उनके गूढ़ व्यक्तित्व के साथ, हम अधिक दृश्यता का निर्माण करते हुए ब्रांड को और बढ़ाने और मजबूत करने की उम्मीद करते हैं।
नारायण कार्तिकेयन ने कहा कि मुझे सबसे सम्मानित और अग्रणी ब्रांडों में से एक के साथ जुडऩे पर गर्व है। जेके टायर ने अतीत में बेहतरीन उत्पाद और सेवाएं देने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता के साथ महान मील के पत्थर हासिल किए हैं और मैं जेके टायर ब्रांड के साथ इस रोमांचक यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।
नारायण कार्तिकेयन 2005 में भारत से फॉर्मूला 1 में पदार्पण करने वाले पहले रेसिंग ड्राइवर हैं। अपने करियर में नारायण ने ए1 जीपी, ली मेन्स में प्रतिस्र्पधा की एवं निसान, ऑटोजीपी, फॉरमूला एशिया, ब्रिटीश फॉर्मूला फोर्ड एवं ओपल सीरीज में ए1 जीपी, ब्रिटीश एफ3 वल्र्ड सीरीज ने अनेको रेस जीती है।
यूरोमनी अवार्ड्स 2022 में एचडीएफसी बैंक को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया
IIT Kharagpur’s Annual Global Business Model Competition, Empresario Launched
मिशन मस्टर्ड 2025 - वेविनार सम्पन्न
1.70 lakh milk farmers from Rajasthan seek CM’s intervention for their inclusion in the Mukhyamantri...
Redcliffe Labs launches Satellite lab in Udaipur
कोटक म्यूचुअल फंड ने साल 2025 के लिए जारी किया मार्केट आउटलुक
एशिया वन ने वारी को भारत के सबसे बडे ब्रांड खिताब से नवाजा
फसल उत्पादकता एवं मिट्टी के स्वास्थ्य पर जिंक के प्रभावों के अध्ययन के लिए इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन ...
Steel Exchange India Ltd To Raise Rs.600 cr
Hindustan Zinc wins at Indian Institute of Metals (IIM) Quality Awards 2020
WOMEN ARE THE SUTRADHAR AT VEDANTA, SAYS CHAIRMAN ANIL AGARWAL AS COMPANY CELEBRATES INTERNATIONAL W...
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सिम्स की अनूठी उपलब्धि