कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर की वर्षाकालीन पिकनिक एवं वरिष्ठजन सम्मान का आयोजन

उदयपुर। कानोड़ मित्र मंडल उदयपुर की वर्षाकालीन पिकनिक प्राकृतिक एवं रमणीय स्थान काया गाँव के पास आराम बाग में करीब 350 सदस्यों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास से मनाई गयी। प्रात: से ही सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थित रही। सभी ने दिनभर के आयोजन में आपसी परिचय, गेम्स एवं जल क्रीड़ा के साथ प्राकृतिक वातावरण का लुप्त लिया। दिन में वरिष्ठजन सम्मान का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए कानोड़ के वरिष्ठ एडवोकेट एवं वयोवृद्ध समाजसेवी ख्यालीलाल बाबेल ने शिक्षा नगरी कानोड़ के मूल निवासियों से इतने बड़े संगठन को आपसी मिलन के साथ सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक एवं कानोड़ जवाहर विद्यापीठ के संचालक नरेन्द्र धींग ने रोजगारोन्मुखी शिक्षा के बारे में जानकारी साझा करते हुए सभी को स्वरोजगार की और बढऩे को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी, उदयपुर के निदेशक रविन्द्र डूंगरवाल थे।


मुख्य संरक्षक पूर्व जिला न्यायाधीश हिमांशुराय नागोरी के दिशा निर्देशन में सुपर सिनियर सिटीजन, वरिष्ठ जन सम्मान, संरक्षक सम्मान, भामाशाह सम्मान एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कानोड़ मित्र मंडल के वर्तमान अध्यक्ष दिलीपकुमार भानावत ने सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने एवं सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने के लिए पुरजोर सहमति प्रकट कर इस दिशा में आगे बढऩे का आश्वासन दिया। महामंत्री संजय अलावत ने सभी का धन्यवाद अर्पित करते हुए कानोड़ मित्र मंडल के गठन के बारे में संस्थापक सदस्यों एवं उस समय के सदस्यों की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए सभी को एक साथ एकजुट होकर कार्य करने का निवेदन किया। संचालन डॉ. स्वीटी भानावत एवं संजय अलावत द्वारा किया गया।        

Related posts:

Sir Padampat Singhania University Celebrates its 11th Convocation Ceremony with Grandeur
दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
डाबर च्यवनप्राश द्वारा उदयपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अजयकुमार आचार्य जार के जिलाध्यक्ष बने
जिंक पार्क टाउनशीप गेट पर लगी एटीएम मशीन
बिग बाजार उदयपुर लाया दो घंटे में होम डिलीवरी का ऑफर
World Quality Day: Hindustan Zinc Reaffirms Commitment to Superior Product Quality & Innovation
अजय खतूरिया ने किया 61वीं बार रक्तदान
पंजाब में अपने साहसिक प्रदर्शन से जिंक फुटबॉल अकादमी टीम ने दिल जीता
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी जयपुर के चौथे प्रेसिडेंट के रूप में डॉ. पीआर सोडानी ने कार्यभार संभाला
ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *