कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर की वर्षाकालीन पिकनिक एवं वरिष्ठजन सम्मान का आयोजन

उदयपुर। कानोड़ मित्र मंडल उदयपुर की वर्षाकालीन पिकनिक प्राकृतिक एवं रमणीय स्थान काया गाँव के पास आराम बाग में करीब 350 सदस्यों की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास से मनाई गयी। प्रात: से ही सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थित रही। सभी ने दिनभर के आयोजन में आपसी परिचय, गेम्स एवं जल क्रीड़ा के साथ प्राकृतिक वातावरण का लुप्त लिया। दिन में वरिष्ठजन सम्मान का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए कानोड़ के वरिष्ठ एडवोकेट एवं वयोवृद्ध समाजसेवी ख्यालीलाल बाबेल ने शिक्षा नगरी कानोड़ के मूल निवासियों से इतने बड़े संगठन को आपसी मिलन के साथ सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक एवं कानोड़ जवाहर विद्यापीठ के संचालक नरेन्द्र धींग ने रोजगारोन्मुखी शिक्षा के बारे में जानकारी साझा करते हुए सभी को स्वरोजगार की और बढऩे को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी, उदयपुर के निदेशक रविन्द्र डूंगरवाल थे।


मुख्य संरक्षक पूर्व जिला न्यायाधीश हिमांशुराय नागोरी के दिशा निर्देशन में सुपर सिनियर सिटीजन, वरिष्ठ जन सम्मान, संरक्षक सम्मान, भामाशाह सम्मान एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कानोड़ मित्र मंडल के वर्तमान अध्यक्ष दिलीपकुमार भानावत ने सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने एवं सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने के लिए पुरजोर सहमति प्रकट कर इस दिशा में आगे बढऩे का आश्वासन दिया। महामंत्री संजय अलावत ने सभी का धन्यवाद अर्पित करते हुए कानोड़ मित्र मंडल के गठन के बारे में संस्थापक सदस्यों एवं उस समय के सदस्यों की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए सभी को एक साथ एकजुट होकर कार्य करने का निवेदन किया। संचालन डॉ. स्वीटी भानावत एवं संजय अलावत द्वारा किया गया।        

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन

तीन घंटे चले ऑपरेशन में मरीज करती रही डॉक्टर से बात

नमन अग्रवाल ने की असहाय मजदूरों के लिए भोजन सेवा

दिव्यांगजन अधिकार कानून पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

दो दिवसीय "कैंसर पुनर्वास" कार्यशाला का आयोजन

बेदला श्मशान पुलिया का कार्य जल्द शुरू करने की मांग

हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर द्वारा सस्टेनेबल भविष्य हेतु अभिनव समाधान कर 30 लाख लीटर जल का होगा...

पिम्स उमरड़ा में मेंडीबल फ्रैक्चर और सौम्य अस्थि ट्यूमर (बेनाइन ट्यूमर) का सफल ऑपरेशन

प्रो. भाणावत लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष नियुक्त

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex and Zinc Smelter Debari receive GreenCo Gold and GreenCo Si...

श्मशान पुलिया का निर्माण कार्य शुरू

मन के रंगों से होली का रंग दें