उदयपुर। कानोड़ मित्र मंडल उदयपुर का प्रात: भ्रमण एवं योग प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम राजीव गांधी उद्यान में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि योग प्रशिक्षक मोहित माली एवं प्रज्ञा सांखला के सान्निध्य में मित्र मंडल सदस्य परिवारों के 125 सदस्यों ने योग प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके पश्चात सभी सदस्यों की निशुल्क रक्त शर्करा एवं रक्त दाब की जांच की गई। इस दौरान सभी सदस्यों का मॉर्निंग वॉक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें राजीव गांधी उद्यान से महाकाल मंदिर एवं पुन: राजीव गांधी उद्यान तक महिला, पुरुषों ने सम्मिलित रूप से मॉर्निंग वॉक कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता प्रदर्शित की।
कार्यक्रम में कानोड़ मित्र मंडल अध्यक्ष हिमांशुराय नागौरी, महामंत्री दिलीपकुमार भानावत, जीवनसिंह पोखरना, भगवतीलाल भाणावत, मदनलाल कोठारी, यूआईटी भूमि अवाप्ति अधिकारी सुरेश रेगी, ऋषभ भाणावत, ऋषभ जैन एडवोकेट आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। अंत में दिलीपकुमार भानावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।