उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से सिटी पैलेस संग्रहालय, उदयपुर के बाड़ी महल में 25 व 26 फरवरी को पर्यटकों के लिए विशेष रंगोली बनाई गई है। रंगोली के इस लाइव प्रदर्शन में शिव की भव्य अभिव्यक्ति देखने को मिली, जिसमें भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों को रंगों के माध्यम से जीवन्त किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में पर्यटक, कला प्रेमी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अनुपम कला की भूरि-भूरि प्रंशसा की। प्रसिद्ध कलाकार रोहन ताकर ने अपनी अनूठी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन प्रतिवर्ष सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से कला और परम्पराओं को बढ़ावा दिया जाता है। इस अवसर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बाताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति की समृद्ध परम्पराओं को संरक्षित करना और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना है।
महाशिवरात्रि पर सिटी पैलेस में रंगोली कला का जीवन्त प्रदर्शन
