महाराणा भूपालसिंह की 141वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : मेवाड़ के 74वें एकलिंग दीवान महाराणा भूपालसिंह की 141वीं जयंती महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से मनाई गई। महाराणा भूपालसिंह का जन्म वि.सं.1940, फाल्गुन कृष्ण एकादशी (वर्ष 1884) को हुआ था। सिटी पेलेस म्यूजियम स्थित राय आंगन में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित किया गया तथा आने वाले पर्यटकों के लिए उनकी ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की गई।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि विक्रम संवत् 1987, ज्येष्ठ वदी 12 (ई.सं. 1930 दिनांक 25 मई) को महाराणा भूपालसिंह की गद्दीनशीनी सम्पन्न हुई। गद्दीनशीनी होते ही महाराणा ने प्रजा तथा जागीरदारों के कर्ज माफ कर दिये। महाराणा बड़े प्रजा हितैषी थे, वे सदा प्रजा की उन्नति एवं भलाई के लिए तत्पर रहते थे।
आपने लोकहित संबंधी अनेक कार्य करवाये। कम ब्याज पर किसानों को ऋण देने के लिये ‘कृषि सुधार’ नामक फंड खोला गया। खेती में उन्नति के लिये उदयपुर में कृषि फार्म की स्थापना की तथा मेवाड़ में व्यापार के मुख्य केन्द्र भीलवाड़ा में ‘भूपालगंज’ नामक मंडी बनवाई। राज्य में रोजगार व आय वृद्धि के लिये बड़ीसादड़ी व चित्तौड़ में कारखाने खोले गये तथा आमजन को भी ऐसे कारखाने खोलने की आज्ञा दी, जिससे जहाजपुर, आसींद, सनवाड़, कांकरोली आदि में कारखाने खुलने लगे।
शहर की साफ-सफाई के लिए म्यूनिसिपल्टी की स्थापना करवाई। शहर में विद्युत-रोशनी की व्यवस्था आरम्भ हुई। बीमारों के ईलाज के लिए कई दवाखाने खोले गये। विद्यार्थियों के लिये हाईस्कूल की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा के लिए उदयपुर में इन्टरमीडियेट कॉलेज खोला गया। यही नहीं राष्ट्रहित में महाराणा ने मेवाड़ की संप्रभुता को स्वतंत्र भारत के प्रजातांत्रिक संविधान को समर्पित कर दिया। मेवाड़ के इस सत्ता त्याग का सर्वत्र स्वागत हुआ। महाराणा भूपालसिंह को स्वतंत्र भारत के सर्वप्रथम और अंतिम महाराज प्रमुख के पद का गौरव प्राप्त हुआ।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल में ब्रोंकोस्कोप का उपयोग कर ब्रोंकोलिथ हटाने की दुर्लभ सफल सर्जरी

पीआईएमएस हॉस्पिटल को मिली एनएबीएल की मान्यता

प्रोफेसर सांरगदेवोत का सम्प्रति संस्थान ने किया अभिनंदन

Zinc wins CII-Dxaward for ‘Best Practice in Digital Transformation 2021’

Devidayal Solar Solutions to organise a two-day solar-refrigerators demo event

जिंक एसएचआरएम एचआर अवार्ड्स में 2 पुरस्कारों से सम्मानित

माहे क्लिनिक ने उदयपुर में स्किननोवेशन इंडिया से लाइट बी ईवो पेश किया

पोपलटी में पोषाहार शिविर सम्पन्न

प्लूटो हॉस्पिटल ने हिम्मतनगर का पहला AI-आधारित रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सिस्टम मिसो लॉन्च किया

हिंदुस्तान जिंक द्वारा ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को उच्च शिक्षा के लिए समावेशी नीति की घोषणा

शराब से लिवर ही नहीं, डायबिटीज, कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी होती है

पिम्स में नसों पर दबाव बना रही पसली को निकालने का सफल उपचार