मिशन मस्टर्ड 2025 – वेविनार सम्पन्न

सरसों भारत की तिलहन क्रांति का नेतृत्व करने के लिए तैयार
सरसों जल्द ही भारत का सबसे बड़ा तिलहन उत्पाद हो सकता है

उदयपुर।
पिछली सदी में हरित और श्वेत क्रांति के साक्षी होने के बाद, भारत इस बार कृषि क्षेत्र में पीली क्रांति की ओर अग्रसर है इस बार तिलहन उत्पादन में। क्रांति का नेतृत्व सरसों द्वारा किया जाएगा, जिसे जल्द ही देश के शीर्ष तिलहन के रूप में ताज पहनाया जा सकता है। यह बात सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक वेविनार में खाद्य तेल उद्योग के दिग्गजों और प्रतिष्ठित सरकारी गणमान्य लोगों द्वारा आयोजित चर्चा में उभर कर सामने आई।
एसएई के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी, ने कहा कि एसईए सजग रूप से घरेलू तेल उत्पादन को बढ़ाकर खाद्य तेलों में भारत की आयात निर्भरता को कम करने के लिए काम कर रहा है। इस उद्देश्य के लिए, एसईए ने मिशन मस्टर्ड शुरू किया है जिसके द्वारा 2025 तक सरसों के उत्पादन को 20 मिलियन टन तक बढ़ाने की योजना है। इसे बेहतर कृषि पद्धतियों, सही प्रौद्योगिकी के उपयोग, गुणवत्ता युक्त बीज और अन्य इनपुट मैनेजमेंट से प्राप्त किया जा सकता है।
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु ने कहा कि सरसों अपने व्यावसायिक व्यवहार्यता और स्वास्थ्य के अनुकूल गुणों के कारण भारत के समग्र तिलहन उत्पादन को बढ़ाने की बहुत बड़ी क्षमता रखता है। सरसों पर प्रतिफल लगभग 31000 रूपये प्रति हेक्टेयर है, जो कि गेहू के लिए 26000 रूपये प्रति हेक्टेयर और चावल के 22000 रूपये   प्रति हेक्टेयर के मुकाबले ज्यादा है। सरसों की कीमतों में मौजूदा वृद्धि के साथ प्रतिफल में कई गुना सुधार हुआ है। उच्च लागत के कारण सोयाबीन पर रिटर्न कम हुआ है। किसानों को उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरसों के तेल की पर्याप्त मांग सुनिश्चित करनी चाहिए।
श्रीमती शुभा ठाकुर, सयुक्त सचिव, कृषि मंत्रालय, जो तिलहन मिशन की प्रमुख हैं ने कहा कि सरकार भी सरसों की खेती को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है और सरसों मिशन सरकार द्वारा पहले ही लांच किया जा चुका है। सरसों के अलावा, सरकार तिलहनी फसलों जैसे मूंगफली और इसके अलावा पूर्वी भारत में चावल की परती भूमि का उपयोग करने व इंटरक्रॉपिंग को बढ़ावा देने के अलावा रकबे को बढ़ावा देने पर भी ध्यान दे रही है।
2019 से राजस्थान में सॉलिडारिडाड के साथ संयुक्त रूप से एसईए द्वारा विकसित मस्टर्ड मॉडल फॉम्स् के बेहतर परिणाम, कृषि प्रथाओं, बेहतर बीज, प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ उत्पादकता में 49 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। यह सरसों को भारत के तिलहन उत्पादन को बढ़ाने के लिए पसंदीदा विकल्प है। कोविड के बाद की दुनिया में भी, ओमेगा-3 जैसे स्वास्थ्य लाभ और मोनोअनसेचुरेटेड वसा की उच्च सामग्री के कारण सरसों को सबसे पसंदीदा खाद्य तेल के रूप में देखा जाता है।
अंगुश मल्लिक, सीईओ और प्रबंध निदेशक, अदानी विल्मर लि. ने कहा कि सोयाबीन में 18 प्रतिशत की तुलना में सरसों में तेल की मात्रा 40 प्रतिशत अधिक है। इसमें 36 प्रतिशत प्रोटीन है और यह बहुत कम पानी की आवश्यकता वाली एक जलवायु-स्मार्ट फसल है। 1.3 अरब भारतीय आबादी के लगभग 80 करोड़ लोग खाना पकाने के लिए सरसों के तेल का उपयोग करते हैं।
विजय डाटा, अध्यक्ष, एसईए रेप-मस्टर्ड प्रमोशन काउंसिल ने कहा कि चालू विपणन वर्ष में भारत का सरसों का उत्पादन, जो कि अक्टूबर से शुरू हुआ है से 8.5 से 9 मिलियन टन के शीर्ष स्तर पर पहुचने को तैयार है, जो एक उच्च रिकॉर्ड है। आने वाले वर्षों में बड़े पैमाने पर सरसों की खेती के लिए किसानों को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए रिकॉर्ड उच्च कीमतों की संभावना है, जो अगले पांच वर्षों में देश को 20 मिलियन टन का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा। यह आने वाले वर्षों में सरसों को भारत का शीर्ष तिलहन बना देगा।
यह आयोजन सीएनबीसी की कमोडिटी एडिटर सुश्री मनीषा गुप्ता द्वारा संचालित प्राइस आउटलुक पर जीवंत चर्चा के साथ शुरू हुआ। प्रसिद्ध विश्लेषक दोराब मिस्त्री ने कहा कि वर्तमान रैलियां काफी हद तक भावी ग्रीन बायो डीजल जनादेश से प्रेरित हैं, जो यूएसए में श्री बिडेन के सत्ता में आने के साथ हैं। सभी तेजी के कारकों की कीमत पहले ही तय की जा चुकी है और बाजार में तेजी देखी जा रही है। वेविनार में इस बात पर सहमति थी कि वर्तमान स्तरों से उपर जाने की संभावनाऐं सीमित है और प्लेयर्स को सतर्क रहना चाहिए।

Related posts:

AN EPIC REVEAL OF THE NEW IPL 2021 JERSEY FOR RAJASTHAN ROYALS AT THEIR HOME STADIUM

Over 3.25 Lakh YouthtrainedthroughHDFC BankParivartan’s Skill DevelopmentProgramme

हिन्दुस्तान जि़ंक ने बड़े पैमाने पर शुरु किया वृक्षारोपण अभियान 'वन-महोत्सव'

पीआईएमएस में शुरू हुई कोरोना जांच

IIT Kharagpur’s Annual Global Business Model Competition, Empresario Launched

Rasna partners with Paytm to offer upto 100% cashback on its multiple packs, launches Rasna Bilkul F...

आईआईएफएल फाउंडेशन ने ‘सखियों की बाड़ी’ कार्यक्रम को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों का शानदार जश्न मना...

निसान इंडिया की नई बी-एसयूवी का नाम ‘निसान मैग्नाइट’

Amway India witnesses 200% surge in home deliveries; Looks to 5X by 2020

ऑनलाइन स्किल गेमिंग सेक्टर को रेगुलेट करने का स्वागत

Stellantis Announces Key Leadership Appointments for India &Asia Pacific Region

हिंदुस्तान जिंक ने मात्र 1 वर्ष में 0.8 मिलियन गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत की