लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के शोधछात्र पूर्वोत्तर विश्वविद्यालयों के साथ शोध विनिमय पर

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के 15 सदस्यीय शोधछात्रों के दल का 10 दिवसीय शोध विनिमय प्रोग्राम पूर्वोत्तर राज्यों के विश्वविद्यालयों के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के तहत प्रथम संगोष्ठी काजीरंगा विश्वविद्यालय जोरहाट में 15 एवं 16 जनवरी को आयोजित हुई। संगोष्ठी में लेखांकन एवं सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीरसिंह भाणावत ने मुख्य अतिथि के रूप में बढ़ते क्रिप्टोकरंसी के प्रचलन के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा में बदलाव की संभावना व्यक्त करते हुए क्रिप्टोकरंसी के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रभाव बढऩे की आशंका व्यक्त की। साथ ही इस मुद्रा की मूल प्रकृति एवं चलन के तरीके को समझाया।


लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के 12 शोधार्थियों ने ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी, ब्लॉकोटिंग, कार्बन क्रेडिट, क्रिएटिव अकाउंटिंग, टैक्स चोरी, न्यूरॉन नेटवर्क टेक्नोलॉजी का लेखांकन में प्रयोग आदि विषयों पर शोधपत्र, लेख एवं उद्बोधन दिये। संगोष्ठी का आयोजन काजीरंगा विश्विद्यालय, भारतीय लेखांकन परिषद जोरहाट ब्रांच एवं लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। इसमे काजीरंगा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. वीरा तालुकदार, बिजनेस स्कूल के डीन एवं लेखा परिषद जोरहाट ब्रांच के सचिव प्रो. मानवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सुशांत नंदी एवं विभिन्न फैकल्टी सदस्य, शोधार्थी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
लेखांकन एवं सांख्यिकी विभाग के इस दौरे में 12 शोधार्थी, एक सनद लेखाकार शामिल है जिसका नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीरसिंह भानावत द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विभाग की प्रोजेक्ट फेलो डॉ. समता ऑर्डिया बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड अपने पक्ष में करने में सफल रही। यह दल शोध विनिमय कार्यक्रम के तहत आगामी दिनों में नॉर्थ ईस्ट हिल सेंट्रल यूनिवर्सिटी शिलांग और गुवाहाटी विश्वविद्यालय का भी दौरा करेगा।

Related posts:

उदयपुर में तीन दिवसीय योग महोत्सव 8 मार्च से

LG Electronics hosts grand finale of All India K-Pop Contest 2023

#FinanciallyEverAfter - HDFC Bank Celebrates Valentine’s DayBy Encouraging Couples to Talk About Mon...

वीआईएफटी में मुंशी प्रेमचंद के नाटक ‘बड़े भाई साहब’ के मंचन से क्रिएटिव वीक सम्पन्न

एशियन पेंट्स ने स्टार्ट इंडिया फाउंडेशन के साथ प्रोजेक्ट स्पर्श के जरिए ‘आर्ट’ को बढ़ावा दिया

भँवर हरितराजसिंह मेवाड़ के हाथों हुआ एयरटेल मिनी स्टोर का शुभारंभ 

वेदांता ने की डिमर्जर की घोषणा, पांच नई कंपनियां लिस्टेड होंगी

डॉ. विक्रम शाह “हेल्थकेयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2023” से सम्मानित

Karan Rathore Assumes Role as Chairman of Services Export Promotion Council (SEPC)

Vedantato engage with 100+ startups in sustainable and transformative technologies

Marwadi University Announces Online Admissions and New Hybrid Learning Model for the Year 2020-21

Hindustan Zinc's Zinc Kaushal Program Empowering Rural Futures