लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के शोधछात्र पूर्वोत्तर विश्वविद्यालयों के साथ शोध विनिमय पर

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के 15 सदस्यीय शोधछात्रों के दल का 10 दिवसीय शोध विनिमय प्रोग्राम पूर्वोत्तर राज्यों के विश्वविद्यालयों के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के तहत प्रथम संगोष्ठी काजीरंगा विश्वविद्यालय जोरहाट में 15 एवं 16 जनवरी को आयोजित हुई। संगोष्ठी में लेखांकन एवं सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीरसिंह भाणावत ने मुख्य अतिथि के रूप में बढ़ते क्रिप्टोकरंसी के प्रचलन के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा में बदलाव की संभावना व्यक्त करते हुए क्रिप्टोकरंसी के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रभाव बढऩे की आशंका व्यक्त की। साथ ही इस मुद्रा की मूल प्रकृति एवं चलन के तरीके को समझाया।


लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के 12 शोधार्थियों ने ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी, ब्लॉकोटिंग, कार्बन क्रेडिट, क्रिएटिव अकाउंटिंग, टैक्स चोरी, न्यूरॉन नेटवर्क टेक्नोलॉजी का लेखांकन में प्रयोग आदि विषयों पर शोधपत्र, लेख एवं उद्बोधन दिये। संगोष्ठी का आयोजन काजीरंगा विश्विद्यालय, भारतीय लेखांकन परिषद जोरहाट ब्रांच एवं लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। इसमे काजीरंगा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. वीरा तालुकदार, बिजनेस स्कूल के डीन एवं लेखा परिषद जोरहाट ब्रांच के सचिव प्रो. मानवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सुशांत नंदी एवं विभिन्न फैकल्टी सदस्य, शोधार्थी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
लेखांकन एवं सांख्यिकी विभाग के इस दौरे में 12 शोधार्थी, एक सनद लेखाकार शामिल है जिसका नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीरसिंह भानावत द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विभाग की प्रोजेक्ट फेलो डॉ. समता ऑर्डिया बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड अपने पक्ष में करने में सफल रही। यह दल शोध विनिमय कार्यक्रम के तहत आगामी दिनों में नॉर्थ ईस्ट हिल सेंट्रल यूनिवर्सिटी शिलांग और गुवाहाटी विश्वविद्यालय का भी दौरा करेगा।

Related posts:

ड्यू एरिना के साथ जुड़े 1.5 मिलियन गेमर्स

महाराणा अमरसिंह प्रथम की 465वीं जयन्ती

महिला दुग्ध किसानों ने आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट 2022 में अपनी शक्ति दिखाई

तामीर सोसायटी का 28वां अवार्ड समारोह 16 को

राजस्थान के युवाओं के लिए आईस्टार्ट आइडियाथॉन 6 शहरों में शुरू

Hindustan Zinc Unveils a New Campaign#ZincCity: Uniting Udaipur Through a Vibrant Cultural Tapestry

एक फीडिंग बोतल को तोड़ो, एक जिंदगी को जोड़ो : डॉ देवेंद्र सरीन

मैनकाइंड फार्मा का ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के साथ अनुबंध

योग क्रिया से शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है - डाॅ. कर्नाटक

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया अपनी महती भूमिका निभाए : बाबूलाल खराडी

Hindustan Zinc fights back the Scare of Lumpy Skin Disease through its ‘SAMADHAN’ Project

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत