इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा अलीपुरा के सदर बने मोहम्मद इकबाल शेख

उदयपुर। इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा इस्लामिया रजविया के आगामी 3 वर्षों के चुनाव के लिए रविवार प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रज़ा गार्डन अलीपुरा स्थित रजा लाइब्रेरी में मतदान किया गया व मतगणना दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक की जाकर सायं 5 बजे चुनाव परिणामों की घोषणा की गई।
अंजुमन मीडिया प्रभारी मोहसिन हैदर ने बताया कि सदर, नायब सदर, सेक्रेट्री, जॉइन्ट सेक्रेट्री व केशियर पद के लिए मतदान प्रक्रिया अमल में लाई गई जिसमें 548 मतदाताओं में से 405 मतदाताओं ने मतदान किया।
चुनाव कन्वीनर एडवोकेट अशफाक खान ने बताया कि सदर पद के उम्मीदवार मोहम्मद रईस खान ने 188 वोट हासिल किए और मोहम्मद इकबाल शेख ने 210 वोट हासिल करते हुए 22 वोटों से सदर पद पर जीत हासिल की। नायब सदर पद के उम्मीदवार इसरार अहमद ने 190 वोट हासिल किए और आफताब खान ने 193 वोट हासिल करते हुए 3 वोटों से जीत हासिल की। सेक्रेट्री पद के उम्मीदवार इकरार मोहम्मद शेख ने 180 वोट हासिल किए और मोहम्मद राहिल ने 198 वोट हासिल करते हुए 18 वोटों से जीत हासिल की। जॉइंट सेक्रेट्री पद के उम्मीदवार मोहम्मद रउफ शेख ने 176 वोट हासिल किए और जियाउल खान ने 202 वोट हासिल करते हुए 26 वोटों से जीत हासिल की। कैशियर पद के लिए रिजवान अली शेख ने 171 वोट हासिल किए और फरहद मिर्जा जुग्नू ने 214 वोट हासिल करते हुए सर्वाधिक 43 वोटों से जीत हासिल की। चुनाव परिणाम की घोषणा चुनाव संरक्षक एडवोकेट अमजद खान ने की व धन्यवाद अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी ने ज्ञापित किया।
चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, सेक्रेट्री आबिद खान पठान, चुनाव संरक्षक एडवोकेट अमजद खान, सह कन्वीनर एडवोकेट नवेदुज्जमा, अंजुमन तालीमुल इस्लाम के कार्यकारिणी सदस्य उमर फारूक, अय्युब डायर, गुलाम दस्तगीर, नजर मोहम्मद, सैयद मोहम्मद हसनैन, मोहसिन हैदर व अंजुमन के कार्यालयकर्मी अजहर खान, मोहम्मद अनीस, अब्दुल वहीद, के. आफताब आलम, मोहम्मद साजिद अली व कमर अहमद चुनाव कराने में अपनी सेवाएं दी।

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को कुलगुरु ने मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच गद्दी पर बैठाया

फील्ड क्लब का क्रिकेट कार्निवल 29 से, हर रोज होगी चौकों-छक्कों की बरसात

निःशुल्क पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का शुभारंभ

‘एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय की वर्तमान स्थिति तथा मीडिया और समाज की भूमिका’ पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

स्थानीय लोगों को मिले रोजगार, पर्यावरण रहे सुरक्षित

अपने खेत पर काम करते नजर आए बाबूलाल खराड़ी

Zinc Kaushal Kendra’s Youth Step towards a brighter future with Group Placements in renowned organiz...

करण राठौड़ ने सेवा निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष का पद संभाला

एचडीएफसी बैंक द्वारा उदयपुर में ब्लड स्टोरेज यूनिट का उद्घाटन

इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट स्वावलंबन यात्रा की नारायण सेवा ने की अगवानी

अच्छी वर्षा  एवं स्वास्थ्य कामना हेतु सुंदरकांड पाठ का संगीत मय आयोजन

पिम्स हॉस्पिटल में समय पूर्व जन्मे बच्चों का सफल उपचार