हर्निया पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 150 से अधिक सर्जन्स ने साझा किए अनुभव

उदयपुर। हर्निया रोग पर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ‘ए स्टेप अहेड इन हर्निया सर्जरी’ विषयक नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन शनिवार को हुआ। शांतिराज हॉस्पिटल एवं एडब्ल्यूआर सर्जनस की ओर से आयोजित कॉन्फ्रेंस में देशभर के 150 से अधिक सर्जन्स ने अपने अनुभवों को साझा किया। उद्घाटन आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, आईएमए उदयपुर प्रेसीडेंट डॉ. आनंद गुप्ता, सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. अशोक जैन, पीएमसीएच वाइस चांसलर डॉ. एम.एम. मंगल, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सपन अशोक जैन, फेसिलिटी डायरेक्टर पारस डॉ. एबल जॉर्ज ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कॉन्फ्रेंस का पहला सत्र ‘हर्निया टू एडब्ल्यूआर’ पर हुआ जिसके मुख्य वक्ता डॉ. बी रमन्न थे। दूसरा सत्र ‘इमेजिन फॉर वेंटरल हर्निया’ पर हुआ जिसके मुख्य वक्ता डॉ. कपिल अग्रवाल थे। तीसरा सत्र ‘कॉन्सेप्ट ऑफ कोम्पोनेंट सेपरेशन’ पर हुआ। इसके मुख्य वक्ता डॉ. गणेश शिनोय के थे। चौथा सत्र ‘कॉम्प्लेक्स हर्निया विथ लोस ऑफ डोमिन’ पर हुआ। इसके मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. जिग्नेश गांधी थे। पांचवां सत्र ईटीप कॉन्सेंप्ट एंड एक्सेस टू ईटेप स्पेस पर हुआ। इसके मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. जिग्नेश गांधी थे। छठां सत्र ‘बायोसिंथेटिक मेश ! इज इट वर्थ इट्स मनी’ पर हुआ। इसके मुख्य वक्ता डॉ. अनुपम गोल थे। सातवां सत्र ‘प्रोपेरेटिवे एडजंक्टस बोटॉक्स, पीपीपी’ पर हुआ। इसके मुख्य वक्ता डॉ. अरविंद गनगोरिया थे। आठवां सत्र ‘अम्बिलिकल हर्निया’ पर हुआ। इसके मुख्य वक्ता डॉ. सी. पी. सिंह थे। नवां सत्र ‘टिश्यू  ट्रैक्शन प्रोसीजर’ पर हुआ जिसके मुख्य वक्ता डॉ. जिग्नेश गांधी थे। कांफे्रंस के अंत में डॉ. सपन अशोक जैन एवं टीम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व रजिस्टे्रशन के बाद मास्टर विडियोज, मॉडरेटर, पैनलिस्ट तथा पीजी पोस्टर की प्रस्तुति हुई जिसके निर्णायक डॉ. मुक्ता एस., डॉ. निलेश एम. तथा डॉ. कुमावत थे। कांफे्रंस में असिराज, उदयपुर सर्जिकल सोसायटी एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) का विशेष सहयोग रहा।

Related posts:

Bangur Cement and News18 Launch 'Vote Solid Desh Solid' Campaign, Urging Citizens to Engage in Lok S...

एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लि. का आईपीओ 19 से

कोरोना मात्र 6 संक्रमित, मृत्यु भी मात्र 2

उदयपुर में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को फूड पैकेट वितरित

वीआईएफटी में ‘स्किल सेट स्टूडियो’ का उद्घाटन

श्रद्धा और उल्लास से मनाई हनुमान जयंती

जनजाति कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक

ENLARGED PROSTATE CAN BE THE CAUSE OF URINATION PROBLEMS

न्यूरोलॉजिकल रोग के लिए निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज ने किए श्रीजी प्रभु की राजभोग की झांकी के ...

दुर्लभ बीमारी ‘प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस)’ से पीडि़त रोगी का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल इलाज

उदयपुर में अच्छाई को प्रधानता देने के लिए 29 नवम्बर को होगा सीग्राम्स 100 पाइपर्स प्ले फॉर अ कॉज संग...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *