हर्निया पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 150 से अधिक सर्जन्स ने साझा किए अनुभव

उदयपुर। हर्निया रोग पर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ‘ए स्टेप अहेड इन हर्निया सर्जरी’ विषयक नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन शनिवार को हुआ। शांतिराज हॉस्पिटल एवं एडब्ल्यूआर सर्जनस की ओर से आयोजित कॉन्फ्रेंस में देशभर के 150 से अधिक सर्जन्स ने अपने अनुभवों को साझा किया। उद्घाटन आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, आईएमए उदयपुर प्रेसीडेंट डॉ. आनंद गुप्ता, सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. अशोक जैन, पीएमसीएच वाइस चांसलर डॉ. एम.एम. मंगल, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सपन अशोक जैन, फेसिलिटी डायरेक्टर पारस डॉ. एबल जॉर्ज ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कॉन्फ्रेंस का पहला सत्र ‘हर्निया टू एडब्ल्यूआर’ पर हुआ जिसके मुख्य वक्ता डॉ. बी रमन्न थे। दूसरा सत्र ‘इमेजिन फॉर वेंटरल हर्निया’ पर हुआ जिसके मुख्य वक्ता डॉ. कपिल अग्रवाल थे। तीसरा सत्र ‘कॉन्सेप्ट ऑफ कोम्पोनेंट सेपरेशन’ पर हुआ। इसके मुख्य वक्ता डॉ. गणेश शिनोय के थे। चौथा सत्र ‘कॉम्प्लेक्स हर्निया विथ लोस ऑफ डोमिन’ पर हुआ। इसके मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. जिग्नेश गांधी थे। पांचवां सत्र ईटीप कॉन्सेंप्ट एंड एक्सेस टू ईटेप स्पेस पर हुआ। इसके मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. जिग्नेश गांधी थे। छठां सत्र ‘बायोसिंथेटिक मेश ! इज इट वर्थ इट्स मनी’ पर हुआ। इसके मुख्य वक्ता डॉ. अनुपम गोल थे। सातवां सत्र ‘प्रोपेरेटिवे एडजंक्टस बोटॉक्स, पीपीपी’ पर हुआ। इसके मुख्य वक्ता डॉ. अरविंद गनगोरिया थे। आठवां सत्र ‘अम्बिलिकल हर्निया’ पर हुआ। इसके मुख्य वक्ता डॉ. सी. पी. सिंह थे। नवां सत्र ‘टिश्यू  ट्रैक्शन प्रोसीजर’ पर हुआ जिसके मुख्य वक्ता डॉ. जिग्नेश गांधी थे। कांफे्रंस के अंत में डॉ. सपन अशोक जैन एवं टीम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व रजिस्टे्रशन के बाद मास्टर विडियोज, मॉडरेटर, पैनलिस्ट तथा पीजी पोस्टर की प्रस्तुति हुई जिसके निर्णायक डॉ. मुक्ता एस., डॉ. निलेश एम. तथा डॉ. कुमावत थे। कांफे्रंस में असिराज, उदयपुर सर्जिकल सोसायटी एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) का विशेष सहयोग रहा।

Related posts:

Maharana of Mewar Charitable Foundation to organize 40th Maharana Mewar Foundation Annual Student Aw...
गीतांजली में दुर्लभ ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
बोनान्ज़ा वेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च ने वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन रेटिंग दी
कोटक महिंद्रा बैंक का बड़ा उत्सव धमाका: ख़ुशी का सीज़न की एक और श्रृंखला
रेजीडेंसी और वीआईएफटी के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव सम्पन्न
जल बचत के साथ जल स्तर बढ़ाना जरूरी : जितेन्द्र मेहता
उदयपुर में आईस्टार्ट-आइडियाथॉन का आयोजन 5 को
Innovative term product from ICICI Prudential Life offers life cover to individuals with health cond...
जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् दीवाली अवकाश में शिक्षण शिविर आयोजित
रामभक्ति और आनन्द में झूमा नारायण सेवा संस्थान, प्रशान्त अग्रवाल ने मेवाड़वासियों के लिए की मंगलकामन...
रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रहित
अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण भारत को सशक्त करने के लिए 5,000 करोड़ रुपयों के निवेश का संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *