सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने की रेल मंत्री से मुलाकात, रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी

उदयपुर।  सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने गुरुवार सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सांसद रावत ने रेल मंत्री के साथ मेवाड़-वागड़ में रेल सुविधाओं के विस्तार सहित रेलवे से सम्बन्धित अन्य  समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर चर्चा की। सांसद रावत ने रेलमंत्री को अवगत कराया कि उदयपुर पर्यटन की दृष्टि से विश्व पटल पर विशेष स्थान रखता है, यहाँ वर्ष पर्यन्त लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते है। उदयपुर की देश के दूसरे शहरों से बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए उदयपुर की जनता द्वारा वर्तमान संचालित ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, ट्रेनों को उदयपुर से चलाने एवं अन्य मांगे लगातार की जा रही है।
सांसद रावत ने आमजन  की सुखद, सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा के लिए नई रेलवे लाइनें,कई रेल सेवाओं में बढ़ोतरी, अजमेर तक की सेवाएं उदयपुर तक बढ़ाने, उदयपुर को दक्षिण भारत से वाया अहमदाबाद जोड़ने, उदयपुर  सिटी रेलवे-स्टेशन के जनोपयोगी सुधार, जयसमंद रोड पर बुकिंग सुविधा, सुरखनखेडा स्टेशन सहित क्षेत्र के प्रमुख स्टेशन पर द्रुतगामी ट्रेनों के  ठहराव व रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के परिसर वाले राजकीय स्कूल के पुनर्निर्माण हेतु अनुमति सम्बन्धी मांग रखी। रेल मंत्री ने इन सभी मांगों पर चर्चा करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रेल सुविधाओं के विस्तार का आश्वासन दिया।

इन ट्रेनों के विस्तार  व अन्य सुविधाओं की मांग रखी
– उदयपुर योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन (19609/10) वर्तमान में सप्ताह में तीन दिन चल रही है। इसे देहरादून तक बढ़ाया जाकर प्रतिदिन चलाया जाए।  साथ ही इस ट्रेन के कोच भी बढ़ाने की आवश्यकता है।
–  उदयपुर बांदा टर्मिनस ट्रेन (22902/01) वर्तमान में सप्ताह में तीन दिन चल रही है, जिसे नियमित किया जाए।
– कोटा आसरवा एक्सप्रेस ट्रेन (19821/22) वर्तमान में सप्ताह में दो दिन चल रही है, उसे सप्ताह में बार दिन चलाया जावें।
– अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन (12413) वर्तमान में अजमेर से संचालित है, को उदयपुर तक बढ़ाया जायें।
– अजमेर-चंडीगढ़ गरीब रथ (12983) वर्तमान में अजमेर से संचालित है, को उदयपुर तक बढ़ाया जावें। – उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस ट्रेन (20474/73) को डूंगरपुर तक बढ़ाया जायें, जिससे दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी अंचल के लोगो को दिल्ली तक सीधी रेल कनेक्टिविटी प्राप्त हो सके।
– उदयपुर से अहमदाबाद की ट्रेनों का समय परिवर्तन किया जाए, जिससे अहमदाबाद से गांधीधाम, भुज
बेंगलोर, चैन्नई एवं दक्षिण भारत की अन्य ट्रेनों से समय पर रेल कनेक्टिविटी मिल सके।
– उदयपुर से मुम्बई वाया अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन सुविधा की आवश्यकता है, जिससे कम समय में
मुम्बई की यात्रा हो सके। इससे यात्रियों का समय एवं आर्थिक बचत होगी।
 विद्यार्थियों के लिए उदयपुर से कोटा के लिए सुबह के समय ट्रेन चलाई जाए।
–  जोधपुर में उच्च न्यायालय स्थित होने से उदयपुर से जोधपुर एवं बीकानेर के लिए ट्रेन सेवा प्रारम्भ करने की आवश्यकता है।
–  धार्मिक स्थल नाथद्वारा से मुंबई वाया उदयपुर ट्रेन का संचालन किया जावे। 12. धार्मिक महत्व को देखते हुए उदयपुर से अयोध्या, काशी के लिए ट्रेन वाया रींगस खाटूश्यामजी चलाई जाये।
–  उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रेन का समय परिवर्तन किया जावें, जिससे यात्री भार में वृद्धि हो सके।
–  उदयपुर से मदार, चित्तौड़गढ़ एवं रतलाम के लिए जो सामान्य ट्रेन चल रही है, उसमें वर्तमान में
एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लग रहा है, जिसे साधारण ट्रेन के समान किराया लागू किया जावें।

Related posts:

अरुण मिश्रा हिन्दुस्तान जि़ंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

Hindustan Zinc Creates Awareness On National Girl Child Day

Hindustan Zinc’s innovative solar plant wins CII’s ‘Best Application & Uses of Renewable Energy’ awa...

राजस्थान के लोककलाकारों ने नृत्य को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने में किया संघर्ष : डॉ. भानावत

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा के कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में मरीज के पेट की नस की सफल एंजियोप्लास्टी

हिंदुस्तान जिंक ने चिकित्सा विभाग को इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन की भेंट

Hindustan Zinc’s Zawar Group of Mines Shines at the 48th Mines Safety Week

दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया ने मनाया विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस

नारायण  सेवा संस्थान बड़ी में सीनियर स्टेट आर्टिस्टिक जिमनास्टिक चैम्पियनशिप का समापन

44वां निशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 4 से

RCM’s Rupantaran Yatra receives overwhelming response in Udaipur

महाशिवरात्रि पर सिटी पैलेस में रंगोली कला का जीवन्त प्रदर्शन