उदयपुर। शहर में अशोक नगर मेन रोड पर स्थित अमृतश्री बिल्डिंग में होटल ‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ सोमवार को जीडीबी होटल्स एंड रिसोर्ट प्रा. लि. के उपाध्यक्ष निशांत कुमार, हेड बिजनेस डवलपमेंट नोर्थ सुकान्तो घोष, माई स्पेस श्रीनंदा के प्रोपराइटर महेन्द्र कुमार व्यास तथा चन्द्रेश व्यास ने किया। इस मौके पर वाइस प्रेसीडेंट सेल्स नोर्थ, अरविंद राजदान, सेल्स मेनेजर हितेष नागदेव, पराग व्यास, देव व्यास उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में महेन्द्र कुमार व्यास तथा चन्द्रेश व्यास ने बताया कि होटल श्रीनंदा अब ‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ हो गया है। माई स्पेस जैसी बड़ी व प्रतिष्ठित शृंखला व आकर्षक ब्रांड से जुडऩे के बाद अब इसकी सेवाओं का दायरा विश्व स्तरीय हो गया है। ग्रेट डेस्टिनेशन होटल्स एंड रिसॉट्र्स के तहत माई स्पेस एक आकर्षक होटल ब्रांड है। माई स्पेस शब्द का अर्थ है कि यहां पर आने के बाद मेहमान इस जगह की तमाम सुविधाओं को एक्सपीरियंस करते हुए इसे अपने स्पेस या अपने घर जैसा महसूस करे। यह होटल उन लोगों के लिए सर्वोत्कृष्ट है जो अपने बजट के अनुकूल सर्वोत्कृष्ट होटल की तलाश में हैं। ऐसा होटल जिसमें शानदार सुकूनदायी कमरे हों, पर्याप्त इवेंट स्पेस हो, सेवाओं व सुविधाओं की गुणवत्ता सर्वोत्तम हो और मनभावन हो। ऐसे हर मेहमान की तलाश माई स्पेस पर आकर खत्म होती है।
जीडीबी होटल्स एंड रिसोर्ट प्रा. लि. के उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि ‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ शहर के मध्य में सारी सुविधाओं से युक्त है। होटल के सभी कमरों से शहर का शानदार व्यूह नजर आता है। सभी कमरें एयरकंडीशनर से युक्त बड़े, व्यवस्थित एवं सुकुनदायक हैं। यहां 300, 450, 700 स्क्वायर फीट के के कमरे, 3500 स्क्वयर फीट का बैंक्विड हॉल है जिसमें 100-150 लोगों केे बैठने की व्यवस्था है। यहां बर्थडे पार्टी, रिंग सेरेमनी, शादी की सालगिरह की पार्टी की जा सकती है। यहां पार्किंग की व्यवस्था शानदार है।
पराग व्यास ने बताया कि पोस्ट कोविड परिदृश्य में विश्व की नंबर वन सिटी झीलों की नगरी उदयपुर में सेवाओं का विस्तार करना हमारे लिए गौरव की बात है। हम इस शहर की गर्मजोशी से मेजबानी और अपनेपन की तासीर तथा यहां की समृद्ध परम्पराओं से रोमांचित हैं। हमारा मिशन भारत में हॉस्पिटैलिटी सर्कल का प्रमुख ब्रांड बनना है जो अपनी साख के अनुरूप तेजी से विस्तार करते हुए मेहमानों, कर्मचारियों और निवेशकों की हर अनिवार्य आवश्यकता को पूरा करता हो। हम उन मेहमानों की पहली पसंद हैं जो सही स्थान व सही समय पर एक ऐसे होटलों की तलाश करते हैं जो उनकी सभी आवश्यकताओं की तत्काल व त्वरित पूर्ति करता है।
देव व्यास ने कहा कि इस नए होटल के लिए हम होटल श्री नंदा के साथ साझेदारी करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह राजस्थान के साथ-साथ उदयपुर में हमारा पहला ‘फुटप्रिंट’ है और हम यहां सर्वोत्तम सेवाएं देने के प्रति आश्वस्त व प्रतिबद्ध हैं।
‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ
टाटा और हिन्दुस्तान जिंक के बीच एमओयू
HDFC Bank's impressive financial results
Ministry of Housing and Urban Affairs launches NurturingNeighbourhoods Challenge in India
राजस्थान विद्यापीठ - 85 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया
अग्निवीर भर्ती रैली, देश सेवा का जज्बा लिए दौड़ें अभ्यर्थी
RUNAYA ANNOUNCES JOINT VENTURE WITH MINOVA
दूरबीन विधि से फेंफड़ों में छेद का सफल उपचार
सिम्स में 700 ग्राम वजन की नवजात के दिल की सफल सर्जरी
70 प्रतिशत से अधिक मिर्गी के मामलों में दवाओं से ही सफल उपचार : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ
स्पाइन सर्जरी कर दी मरीज को राहत
ज़ी एंटरटेनमेंट द्वारा 20 अम्बुलैंसेस, 4000 पीपीई किट्स भेंट
Ariel launched new campaign