उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में विश्व गर्ल चाइल्ड दिवस मनाया गया। सीआईडी उप- अधीक्षक चेतना भाटी ने स्कूली लड़कियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ आत्म विश्वास से सम्मानपूर्वक जिंदगी जीने की प्रेरणा दी। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान पुलिस लेडी पेट्रोल टीम की मिनाक्षी के नेतृत्व में आत्मरक्षा के गुर बताये गए। शुरुआत में अतिथियों का स्वागत के बाद बच्चों ने सवाल जबाब किये और एथेलेटिकस् में मेडल विजेता बालग्रुह के बच्चों को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य अर्चना गोवलकर ने किया।