उदयपुर (ह. सं.)। मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल से 13 अखिल भारतीय स्तर एवं 15 प्रादेशिक स्तर पर विभिन्न विधागत कृतियों पर वर्ष 2020 के पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इसमें सलिला संस्था, सलूंबर की अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी द्वारा लिखित ‘अध्यात्म का वह दिन ‘ पुस्तक को एक लाख रुपये, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा। यह पुस्तक इससे पूर्व अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी एक लाख रुपये एवं 100 ग्राम का रजत पदक प्राप्त कर चुकी है। डॉ. भंडारी की बालसाहित्य की कृति ‘उडऩे वाले जूते ‘ शान्ति अग्रवाल पुरस्कार प्रतियोगिता की विजेता घोषित हुई है। यह पुरस्कार 25 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।