बीजेएस का राष्ट्रीय अधिवेशन कल से

100 जिलों की झांकियों पर आधारित विशाल वाटर रैली निकलेगी
उदयपुर।
 झीलों की नगरी उदयपुर में 17-18 दिसंबर को आयोजित हो रहे भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियोंं पूरी हो चुकी है। बीजेएस प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि अधिवेशन में भारत के 100 जिलों में जल संवर्धन का एमओयू, मूल्यवर्धन शिक्षा का स्केल तैयार करना तथा सामाजिक क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर चिंतन-मंथन होगा।
फत्तावत ने बताया कि कार्यक्रम में भारत सरकार के सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडक़री, जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री कपिल पाटील, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, डॉ. अभय फिरोदिया चेयरमेन फोर्स मोटर्स, वल्लभ भंसाली प्रबधंन निदेशक ईनाम सिक्योरिटी, अरूण जैन सीएमडी इंटलेक्ट डिजाईन अरहना लिमिटेड, प्रदीप राठौड़ सेलोवल्र्ड गु्रप मुम्बई, डॉ. चेनराज जैन चांसलर जैन युनिवर्सिटी बैंगलोर, विजय दरड़ा चेयरमैन लोकमत मीडिया, अभय श्रीश्रीमाल अध्यक्ष जीतो एपेक्स, अविनाश मिश्रा सलाहकार नीति आयोग, डॉ. अख्तर बादशाह वाशिंगटन विश्वविद्यालय सहित देशभर के 100 से अधिक उद्योगपति, शिक्षाविद् एवं ब्यूरोकैट्स एवं जनप्रतिनिधि हिस्सा बनेंगे।
प्रदेश महामंत्री अभिषेक संचेती ने बताया कि 17 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे उद्घाटन सत्र के बाद जलसंवर्धन, मूल्यवर्धन शिक्षा के सत्र, शाम को विशाल वाटर रैली तथा रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी। अधिवेशन का मुख्य आकर्षण 17 दिसम्बर को सायं 4.30 बजे ओकेजन गार्डन से डीपीएस स्कूल मैदान तक निकलने वाली विशाल वाटर रैली है। इसमें युथ ब्रिगेड के 51 युवा साथी आगे बुलेट मोटरसाईकिल पर रैली को एस्कोर्ट करेंगे, उसके पीछे पांच घोड़े, दो बग्गियां जिनमें अधिवेशन का लोगो एवं जैन प्रतीक चिन्ह होगा। उनके पीछे छत्तीसगढ़ के 15 जिलों, गुजरात के 3 जिलों, जम्मू कश्मीर के 2 जिलों, कनार्टक के 15 जिलों, महाराष्ट्र के 27 जिलों, मध्यप्रदेश के 6 जिलों, उड़ीसा, पंजाब तथा पाण्डिचेरी के 1-1 जिले, राजस्थान के 14 जिलों, तमिलनाडू के 13 जिलों तथा उत्तरप्रदेश के 2 जिलों की 100 झांकियां अलग-अलग चारपहिया वाहनों पर संचालित होगी।
अधिवेशन के मुख्य संयोजक महेन्द्र तलेसरा ने बताया कि अधिवेशन स्थल 100 फीट रोड स्थित ओकेजन गार्डन में 40 हजार स्क्वायर फीट का विशाल डोम बनाया गया है जिसमें 3200 प्रतिनिधियों के बैठनें की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 50 हजार स्क्वायर फीट का भोजन पाण्डाल तैयार किया गया है। बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए आसपास के दो किलोमीटर के क्षेत्र की होटलों में 900 कमरें आरक्षित किए गए है। सभी प्रतिनिधियों को एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड से लाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

Related posts:

जीवन रतन मार्डन स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

HINDUSTAN ZINC ANNOUNCES RAJASTHAN'S BIGGEST YOUTH FOOTBALL TOURNAMENT

‘जीवन जीने का नया अंदाज’ कार्यक्रम 16 को

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल: तीन मुकाबलों में दिखा रोमांच

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसानों के लिये कृषि सेवा केंद्र का शुभारंभ

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु एमओयू

Ramee Group of Hotels in association with Amangiri Hotels and Resorts inaugurates HOTEL RAMEE ROYAL ...

Mountain Dew Latest Summer Campaign with Hrithik Roshan

नारायण सेवा संस्थान का गुवाहाटी में पहला लिम्ब शिविर 

एलसीआर ढांचे की समीक्षा की घोषणा स्वागत योग्य कदम : बरूआ

अध्यात्म और आधुनिकता को साध कर भविष्य की ओर बढें युवा- अखिलेश मिश्रा

नेपकोन-2022 कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के विशेषज्ञों ने दी नवीनतम जानकारी