नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने पेटीएम को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एकीकृत ऐप बनाया

उदयपुर। उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिये भारत के अग्रणी डिजिटल पारितंत्र ब्राण्ड पेटीएम के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने घोषणा की कि वह एक एकीकृत ऐप भागीदार के तौर पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का हिस्सा है। इस साझेदारी के साथ पेटीएम ने नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के एबीएचए को एकीकृत किया है, जिसके माध्यम से यूजर्स इसके ऐप पर अपना यूनीक एबीएचए नंबर बना सकते हैं। पेटीएम ऐप पर एबीएचए का एकीकरण अपने यूजर्स को डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं देने की कंपनी की पहलों का हिस्सा है। इस साझेदारी के विषय में एनएचए ने सोशल मीडिया पर एक घोषणा भी की है, जिसका लक्ष्य अपना एबीएचए नंबर बनाने में यूजर्स की मदद करना है। एक ट्वीट में एनएचए ने कहा है कि आप अपने पेटीएम ऐप से अपना एबीएचए नंबर बना सकते हैं। अपना पेटीएम ऐप खोलें और एबीएचए को सर्च करें।
एनएचए के साथ साझेदारी करने से, पेटीएम सबसे बड़ा कंज्यूमर प्लेटफॉर्म बन गया है, जो एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों यूजर्स को एबीएचए नंबर बनाने की सुविधा दे रहा है। भारत सरकार का एबीएचए भारतीयों का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड बनाने में जरूरी है। इसके द्वारा वे अपने हेल्थ डेटा तक पहुँच सकते हैं और अपनी सहमति से उसे भागीदार स्वास्थ्यरक्षा प्रदाताओं और अदाकर्ताओं (पेअर्स) के साथ साझा कर सकते हैं। एबीएचए नंबर के माध्यम से यूजर्स अपने पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड्स (पीएचआर) तक पहुँचकर उन्हें लिंक कर सकते हैं और स्वास्थ्य का एक लंबवत इतिहास बना सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स के लिये पेटीएम हेल्थ स्टोरफ्रंट है, जो स्वास्थ्यरक्षा के क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ नामों को एकत्र करके लाता है और जिसके माध्यम से यूजर्स टेलीकंसल्टेशंस बुक कर सकते हैं, दवा की दुकानों से खरीदारी कर सकते हैं, लैब टेस्ट बुक कर सकते हैं, स्वास्थ्य बीमा खरीद सकते हैं, मेडिकल लोन के लिये आवेदन कर सकते हैं, आदि। इसके द्वारा यूजर्स स्वास्थ्यरक्षा से जुड़ी अपनी सभी जरूरतों के लिये पेटीएम ऐप पर भरोसा कर सकते हैं।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कह कि हमें डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड्स तक पहुँचने के लिये लाखों यूजर्स के यूनीक एबीएचए नंबर बनाने में उनकी सहायता के लिये एनएचए के साथ साझेदारी करके गर्व हो रहा है। डिजिटल हेल्थ के लिये हमारी पहलें भारतीयों को स्वास्थ्यरक्षा तक आसान पहुँच देने के लिये भारत सरकार के कदमों के अनुसार हैं। पेटीएम अपने वैक्सीन फाइंडर के माध्यम से सभी के लिये बूस्टर डोज के रजिस्ट्रेशन में सरकारी विनियमों के अनुसार सहायता भी कर रही है। टीका लगवा चुके लोग इसके द्वारा कुछ ही सेकंड्स में इसके ऐप से टीका लगवाने के प्रमाणपत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और यूजर्स ऐप पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिये टीका लगवाने के प्रमाणपत्र भी ले सकते हैं, यदि उन्हें देश के बाहर जाना हो। टीका-सम्बंधी प्रमाणपत्रों के अलावा पेटीएम अपने ऐप के माध्यम से कई स्वास्थ्यरक्षा सेवाओं की पेशकश करती है, जैसे डॉक्टर के साथ ऑनलाइन परामर्श, लैब टेस्ट और स्वास्थ्य तथा कोविड-सम्बंधी बीमा खरीदना।

Related posts:

“Importance of OWN Eggs Pregnancy in the Parenthood Journey through IVF ”

मेडिमिक्स ने कैटरीना कैफ को बनाया ब्राण्ड एम्बेसेडर

हिन्दुस्तान ज़िंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

Micro-loans – Helping poor households and businesses survive and thrive in challenging times

Tata Neu HDFC Bank Credit Card Celebrates Milestone: Over 2 Million Cards Issued

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स ने एक और उपलब्धि हासिल की, एक ही दिन में यूज्ड कारों के 34 नये डिजिटल ...

आरसीएम की रूपांतरण यात्रा 17 को उदयपुर में

Vedanta NandGhar bags the "CSR Shining Star Award"

मिराज ग्रुप द्वारा 1 करोड़ वृक्षारोपण अभियान का संकल्प

हिन्दुस्तान जिंक कार्यबल विविधता के साथ एलजीबीटीक्यूआईए$ कर्मचारियों में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी

रसना की पेटीएम के साथ भागीदारी

Hindustan Zinc Becomes the First Indian Company to Join the International Council on Mining and Meta...