उदयपुर। पारस जे. के. हॉस्पिटल में नर्सेज को डायबिटीज के रोगियों की देखभाल के लिए प्रषिक्षित करने के लिए वर्कषॉप का आयोजन किया गया। वरिष्ठ मधुमेह रोग विषेषज्ञ डॉ. जय चौरडिय़ा ने मधुमेह के रोगियों की देखभाल के साथ, उपचार में क्या सावधानी बरती जाय, टाईप-1 व टाईप-2 के रोगियों, किडनी, ब्रेन हेमरेज, लिवर संबधित रोगियों की देखभाल तथा वर्तमान समय में च ल रहे डायबिटीज के नवीनतम उपचार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोगियों के लापरवाही बरतने से डायबिटीज शरीर के दूसरे अंगों को प्रभावित करती है। वर्कषॉप में उदयपुर व आसपास के क्षेत्रों के 40 से अधिक नर्सेज ने भाग लेकर डायबिटीज के आधुनिक उपचार के बारे में जाना।
डॉ. जय ने बताया कि गंभीर रुप से पीडित मरीजों को डायबिटीज के साथ-साथ दूसरे अंगों व उनसे संबधित रोगों का भी ध्यान रखना पडता है। विषेषकर किडनी के रोगियों को डायबिटीज होने की संभावना ज्यादा रहती है। इस कारण किडनी रोगियों को डायबिटीज के समय ज्यादा ख्याल रखना चाहिये। इस अवसर पर अस्पताल के फेसेलिटी डायरेक्टर विष्वजीत कुमार ने उपस्थित नर्सेज को कोरोना सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया।
![](https://thetimesofudaipur.com/wp-content/uploads/2020/09/paras-194x146.jpg)