राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को

एडीजे शर्मा ने एडीएम सिटी के साथ ली बैठक
उदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशन में आगामी 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी व अधिकारियों के साथ बैठक कर राजीनामें से प्रकरणों के निस्तारणों पर चर्चा की। एडीएम सिटी द्विवेदी ने इस लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण पर जोर दिया और उन्होंने परिवादियों से भी आह्वान किया कि इस कार्यक्रम का पूरा लाभ लें। बैठक में अधिकाधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने एवं निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये गए। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक परिवादियों को राहत मिले। प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि यदि पक्षकार प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाना चाहते है तो जिस न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है उस न्यायालय में जाकर पीठासीन अधिकारी से निवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
बाल विवाह की रोकथाम के प्रयासों पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान एडीजे शर्मा ने जिले में बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में प्रभावी प्रयास करने और शिकायतों के निस्तारण के लिए नियंत्रण कक्ष को सुदृढ करने की बात की । इस पर एडीएम द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए इस दिशा में प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रेरित किया जाए और कहीं भी शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts:

HDFC Bank and Flipkart Wholesale launch industry-first co-branded credit card for Kirana members and...

डॉ. भगवानदास राय प्रेसिडेन्ट चुने गए

तेरापंथ समाज ने मनाया 264 वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस

Dr. Vikram Shah honoured with “Healthcare Personality of the Year 2023” Award by FICCI

मेहता बने डेवलपमेंट काउंसिल फोर पल्प, पेपर एंड अलाइट इंडस्ट्रीज के चेयरमैन

Nexus Celebrationannounces theirsustainable festive campaign

शिल्पग्राम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

" The wealth of knowledge is prime amongst all wealth" There is no better charity than the gift of k...

HDFC Bank signs agreement with Export Import Bank of Korea

साह पॉलीमर्स लि. का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव 30 दिसंबर को खुलेगा

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरणों में

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *