राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को

एडीजे शर्मा ने एडीएम सिटी के साथ ली बैठक
उदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशन में आगामी 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी व अधिकारियों के साथ बैठक कर राजीनामें से प्रकरणों के निस्तारणों पर चर्चा की। एडीएम सिटी द्विवेदी ने इस लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण पर जोर दिया और उन्होंने परिवादियों से भी आह्वान किया कि इस कार्यक्रम का पूरा लाभ लें। बैठक में अधिकाधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने एवं निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये गए। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक परिवादियों को राहत मिले। प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि यदि पक्षकार प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाना चाहते है तो जिस न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है उस न्यायालय में जाकर पीठासीन अधिकारी से निवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
बाल विवाह की रोकथाम के प्रयासों पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान एडीजे शर्मा ने जिले में बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में प्रभावी प्रयास करने और शिकायतों के निस्तारण के लिए नियंत्रण कक्ष को सुदृढ करने की बात की । इस पर एडीएम द्विवेदी ने संबंधित अधिकारियों को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए इस दिशा में प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रेरित किया जाए और कहीं भी शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts:

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में उन्नत टीएमएस न्यूरोस्टिमुलेशन टेक्नोलॉजी लैब का उद्घाटन
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आज से
शीतल संत मोरारी बापू ने किये श्रीजी प्रभु के उत्थापन की झांकी के दर्शन
हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में 51वीं अखिल भारतीय खनन बचाव प्रतियोगिता का आगाज़
नारायण सेवा संस्थान का विशाल शिविर
मुंबई फूड फेस्टिवल में मेवाड़ से मारवाड़ तक की रेसिपी का महत्व बताएंगी डॉ. सिंगी
REGISTRATION OPEN FOR ZINC PRATIBHA ONLINE TALENT HUNT FOR INDIAN CLASSICAL & FOLK INSTRUMENTAL MUSI...
टाटा मोटर्स ने उदयपुर में पांचवें सारथी आराम केंद्र का उद्घाटन किया
एचडीएफसी बैंक ने शुरू किया 'कार-लोन मेला'
रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रहित
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च
पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : टाइटन व स्पार्टन ने दर्ज की जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *