नवी जनरल इंश्योरेंस ने नवी हेल्थ ऐप के द्वारा ‘2 मिनट ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस लॉन्च किया

उदयपुर। नवी जनरल इंश्योरेंस ने ‘2 मिनट’ ऑनलाइन खुदरा स्वास्थ्य बीमा उत्पाद लॉन्च किया है। ग्राहक नवी हेल्थ इंश्योरेंस ऐप के द्वारा तेज और पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया द्वारा सिर्फ 2 मिनट में स्वास्थ्य बीमा उत्पाद खरीद सकते हैं। ऐप पर ही तत्काल पॉलिसी भी जारी हो जाती है। इस उत्पाद के तहत लोगों के लिए व्यक्तिगत या पूरे परिवार के लिए कस्टमाइज किए जा सकने लायक 2 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा उत्पाद जारी किए जाते हैं। हेल्पलाइन द्वारा फोन पर क्लेम प्रक्रिया शुरू की जा सकती है और ज्यादातर कैशलेस क्लेम 20 मिनट के भीतर मंजूर कर दिए जाते हैं. नवी हेल्थ इंश्योरेंस 98 फीसदी के क्लेम सेटलमेंट रेश्यो के साथ इस इंडस्ट्री की अगुआ कंपनियों में से है और देशभर के 400 से ज्यादा स्थानों पर इसके 10 हजार से ज्यादा अस्पतालों का नेटवर्क है. ग्राहक नवी हेल्थ इंश्योरेंस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके स्वाथ्य बीमा में इन पेशेंट हॉस्पिटलाइजेशन, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च, कोविड-19 के तहत अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, डॉमिसिलियरी हॉस्पिटलाइजेशन, 393 डे केयर प्रोसीजर, रोड एम्बुलेंस कवर, वेक्टर बॉर्न डिजीज कवर, ऑप्शनल क्रिटिकल इलनेस कवर, मैटर्निटी और नवजात शिशु कवर शामिल है। ग्राहकचुने हुए सम इश्योर्ड विकल्प की ऊपरी सीमा के तहत साल में कितनी बार भी दावे कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक देशभर के गैर नेटवर्क वाले किसी अस्पताल में उपचार पर रीइम्बर्समेंट भी हासिल कर सकते हैं, जिसमें पूरी तरह से दस्तावेज मुहैया करने पर 4 घंटे के भीतर ही क्लेम सेटलमेंट हो जाता है। इस प्लान के तहत जीवनभर रीन्यूअल कराया जा सकता है और हर रीन्यूअल पर मेडिकल चेकअप कराने की भी जरूरत नहीं पड़ती, जब तक कि ग्राहक किसी रीन्यूअल पर सम इंश्योर्ड बढ़ाने की मांग न करे। हर पॉलिसी में वर्ष में एक बार पूरी लिमिट खत्म हो जाने के बाद बेस सम इश्योर्ड का 100 फीसदी अपने आप बहाल हो जाता है. समूची प्रक्रिया ऑनलाइन होती है क्योंकि इसमें कोई भी एजेंट शामिल नहीं होता। इस उत्पाद में एक ‘एक्स्ट्रा केयर’ कवर भी उपलब्ध होता है। इसमें डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू और अन्य वेक्टर बोर्न डिजीज के लिए अस्पताल में भर्ती पर 20,000 रुपये का अतिरिक्त सम इंश्योर्ड शामिल है और इसके तहत बेस सम इश्योर्ड भी प्रभावित नहीं होता।
नवी जनरल इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ रामचंद्र पंडित ने कहा कि अपने स्वास्थ्य बीमा पेशकश के द्वारा हमारा लक्ष्य लोगों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा का व्यापक सरलीकरण करना है। ऐप के द्वारा मिनटों में पेपरलेस तरीके से पॉलिसी खरीदने से लेकर आसानी से समझने लायक लेकिन व्यापक पॉलिसियों, बिना झंझट वाली निपटान प्रक्रिया तक, नवी हेल्थ का उद्देश्य ग्राहकों की इस धारणा को पूरी तरह से बदल देना है कि स्वास्थ्य बीमा खरीदना और हासिल करना जटिल एवं बोझिल प्रक्रिया है। अब ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी जरूरतों के लिए डिजिटल माध्यमों को तरजीह दे रहे हैं, हमारा मानना है कि हमारे ऑनलाइन स्वास्थ्य बीमा उत्पाद के द्वारा ग्राहकों को पारदर्शी फायदे, तेजी, सरलता और सुविधा हासिल होती है।

Related posts:

टाटा मोटर्स का पॉवर ऑफ़ 6’ एक्सपो आज से

STAR HFL, A RURAL FOCUSED HOUSING FINANCE COMPANY ANNOUNCES Q1 RESULTS. REGISTERS 474% INCREASE

जिंक द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रमों से समुदायों का कायाकल्प

Flipkart Samarth celebrates its 5-year journey milestone through an event dedicated to Empowering In...

Maharaja Whiteline launches Hybridcool Series Air Coolers

धरोहर संस्थान और केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच अनुबंध

भिवाड़ी के कुशाग्र फिजिक्स वाला के ऑनलाइन अध्ययन से बने सीए इंटर टॉपर

Sterling Holiday Resorts Opens Third Resort in Udaipur

प्रॉम्प्ट इनोवेशन को पशुपालन स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज 2.0 अवार्ड

Double swoop for Hindustan Zinc – Chanderiya and Debari units win prestigious ‘Sword of Honour’ from...

कोटक म्यूचुअल फंड ने एसआईपी, एसटीपी और एसडब्ल्यूपी के लिए  स्मार्ट सुविधा की शुरुआत की

Vedanta Chairman Anil Agarwal conferred with Philanthropy Award at the Asian Business Awards 2021