उदयपुर : चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा को सिटी पैलेस में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रातःकाल की शुभ वेला में श्री बायणमाताजी भट्टजी के निवास स्थान से बैण्ड बाजे एवं लवाजमे के साथ सिटी पैलेस में पधारें। जहाँ मेवाड़ की परम्परागत रीति-रिवाज और पूर्ण गरिमा के साथ नवरात्र की घट-स्थापना कर माताजी की पूजा-अर्चना की गई और ब्राह्मणों द्वारा नवरात्र के दुर्गा पाठ आरम्भ किये गये।