नेटफ्लिक्स अब हिंदी में भी उपलब्ध

उदयपुर। दुनिया की अग्रणी स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट सेवा, नेटफ्लिक्स ने हिंदी में अपना यूजऱ इंटरफेस लॉन्च किया। इसके बाद अपनी पसंदीदा भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म्स व सीरीज़ देखने के इच्छुक दर्शक हिंदी में उन्हें डिस्कवर कर सकेंगे। साईन इन से लेकर सर्च रो, कलेक्शन एवं पेमेंट तक नेटफ्लिक्स का संपूर्ण अनुभव मोबाईल, टीवी एवं वेब सहित सभी डिवाईसेस पर हिंदी में उपलब्ध होगा।
नेटफ्लिक्स के यूज़र्स अपने डेस्कटॉप, टीवी या मोबाईल ब्राउजऱ में जाकर ‘मैनेज प्रोफाईल्स’ चुनकर लैंग्वेज़ विकल्प से हिंदी यूजऱ इंटरफेस में जा सकेंगे। नेटफ्लिक्स पर सदस्य हर अकाउंट में अधिकतम पाँच प्रोफाईल सेट कर सकते हैं और हर प्रोफाईल की अपनी अलग लैंग्वेज़ सेटिंग होगी। भारत के बाहर रहने वाले नेटफ्लिक्स सदस्यों को भी अपना यूजऱ इंटरफेस हिंदी में बदलने का विकल्प मिलेगा।
नेटफ्लिक्स इंडिया की वीपी-कंटेंट, मोनिका शेरगिल ने कहा कि नेटफ्लिक्स का बेहतरीन अनुभव प्रदान करना हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना बेहतरीन कंटेंट का निर्माण करना। हमारा मानना है कि यह नया यूजऱ इंटरफेस नेटफ्लिक्स को और ज्यादा एक्सेसिबल बना देगा एवं उन सदस्यों के लिए सुगम होगा, जो हिंदी को प्राथमिकता देते हैं।
नेटफ्लिक्स सभी शैलियों एवं सभी पीढिय़ों के लिए भारतीय फिल्मों व सीरीज़ में काफी निवेश कर रहा है, जिनमें लोकप्रिय हिट्स जैसे सैक्रेड गेम्स, बुलबुल, चोक्ड: पैसा बोलता है एवं माईटी लिटिल भीम शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में 17 आकर्षक स्टोरीज़ की श्रृंखला की घोषणा की, जिनमें लूडो, ए सूटेबल बॉय एवं मिसमैच्ड तथा आगामी फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल शामिल हैं। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी। नेटफ्लिक्स के सदस्य दुनिया के अन्य हिस्सों की स्टोरीज़ जैसे स्ट्रेंजर थिंग्स, एक्सट्रैक्शन, नार्कोस: मैक्सिको, द प्रोटेक्टर, क्लॉस, द विचर, एवं ओल्ड गार्ड हिंदी डब्स या सबटाईटल्स के साथ देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स स्मार्ट डाउनलोड्स, पैरेंटल कंट्रोल्स एवं द टॉप 10 रो जैसी अनेक विशेषताओं के साथ व्यूईंग के अनुभव में सुधार कर रहा है। पिछले साल नेटफ्लिक्स ने भारत में 199रु./माह का मोबाईल प्लान प्रस्तुत किया।

Related posts:

बेनेली ने उदयपुर में लॉन्च की एक्सक्लुसिव डीलरशिप

फ्लिपकार्ट ने सस्टेनेबल वैल्यू चेन को दी मजबूती

HDFC Bank Parivartan signs MoU with IISc Bangalore

JK Tyre revenue up 31%, crossed Rs.12,000 crore in FY22

हिन्दुस्तान जिंक कार्यबल विविधता के साथ एलजीबीटीक्यूआईए$ कर्मचारियों में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी

साइंस ओलंपियाड परीक्षा 15 सितंबर से

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग

उदयपुर होम शेफ़्स चैम्पीयनशिप 2021 का शुभारंभ

एचडीएफसी बैंक ने 'ऑल-इन-वन पीओएस' लॉन्च करके मर्चेंट ऑफरिंग को मजबूत किया

माउंटेन ड्यू ने ऑल-न्यू कैंपेन लॉन्च किया

SBICard and IRCTC launch co-branded contactless credit card on RuPay platform

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और जिंक स्मेल्टर देबारी को ग्रीनको गोल्ड और सिल्वर रेटिंग