उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा द्वारा बुधवार को जूम एप के माध्यम से ‘कैंसर अवेयरनेस’ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा की शुरूआत फोरवे टेस्ट के वाचन से हुई। परिचर्चा में कैंसर केयर क्लिनिक के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज महाजन ने बताया कि सरवाइकल कैंसर से बचने के लिए 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के वेक्सीन लगानी बहुत जरूरी है। इस दौरान डॉ. महाजन ने विभिन्न प्रकार के कैंसर से बचाव की जानकारी दी।
स्वागत करते हुए रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की अध्यक्ष सुषमा कुमावत ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की भविष्य में गांवों में कैंसर अवेयरनेस कैंप लगाने की योजना है। परिचर्चा में सचिव अर्चना व्यास, पूर्व अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया, पूर्व एजी प्रीति सोगानी, उर्मिला जैन, कविता बल्दवा, कविता श्रीवास्तव, योगिनी दक ने भाग लिया। संचालन डॉ. सिद्दीका हुसैना ने किया।
कैंसर अवेयरनेस पर परिचर्चा
