निलोन्स के पौष्टिक जिंजर गार्लिक पेस्ट का नया अभियान

उदयपुर। भारत के सबसे बड़े प्रोसेस्ड फूड ब्रांड निलोन्स ने इंटरनेट पर अपना कैंपेन निलोन्स जिंजर गार्लिक पेस्ट है तो जहॉन है शुरू किया है। इस कैंपेन की परिकल्पना एमएंडसी सात्ची फरवरी ने की है। यह कैंपेन खाने को पोषण एवं स्वाद से भरपूर रखते हुए, अदरक और लहसुन को छीलने और काटने की थकाउ प्रक्रिया को आसान करने पर केंद्रित है।
निलोन्स इंडिया के एमडी दीपक सांघवी ने कहा कि आजकल ज्यादातर उपभोक्ता अपनी डाइट में हेल्दी विकल्प शामिल करने के साथ ही अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने के तरीके ढूंढ रहे हैं। ऐसे समय में, ब्रांड ऐसा उत्पाद लेकर आया है जोकि इन सभी जरूरतों का पूरा कर रहा है। इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य दर्शकों के बीच स्वास्थ्य, सुविधा और इम्यूनिटी के बारे में चर्चा करने को बढ़ावा देना है। कैंपेन में कॉमिक स्ट्रिप्स, अदरक और लहसुन के कॉमिक कैरेक्टर्स के बीच मजेदार बातचीत, फिल्मी डायलॉग, व प्रतियोगिता शामिल की गई हैं। आज के दौर में ज्यादा से ज्यादा लोग स्वतंत्र रूप से रहे हैं और वे ऐसे उत्पादों की तलाश कर रहे हैं जो उनके खाना पकाने के समय को कम करते हों और पौष्टिक होते हों। यही कारण है कि हम अपनी ब्रांड पेशकश निलोन्स जिंजर गार्लिक पेस्ट लेकर आए हैं। यह पेस्ट खाना पकाने को आसान बनाता है और इम्यूनिटी को मजबूत करता है। हमारी अनूठी कोल्ड ग्राइंडिंग प्रोसेस के कारण यह पोषक तत्वों से भरा होता है। कॉमिक स्ट्रिप्स, संवाद करने वाली सामग्री जैसे कि- विभिन्न प्रतियोगिताएं आदि के जरिए हमारा मकसद दर्शकों से जुडऩा और उन्हें बिना किसी परेशानी के खाना पकाने के लिए प्रोत्साहित करना है। छह सप्ताह के निलोन्स के जीजीपी अभियान में रोचक तरीके से दो कॉमिक पात्र जिंजर और गार्लिक की पक्की दोस्ती को दिखाया गया है। वे कैंपेन का महत्व दिखाते हैं और इस कैंपेन को हमारे फॉलोअर्स ने काफी प्यार दिया है।
निलोन्स के डायरेक्टर और सीईओ राजीव अग्रवाल ने कहा कि निलोन्स ने हमेशा उपभोक्ताओं की रसोई में न केवल भौतिक रूप से बल्कि कहानियों और वार्तालापों के माध्यम से भी पहुंचने की कोशिश की है। हमारे अदरक और लहसुन से वे लोग अच्छी तरह परिचित हैं जो खाना बनाते हैं। यहां तक कि हमारे प्रोडक्ट ने पहली बार खाना पकाने वाले लोगों का दिल जीता है। हमारा लक्ष्य इस कैंपेन के साथ मित्रतापूर्ण और अधिक स्वीकार्य होना है और इसके साथ जीएण्डजी पेस्ट के फायदों के बारे में लोगों को परिचित कराना है। विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों सोशल मीडिया इम्प्रेशंस मिलने के अलावा, निलोन्स के जिंजर गार्लिक पेस्ट ने ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑर्डर में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। यह ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं की रसोई में पहुंच रहा है। निलोन्स की कुकिंग पेस्ट रेंज में जिंजर गार्लिक पेस्ट, जिंजर पेस्ट, गार्लिक पेस्ट, वेज करी पेस्ट और नॉन-वेज करी पेस्ट शामिल हैं। निलोन्स के प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज आपके नजदीकी किराना स्टोर्स, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं।

Related posts:

JK Tyre Q1FY25 net profit jumps 33% 

महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने भारत में 50 नए आधुनिक फ्रेंचाइजी स्टोरों का उद्घाटन किया

LEXUS INDIA OPENS VIRTUAL DOME

Hindustan Zinc Wins Big at the CSR Journal Excellence Awards 2021

Motorola launches motorola edge 50

Hindustan Zinc Shines with 6 Awards atRajasthan State’s Prestigious 28thBhamashahAwards

‘आवाज‘ अभियान के तहत सखी महिलाओं को अधिकारों - कर्तव्यों के प्रति किया सजग

Mobil Hosts India’s First Night Street Race in Chennai with ‘Indian Racing Festival 2024’

सिडबी ने अधिकाधिक एमएसएमई इकाइयों की ट्रेड्स पर भागीदारी के लिए स्वावलंबन आपात प्रतिक्रिया निधि की प...

वीरविनोद ग्रंथ में संगृहीत संस्कृत प्रशस्तियों का भावानुवाद

Ariel launched new campaign

बूस्ट के नए टीवीसी में महेंद्रसिंह धोनी के साथ महिला एथलीट युवा लड़कियों को देगी क्रिकेट खेलने की प्...