उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की योजना एडिप के अंतर्गत सोमवार को पंचायत समिति कोटड़ा में जांच चयन एवं उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया । शिविर के मुख्य अतिथि विधायक बाबूलाल खराड़ी, प्रधान मीरा देवी, उप प्रधान सुगना देवी, विकास अधिकारी धनपत सिंह एवं पूर्व प्रधान दशरथ शर्मा थे । शिविर में आये दिव्यांग रोगियों को परामर्श डा. नेहा अग्निहोत्री ने दिया । संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 51 दिव्यांग रोगियों की ओ.पी.डी. हुई । 5 दिव्यांग को ट्राईसाईकिल, 10 को व्हीलचेयर, 8 को केपिपर्स, 10 को बैशाखी दी गई तथा 2 को संस्थान में लाकर ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया । शिविर में अमृतलाल, हरिप्रसाद, लोगर डांगी, मोहन मीणा ने सेवाएं दी।
एडिप शिविर आयोजित
